Mofat Shikshan Yojana Maharashtra: राज्य सरकार द्वारा 5 जुलाई 2024 को मुलींना मोफत शिक्षण योजना की शुरुवात की गयी है, इस योजना के तहत अब महाराष्ट्र राज्य की बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए 100% अनुदान दिया जायेगा जिससे अब राज्य की बालिकाएं मेडिकल, टेक्निकल व इंजीनियरिंग जैसे 800 से अधिक पाठ्यक्रमो मे मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर सकती है।
महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा हाल ही में majhi ladki bahin yojana की शुरुवात की गयी है जिसके तहत राज्य की महिलाओ एवं 21 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओ को प्रति माह 1500 रुपये की राशि दी जा रही है, free education yojana राज्य की गरीब परिवार की बालिकाओ के लिए एक कल्याणकारी योजना के रूप में सामने निकलकर आयी है।
मुलींना मोफत शिक्षण योजना के तहत बालिकाएं प्रथम कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक अपनी पढाई निशुल्क यानि मुफ्त में कर सकती है, इस योजना से पहले OBC, EWS, SEBC वर्ग की बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए 50% अनुदान प्रदान किया जाता था और अब यह अनुदान बढाकर 100% कर दिया या है।
Mulina mofat shikshan yojana पूरी तरह से लागु कर दी गयी है, यदि आप भी इस मुलींना मोफत योजना का लाभ लेना चाहती है और अपनी शिक्षा मुफ्त में प्राप्त करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने free education yojana की पूर्ण जानकारी दी है, जैसे कोनसी बालिकाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा, योजना के लिए आवेदन कैसे करना है, योजना के दस्तावेज, पात्रता आदि।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।
Mulina Mofat Shikshan Yojana विवरण
योजना का नाम | Mulina mofat shikshan yojana |
योजना की शुरुवात | 5 जुलाई 2024 |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
लाभ | बालिकाओ को मिलेगा मुफ्त उच्च शिक्षा लाभ |
लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य की बालिकाएं |
उद्देश्य | राज्य की बालिकाओ को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | mofat shikshan yojana |
Mulina Mofat Shikshan Yojana
मुलींना मोफत शिक्षण योजना की शुरुवात राज्य के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदेजी के नेतृत्व में 5 जुलाई 2024 को की गयी, इस योजना के तहत राज्य की बालिकाओ को अब मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी।
Free education yojana maharashtra एक ऐतिहासिक योजना है जिससे अब राज्य की गरीब परिवार की बालिकाएं अपनी शिक्षा आसानी से बिना रूकावट पूरी कर सकती है, इस योजना का समर्थन पुरे राज्य में किया जा रहा है, परन्तु इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा मापदंड जारी किये गए है।
यदि राज्य की बालिकाएं मोफत शिक्षण योजना का लाभ लेना चाहती है तो उन्हें इन मापदंड में पात्र होना अनिवार्य है तभी वे इस योजना का लाभ ले पायेगी, इस योजना का लाभ राज्य की 2 लाख से अधिक बालिकाओ को प्राप्त होगा।
मुलींना मोफत योजना के तहत बालिकाएं मेडिकल, टेक्निकल व इंजीनियरिंग और 800 से अधिक पाठ्यक्रम की शिक्षा मुफ्त में प्राप्त करेगी, इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी बालिका के परिवार की आय 8 लाख से कम होनी चाहिए तभी वे इसका लाभ ले पायेगी।
मुलींना मोफत शिक्षण योजना के उद्देश्य
राज्य में कई ऐसी परिवार की बालिकाएं है जो गरीबी के कारन से अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाती, पर अब ऐसा नहीं होगा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी free education yojana के माध्यम से अब राज्य की बालिकाओ के लिए प्रथम कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के लिए 100% अनुदान की घोषणा की है जिससे अब राज्य की बालिकाएं मुफ्त में शिक्षा प्राप्त कर पायेगी।
Mulina mofat shikshan yojana का लाभ लेने के लिए लाभार्थी बालिका के परिवार की आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए, इस योजना का लाभ राज्य की अनाथ बालक और बालिकाओ को भी दिया जायेगा।
Mofat shikshan yojana का मुख्य उद्देश्य बालिकाओ को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करना है, व्यावसायिक शिक्षा में राज्य की बालिकाओ का अनुपात केवल 36% तक है, नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार, व्यावसायिक शिक्षा में लड़कियों के अनुपात को बढ़ाने और लड़कियों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने के लिए और महिला सशक्तिकरण के तहत लड़कियों को वित्तीय सहायता की कमी के कारण व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए इसलिए इस योजना की शुरुवात की गयी है।
Mofat Shikshan Yojana के लिए पात्रता
मुलींना मोफत शिक्षण योजना का लाभ लेने के लिए राज्य की बालिकाओ को निम्मलिखित मापदंड में पात्र होना अनिवार्य है तभी वे इस योजना का लाभ ले सकती है।
Free education yojana eligibility criteria:
- मोफत शिक्षण योजना का लाभ केवल राज्य की बालिकाओ और अनाथ बालक, बालिकाओ को मिलेगा।
- बालिका के परिवार की आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- केंद्रीकृत पहुंच प्रक्रिया (Centralized admission process – CAP) द्वारा प्रवेश पाने वाली बालिकाओ को ही योजना का लाभ मिलेगा।
- योजना के तहत लाभ केवल उन लड़कियों को दिया जाएगा जो महाराष्ट्र राज्य की मूल निवासी हैं।
Mulina Mofat Shikshan Yojana के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए
Free education yojana के लिए निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- टीसी
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
Mulina Mofat Shikshan Yojana Online Apply कैसे करें?
मुलींना मोफत शिक्षण योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, जब भी आप स्कुल अथवा कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करते है तो आपको इस योजना लाभ मिल जायेगा।
परन्तु इस बात को ध्यान रखे की 8 लाख से अधिक आय अगर आपके परिवार की है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जब आप प्रवेश प्राप्त करने जाते है तब आपको आय प्रमाण पात्र देना होगा तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
इस योजना की शुरुवात जुलाई 2024 से हो गयी है इस वर्ष के सितंबर माह तक योजना के तहत शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओ के संस्थानों को राशि प्रदान की जाएगी, यदि कोई संस्था अथवा कॉलेज योजना अंतर्गत बालिकाओ को मुफ्त शिक्षा के लिए प्रवेश देने से मना करते है तो उन संस्थाओ का लाइनेंस रद्द किया जाएगा, हाल ही में यह जानकारी भी राज्य सरकार द्वारा सांझा की गयी है।
Mofat shikshan yojana gr pdf Download
मोफत शिक्षण योजना का GR आप डाउनलोड कर सकते है, योजना के GR में योजना की पूरी जानकारी दी है, जीआर डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे उसके बाद आप mofat shikshan yojana gr pdf डाउनलोड कर सकते है।
Mofat Shikshan Yojana Important Links
Mofat shikshan yojana gr pdf | Click here |
आधिकारिक वेबसाइट | update soon |
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Mulina Mofat Shikshan Yojana FAQ
मोफत शिक्षण योजना कब शुरू हुवी?
मुलींना मोफत शिक्षण योजना की शुरुवात 5 जुलाई 2024 को शुरू की गयी, इस योजना की घोषणा राज्य के मंत्रिमंडल के बैठक में जुलाई 2024 को की गयी।
मुलींना मोफत योजना क्या है ?
मुलींना मोफत योजना राज्य सरकार की एक पहल है जिसके तहत अब राज्य की बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए 100% का अनुदान दिया गया है, जिसके तहत बालिकाएं अब मुफ्त में उच्च शिक्षा का लाभ ले सकती है।
मुफ्त शिक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
Free education yojana के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, जब आप अपने शिक्षा संस्थान यानि स्कुल अथवा कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने जाते है तब आपको इस योजना का लाभ मिल जायेगा बस आप इस योजना के लिए पात्र होने चाहिए, योजना के पात्रता मापदंड हमने इस लेख में दिए है जिसे आप पढ़ सकते है।