Ladki Bahin Yojana Form Reject Re-Apply | लाड़की बहिन योजना फॉर्म एडिट करे | ladki bahin yojana form edit online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 99 Average: 4.1]

Ladki Bahin Yojana Form Reject Re-Apply: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2024 से शुरू कर दी गयी है और राज्य की महिलाओ को योजना के तहत 3000 रुपये DBT के माध्यम से वितरण भी किया जा रहा है, परन्तु राज्य की कई ऐसी महिलाये है जिनके ladki bahin yojana form rejected हो गए है, ऐसे में इन महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Majhi ladki bahin yojana के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, महिलाये ऑफलाइन आवेदन नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र, CSC सेंटर, से कर सकती है और यदि फॉर्म में कुछ रूकावट आती है तो आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा उसका हल भी किया जाता है।

माझी लाड़की बहिन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पहले Narishakti Doot App और कुछ समय बाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी की गई थी, जहासे महिलाये ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है, ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही सरल है इस वजह से ज्यादा से ज्यादा आवेदन ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करके ही किये गए है।

परन्तु कुछ महिलाओ के Ladki Bahin Yojana Form Reject हो गए है, और उन्हें एडिट करने का विकल्प भी नहीं दिया गया है, यदि आपका भी आवेदन रिजेक्टेड या डिसअप्प्रूव हुवा है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हम आपको majhi bahin yojana form rejected problem solution बताने जा रहे है जिससे आप लाड़की बहिन योजना फॉर्म एडिट कर सकते है।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana क्या है?

Majhi ladki bahin yojana की शुरुवात महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 28 जून 2024 को रही के अंतरिम बजट के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी के नेतृत्व में शुरू की गयी योजना है जिसके तहत राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाओ को प्रति माह 1500 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है।

माझी लाड़की बहिन योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर बनाकर जीविका के नए अवसर प्रदान करना है, राज्य में कई ऐसी महिलाये है जिनको छोटी मोठी जरूरतों के लिए अपने परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है, ऐसे में महिलाओ को राज्य सरकार वित्तीय मदद प्रदान करेगी जिससे महिलाये अपनी छोटी मोठी जरूरतों को पूरा कर पायेगी।

इसके आलावा एक सर्वे अनुसार राज्य में अनेमिया बीमारी की 50% से ज्यादा शिकार महिलाये ही है, और गरीबी के कारन सही इलाज न मिलने के कारन महिलाओ के स्वास्थ में भी असर पड़ सकता है, mazi ladki bahin yojana के तहत महिलाओ को प्रति माह 1500 रुपये दिए जाते है जिसे महिलाये अपने स्वास्थ पर एवं पोषण के लिए खर्च कर सकती है।

Ladki bahin yojana के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नारीशक्ति दूत एप और योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी की है, और ऑफलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओ को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र, CSC केंद्र में भेट देकर आवेदन कर सकती है।

लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन करने के बाद महिलाओ की majhi ladki bahin yojana yadi जारी की गयी है, इस mazi ladki bahin yojana list में जिन महिलाओ के नाम शामिल है उन्हें योजना के तहत 3000 रुपये की राशि प्राप्त होना शुरू हो चुकी है, यदि आपका नाम उस सूचि में नहीं है तो आपका आवेदन या तो रिजेक्ट हुवा है या डिसअप्प्रूव।

और अगर आपका ladki bahin yojana form reject दिखा रहा है तो आपको इस योजना के तहत तब तक राशि नहीं मिलेगी जबतक आप ladki bahin yojana form edit online करके re-apply नहीं करते।

यदि आप भी majhi ladki bahin yojana form reapply करना चाहते है तो आपको सबसे पहले स्टेटस चेक करना है और किस कारन के वजह से आपका आवेदन रिजेक्ट हुवा है वह चेक करना है और उसके बाद ladki bahin yojana form edit करके re-apply करना है।

Majhi Ladki Bahin Yojana विवरण

योजना का नामMazi Ladki Bahin Yojana
लाभमहिलाओ को प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
आयु सिमा18 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाये
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य की महिलाये
उद्देश्यमहिलाओ को आर्थिक रूप से मदद
और आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटMajhi Ladki Bahini Yojana

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदन कर रही महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदिका की आयु न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार में कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन कर रही महिला के परिवार की कुल आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • आवेदिका के परिवार में कोई सदस्य विधायक/सांसद नहीं होने चाहिए।
  • आवेदिका के परिवार में ट्रेक्टर छोड़कर अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Mukhymantri majhi ladki bahini yojana निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कोड
  • बैंक पासबुक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदन फॉर्म
  • स्व-घोषणा पत्र

Majhi Ladki Bahin Yojana Form Reject Re-Apply

mukhyamantri majhi ladki bahin yojana form edit online करने के लिए आपको सबसे पहले यह पता करना आवश्यक है की आपका आवेदन किस कारन से Rejected (त्रुटि) हुवा है, यह पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले नारीशक्ति दूत ऍप या योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी है और उसमे लॉगिन करना है।

यदि आपने नारीशक्ति दूत एप से आवेदन किया है तो “या पूर्वी केलेले अर्ज” विकल्प पर आपको क्लिक करना है और आपने आवेदन को ओपन करना है, आवेदन ओपन करने के बाद आपको माझी लाड़की बहिन योजना फॉर्म रिजेक्ट क्यों हुवा उसका कारन बताया जायेगा, अब आपको फॉर्म में गलती का सुधार करना है।

और अगर आपने आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन किया है तो वेबसाइट में लॉगिन करके आपको “Application made earlier” विकल्प पर क्लिक करना है और application status में आवेदन रिजेक्ट होने का कारन (त्रुटि) दिखाई जाएगी, अब आपको यही आवेदन को एडिट करना है और आपके आवेदन को पुनः सबमिट करना है।

Ladki bahin yojana form edit online Narishakti Doot App:

  • सबसे पहले आपको नारीशक्ति दूत एप ओपन करना है।
  • एप ओपन करने के बाद आपको “या पूर्वी केलेले अर्ज” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन को ओपन करना है और ladki bahin yojana edit form बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जिस कारण की वजह से आवेदन अस्वीकार हुवा है उसे सुधार करना है, और निचे जाकर “जतन करा” विकल्प पर क्लिक करा बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा यहां आपको एकबार आवेदन को चेक करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर देना है।
  • इस तरह से आप नारीशक्ति दूत एप से माझी लाड़की बहिन योजना फॉर्म एडिट कर सकते है।

Majhi Ladki bahin yojana form edit:

  • आधिकारिक वेबसाइट से Ladki Bahin Yojana Form Reject को reapply करने के लिए आपको वेबसाइट को ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको Application made earlier विकल्प पर क्लीक करना है।
  • अब आपके सामने majhi ladki bahin yojana form ओपन हो जायेगा, यहां आपको एडिट विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आवेदन ओपन हो जाने के बाद आपको आवेदन में सुधार करना है, आवेदन त्रुटि में सुधार करने के बाद आपको आवेदन को सबमिट कर देना है।
  • इस तरह से आप ऑफिसियल वेबसाइट से ladki bahin yojana form edit कर सकते है।

ladki bahin yojana form rejected list

  • लाड़की बहिन योजना रिजेक्टेड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • अब आपको वेबसाइट में लॉगिन करना है और मेनू में “Application Made earlier” विकल्प पर क्लीक करना है।
  • अब आपके सामने ladki bahin yojana form rejected list ओपन हो जाएगी आप इस पेज पर फॉर्म रिजेक्ट होने के कारन जाँच सकते है और आवेदन में सुधार करके आवेदन को पुनः सबमिट कर सकते है।

Majhi ladki bahin yojana form edit online

Mukhymantri majhi ladki bahin yojana Important Links

Majhi ladki bahin yojana online applyClick Here
Majhi ladki bahin yojana Form RejectClick Here
ladki bahin yojana form edit onlineClick Here
Narishakti Doot AppClick Here
Mazi ladki bahin yojana GRClick Here
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Ladki Bahin Yojana Form Reject FAQ

ladki bahin yojana form rejected problem solution

यदि आपका आवेदन रिजेक्टेड दिखा रहा है तो आपको माझी लाड़की बहिन योजना के लिए किये गए आवेदन को एडिट करना होगा और आवेदन में सुधार करना होगा, तभी आपको majhi ladki bahin yojana का लाभ मिलेगा, आवेदन को आप नारीशक्ति दूत एप एवं योजना की आधिकारिक वेबसाइट से एडिट कर सकते है।

ladki bahin yojana form rejected hone par kya kare

अगर आपका माझी लाड़की बहिन योजना फॉर्म रिजेक्टेड हो गया है तो आपको आवेदन को पुनः सबमिट करना होगा, अगर आपने ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया है तो नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र, CSC सेंटर, में जाना है और आवेदन में सुधार करना है, लेकिन अगर आपने ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप नारीशक्ति दूत एप और योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके Ladki Bahin Yojana Form Reject को एडिट करके सुधार करना है और फिरसे सबमिट करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment