IWAI Recruitment 2024 | 20 हजार वेतन प्रति माह! आज ही करे ऑनलाइन आवेदन | IWAI Internship Program

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

IWAI Recruitment 2024: Inland Waterways Authority of India यानि IWAI द्वारा IWAI Internship Program 2024 शुरू किया गया है जिसके तहत Inland Waterways Department में Internship के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है, यह भर्ती सीमित अवधि के लिए होने वाली है।

इस भर्ती के तहत IWAI उमीदवारो को नोएडा, यूपी में स्थित अपने मुख्यालय में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान कर रहा है, और पूरे भारत में स्थित विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय/उप-कार्यालय के लिए इस भर्ती द्वारा उमीदवारो का चुनाव किया जायेगा।

IWAI Recruitment 2024 के चयन प्रक्रिया द्वारा IWAI में चुनाव किये गए उमीदवारो के लिए विशिष्ट क्षेत्र में Internship का अवसर प्रदान करता है, जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की यह भर्ती सीमित अवधि के लिए होने वाली है जिसमे उमीदवार विशेष क्षेत्र समुद्री इंजीनियरिंग, हाइड्रोग्राफी, फेयरवे विकास, नदी सूचना प्रणाली, यातायात और कार्गो हैंडलिंग, टर्मिनल योजना और संचालन, जहाज संचालन, नेविगेशन और जहाज यातायात प्रबंधन प्रणाली, नदी परिभ्रमण और संबंधित मामले, भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग, आदि में काम करने का अवसर उमीदवारो को मिलेगा।

इस IWAI Recruitment 2024 के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है इसके लिए Inland Waterways Authority of India ने अधिसूचना भी जारी की है, जिसमे आवेदन करने की सारी जानकारी विस्तार में दी गयी है।

IWAI Internship Program 2024 में चुनाव किये गए उमीदवारो को 3 से 6 महीने तक Internship करनी है और इंटर्नशिप पूरा करने वाले उमीदवार को IWAI द्वारा प्रमाणपत्र और 20000 रुपये प्रति माह Stipend (वेतन) भी दिया जायेगा।

आज के इस लेख को पूरा पढ़िए इसमें हमने IWAI Recruitment 2024 की पूरी जानकारी विस्तार में दी है और जैसे की IWAI Recruitment आयु सिमा, IWAI Bharti 2024 Qualifications, IWAI Internship Program 2024 के लिए आवेदन कैसे करना है? यह सारी जानकारी इस लेख में दी गयी है।

IWAI Recruitment 2024

IWAI Recruitment 2024 में कुल 25 Interns का चुनाव किया जायेगा, इसके लिए Undergraduate और Post Graduate उमीदवार आवेदन कर सकते है।

इस IWAI Internship Program द्वारा Interns को Inland Waterways Authority of India में नौकरी करने का अवसर प्रदान किया जाएगा, इस भर्ती का उद्देश्य IWAI के विभिन्न क्षेत्रों में “इंटर्न” के रूप में अल्पकालिक अनुभव प्रदान करना है जिसमे चुनाव किये गए उमीदवारो को प्रमाणपत्र और 20 हजार रुपये प्रति माह वेतन भी दिया जायेगा।

IWAI Internship Program की विशेषता यह है की Internship के लिए बहुत ही कम शैक्षणिक पात्रता है सिर्फ 12वी कक्षा पास उम्मीदवार भी इस IWAI Internship Program 2024 के लिए आवेदन कर सकता है।

IWAI Recruitment 2024 के तहत युवा शैक्षणिक प्रतिभा को पारस्परिक कार्यों के लिए IWAI के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिसमे “इंटर्न्स” को IWAI की कार्यप्रणाली के बारे में जानने और समझने का सुनहरा अवसर मिलेगा, और इसके साथ अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन के विकास की समग्र प्रक्रिया को समझने का अवसर मिलेगा।

IWAI Recruitment Highlights

भर्ती का नामIWAI Recruitment
पोस्ट का नामInternship
केटेगरीसरकारी नौकरी
कितने रिक्तियों के लिए25 Interns
रोज़गार की जगहपूरे भारत में
वेतन20,000/- प्रति माह वेतन
आयु सिमा18 से अधिक
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

IWAI Recruitment 2024 Qualifications

IWAI Recruitment 2024 के लिए योग्यता में आयु सिमा, IWAI Recruitment शैक्षणिक योग्यता, इंटर्नशिप का अवधि शामिल है, IWAI Internship Program में जुड़ने के लिए उम्मीदवारों को निचे बताये गए योग्यता ने पात्र होना अनिवार्य है तभी उनका चयन IWAI Recruitment में किया जायेगा।

IWAI Internship Program 2024 का आयोजन कुल 25 interns के भर्ती के लिए किया गया है।

IWAI Recruitment 2024 Educational Qualification

IWAI Recruitment शैक्षणिक योग्यता निम्मलिखित:

  • इस IWAI Recruitment 2024 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों संस्थानों से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूरा करने वाले उम्मीदवार इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • IWAI Internship Program के लिए इच्छुक उमीदवार 12वी कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और 12वी कक्षा में कम से कम 75% अंक होना अनिवार्य है।
  • Post Graduation उमीदवार स्नातक डिग्री में 60% अंक प्राप्त होने चाहिए तभी वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
  • IWAI Internship Program में रिसर्च स्कॉलर्स के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।

IWAI Internship Program 2024 Details

IWAI Internship Program में कुल 25 पात्र उम्मीदवारों का चुनाव किया जायेगा जिसमे Undergraduate 10 पद और Post Graduate/ Research Scholar 15 पद के लिए चुनाव किया जायेगा।

IWAI Internship Program में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवार को वेतन दिया जायेगा।

योग्यतावेतन
Undergraduate Rs. 10,000
Post GraduateRs. 20,000
Research ScholarRs. 20,000

IWAI Recruitment 2024 चुनाव किये गए इंटर्न्स क्षेत्रवार प्रस्तावित तैनाती का विवरण इस प्रकार है:

Sr NoIWAI, Head Office/ Regional Offices/ Sub OfficesNo. of PG Interns proposed to deployedNo. of UG Interns proposed to deployed
1Head Office, NOIDA84
2Kolkata, RO32
3Kochi, RO11
4Patna, RO21
5Guwahati, RO1
6Goa, Sub Office1
7Bhubaneshwar, RO/ Vijayawada, Sub Office1
Total1510

IWAI Recruitment 2024 Apply (Application Form)

IWAI Recruitment 2024 के लिए इच्छुक उमीदवारो को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है आवेदन करने के लिए अधिसूचना में एक पता दिया गया है जिसपर उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र के माध्यम से भेजना होगा।

इसके लिए सबसे पहले IWAI Recruitment 2024 Application Form निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर लेना है, या फिर आप यहाँ क्लिक करके भी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको IWAI Recruitment Application Form का प्रिंटआउट निकल लेना है और पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी है और लिफाफे में पैक करके आपको निचे दिए गए पते पर भेजना है।

आवेदन पत्र के माध्यम से इस पते पर भेजे: The Secretary, Inland Waterways Authority of India, A-13, Sector-1, Noida-201301.

आवेदन पत्र भेजने से पहले उम्मीदवार एक बार IWAI Recruitment 2024 Notification यानि अधिसूचना को जरूर पढ़ लेना है।

IWAI Recruitment 2024 Procedure

IWAI Recruitment Important Links

आधिकारिक वेबसाइटiwai.nic.in
विज्ञापन (अधिसूचना)यहाँ से देखे!
मुख्य पेजयहाँ से देखे

IWAI Recruitment 2024 FAQ

IWAI Internship Program कितने समय का होगा?

IWAI Internship Program में चयनित उमीदवार 3 माह से 6 माह की अवधि तक internship कर सकते है।

IWAI Internship Program 2024 के लिए आवेदन कोनसे पते पर भेजे?

IWAI Internship Program 2024 के लिए आवेदन इस पते पर भेजे – The Secretary, Inland Waterways Authority of India, A-13, Sector-1, Noida-201301.

Who is eligible for the IWAI Internship Program 2024?

IWAI इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए १२वी कक्षा उत्तीर्ण, ग्रेजुएट, और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा वाले उम्मीदवार लिए आवेदन कर सकेंगे।

नोट: आवेदक को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर इस IWAI Internship Program 2024 की अधिक जानकारी प्राप्त कर लीजिये और अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़े उसके बाद ही आवेदन करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment