Ladki Bahin Yojana 10 And 11 Installment: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 2 मई से माझी लाडकी बहिन योजना का 10 हफ्ता वितरण शुरू कर दिया गया है और अब जल्द ही मई माह में योजना की 11वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, जानकारी के अनुसार महिलाओ को 10 हफ्ता ladki bahin yojana 11 hafta वितरण एकसाथ किया जा सकता है।
महिला व बाल विकास विभाग अक्षय तृतीया के अवसर पर योजना की 10वीं क़िस्त का वितरण करने वाली थी, परन्तु बैंक बंद होने के कारण क़िस्त का वितरण नहीं किया जा सका, इसलिए राज्य सरकार द्वारा 2 मई से 7 मई तक दो चरणों में दसवीं क़िस्त के वितरण की घोषणा की गई और क़िस्त वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई।
लेकिन कई ऐसी महिलाए है जिन्हे अबतक योजना की 10वीं क़िस्त नहीं मिली है, एवं मई माह भी शुरू हो चूका है और अब इस माह की 11वीं क़िस्त का वितरण भी सरकार को करना पड़ेगा, इसलिए महाराष्ट्र सरकार ladki bahin yojana 10 and 11 installment का वितरण एकसाथ कर सकती है जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे, और जिन महिलाओ को पहले ही दसवीं क़िस्त मिली है उन्हें केवल ग्यारवी क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।
लेकिन लाडकी बहिन योजना के आंतरिक लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओ का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है, यदि महिला का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है तो वे बैंक में केवायसी फॉर्म द्वारा या https://npci.org.in/ पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक करके डीबीटी विकल्प सक्रिय कर सकती है।
अगर आपको योजना के तहत मई और अप्रैल की किस्ते नहीं मिली है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने majhi ladki bahin yojana 10 and 11 installment की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है और ladki bahin yojana 11 hafta कब मिलेगा यह भी बताया है।
लाडकी बहिन योजना 10 और 11 हफ्ता विवरण
योजना का नाम | Majhi Ladki Bahin Yojana |
लाभ | राज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
योजना की शुरुवात | महाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024 |
लाभार्थी | राज्य की महिलाये |
आयु सिमा | न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष |
उद्देश्य | महिला सशक्तिकरण और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना |
मिलने वाली धनराशि | 1500 रुपये प्रति महीने |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Ladki Bahin Yojana |
Ladki Bahin Yojana 10 And 11 Installment
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा संचालित majhi ladki bahin yojana के आंतरिक महिलाओ को प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, इस योजना के तहत लाभार्थियों को अबतक योजना की दस किस्ते वितरित की गई है जिसमे महिलाओ को 15000 रूपए डीबीटी के तहत बैंक खाते में जमा किए गए है।
परन्तु कई महिलाओ को अप्रैल का १०वा हफ्ता नहीं मिला है, लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योकि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही ladki bahin yojana 10 and 11 installment का वितरण किया जाएगा, जिसमे १०वीं क़िस्त से वंचित महिलाओ को ११वीं क़िस्त एक साथ दिया जाएगा।
इसके अलावा जो महिलाए mazi ladki bahin yojana के साथ साथ नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही है उन महिलाओ को केवल अब 500 रूपए प्रति महीना दिया जाएगा, क्योकि महिलाए महासम्मान निधि के आंतरिक 1000 रूपए प्रति माह का लाभ ले रही है।
Majhi ladki bahin yojana 10 and 11 installment के तहत 2 मई से 10 मई तक दो चरणों में अप्रैल की दसवीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, और उसके बाद 15 मई से 25 मई के दौरान दो चरणों में मई माह की ११वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा।
लाडकी बहिन योजना 10 और 11 हफ्ता के लिए पात्रता
यदि महिलाओ को अप्रैल की क़िस्त नहीं मिली है तो उन्हें योजना की पात्रता को एक बार चेक करना होगा यदि महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती है तो उन्हें ladki bahin yojana 10 and 11 installment का लाभ नहीं मिलेगा।
लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता मापदंड:
- महिला का आवेदन योजना की वेबसाइट में APPROVED होना चाहिए।
- योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र की स्थायी निवासियों को मिलेगा।
- महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- लाभार्थी का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाए ladki bahin yojana 10 and 11 installment के लिए पात्र होंगी।
Ladki Bahin Yojana 11th Installment
हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 3960 करोड़ रूपए का निधि महिला व बाल विकास विभाग को mazi ladki bahin yojana 10 hafta वितरण के लिए जारी किया गया है, जिसमे राज्य की 2 करोड़ 41 लाख विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओ को 1500 रूपए का हस्तांतरण सीधे बैंक खाते में किया गया है।
अप्रैल की दसवीं क़िस्त मई महीने में वितरित करने के बाद अब राज्य सरकार मई माह की क़िस्त वितरण की तैयारियां कर रही है, ladki bahin yojana 11 hafta date के तहत 15 मई से 24 मई के दौरान महिलाओ को योजना की ग्यारवीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा।
इसके अलावा जिन महिलाओ को योजना की दसवीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें majhi ladki bahin yojana 10 and 11 installment एकसाथ दी जाएगी।
मई माह की 11वीं क़िस्त में मिलेंगे 3000 रूपए
महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा अप्रैल महीने की क़िस्त का वितरण करने के बाद लाभार्थियों को दसवीं क़िस्त के 1500 रूपए बैंक खाते में जमा किए गए है, परन्तु जानकारी के अनुसार कई महिलाओ को दसवीं क़िस्त नहीं मिली है।
और यदि आपको भी योजना की १०वीं क़िस्त नहीं मिली है तो घबराए नहीं, आपको दसवीं क़िस्त 10 मई तक मिल जाएगी, अगर 10 मई के बाद भी आपको अप्रैल माह की क़िस्त नहीं मिलती है तो आपको majhi ladki bahin yojana 10 and 11 installment एकसाथ दी जा सकती है, जिसमे लाभार्थियों को मई माह की 11वीं क़िस्त में मिलेंगे 3000 रूपए।
अप्रैल का 10 हफ्ता नहीं मिला जल्दी करो ये काम
राज्य सरकार द्वारा 2 मई से ही योजना की दसवीं क़िस्त का वितरण किया जा रहा है, अगर आपको अभीतक 10वीं क़िस्त नहीं मिली है तो सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की स्थिति चेक करे, क्योकि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पांच लाख अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए है, यदि आपका फॉर्म वेबसाइट में Approved है तो इसके बाद डीबीटी स्टेटस चेक करे।
क्योकि यदि डीबीटी सक्रीय नहीं रहा तो बैंक खाते में राशि जमा नहीं की जाएगी, यह दोनों चीजे करने के बाद महिलाओ को वेबसाइट से Grievance Form द्वारा शिकायत करनी है, या फिर हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क करके एक शिकायत दर्ज़ करें।
शिकायत दर्ज करने के बाद आपके आवेदन को जांचा जाएगा, और यदि सबकुछ सही रहा तो आपको मई माह में ladki bahin yojana 10 and 11 installment दी जाएगी, लेकिन अगर महिला का आवेदन REJECTED है तो उन्हें अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Majhi Ladki Bahin Yojana 10th And 11th Installment FAQ
लाडकी बहिन योजना 10 और 11 हफ्ता में कितने रूपए मिलेंगे
Ladki bahin yojana 10 and 11 installment में महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे।
Ladki bahin yojana 11th installment date
Ladki bahin yojana 11th installment date के तहत 15 मई से 25 मई के दौरान लाभार्थियों को मई माह की ग्यारवीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।