Ladki Bahin Yojana 11 Installment: 11 हफ्ता तारिक फिक्स, इस दिन मिलेगी मई क़िस्त | Ladki Bahin Yojana 11 Installment Date

Ladki Bahin Yojana 11 Installment: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी द्वारा लाडकी बहिन योजना की 11वीं क़िस्त वितरण करने के लिए महिला व बाल विकास विभाग को सख्त आदेश जारी किए है, जिसके अनुसार हाल ही में मई माह के 11 हफ्ता के लिए पात्र लाभार्थी महिलाओ की सूचि जारी की गई है।

इस लाभार्थी सूचि में 2 करोड़ 41 लाख विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला का नाम शामिल है और उन्हें majhi ladki bahin yojana 11 installment date के तहत मई महीने में ग्यारवीं क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।

इसके अलावा जो महिलाए नमो शेतकरी योजना के आंतरिक प्रति माह 1000 रूपए की आर्थिक मदद प्राप्त कर रही है, उन्हें अब ladki bahin yojana के तहत केवल 500 रूपए प्रति माह दिया जाएगा और इसकी शुरुवात अप्रैल महीने की 10वीं क़िस्त से शुरू हो गई है, और जिन महिलाओ को अप्रैल की क़िस्त नहीं मिली है उन्हें ग्यारवीं क़िस्त में 3000 रूपए दिए जा सकते है।

अगर आप भी मई माह की 11 हफ्ता कब मिलेगा जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने mazi ladki bahin yojana 11 installment date की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, एवं ladki bahin yojana 11 installment कब मिलेगा यह भी बताया है।

लाडकी बहिन योजना 11 हफ्ता विवरण

योजना का नामMukhyamamantri Majhi Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीपूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
अगली क़िस्तअप्रैल माह (10वीं क़िस्त)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana 11 Installment

महाराष्ट्र सरकार द्वारा मई के पहले सप्ताह में योजना की १०वीं क़िस्त का वितरण कर दिया है, जिसमे 2 करोड़ 41 लाख से अधिक पात्र महिलाओ के बैंक खाते में majhi ladki bahin yojana का 10 हफ्ता डीबीटी के माध्यम से जमा किया जा चूका है, और अब महिला व बाल विकास विभाग मई माह के 11 हफ्ता वितरण की तैयारियां कर रही है।

जानकारी के अनुसार 11वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी यादी (list) जारी कर दी गई है जिसे महिलाए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकती है, लिस्ट में शामिल महिलाओ को मई की क़िस्त में 1500 रूपए से लाभान्वित किया जाएगा और यदि महिला को अप्रैल की क़िस्त नहीं मिली है तो उन्हें 10वीं एवं ladki bahin yojana 11 installment क़िस्त का वितरण एकसाथ किया जा सकता है।

लेकिन अप्रैल की क़िस्त न मिलने का कारन जानना महिलाओ को आवश्यक होगा क्योकि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है, इसलिए यदि आपका आवेदन ख़ारिज किया गया है तो आपको अप्रैल और मई माह की क़िस्त नहीं मिलेगी, महिलाए लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की स्तिति चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना 11वा हफ्ता के लिए पात्रता

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के तहत योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओ को पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, यदि महिला पात्रता को पूरा नहीं करती तो उनके आवेदन ख़ारिज किए जाएंगे और उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महिला का आवेदन योजना की वेबसाइट में approved होना चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 11 Installment Date

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के आंतरिक महाराष्ट्र की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिला को आर्थिक रूप से स्वतंत्रता प्रदान करने, परिवार में स्थिति मजबूत करने, एवं पोषण में सुधार करने के उद्देश्य से प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है।

योजना के आंतरिक अबतक 10 किस्तों का वितरण महिला व बाल विकास विभाग द्वारा सफलता पूर्वक किया गया है, और अब राज्य सरकार मई माह की 11वीं क़िस्त का वितरण करने जा रही है, मई माह की क़िस्त के लिए राज्य की 2 करोड़ 41 लाख महिलाए पात्र होंगी जिनकी लाभार्थी सूचि पहले ही जारी कर दी गई है।

हालांकि इसकी पुष्टि राज्य सरकार द्वारा नहीं की गई है लेकिन संभवतः Ladki bahin yojana 11 installment date के तहत 15 मई से 25 मई के दौरान दो चरणों में योजना की 11वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।

इन महिलाओ को नहीं मिलेगी मई की 11वीं क़िस्त

मार्च माह के क़िस्त वितरण के बाद राज्य सरकार द्वारा सभी महिलाओ के आवेदन की जाँच की गई थी, जिसमे महिला के परिवार की वार्षिक आय, परिवार में चार पहिया वाहन है या नहीं, महिला की आयु आदि जांचा गया।

जांच में कई महिलाए ऐसी थी जिन्होंने गलत दस्तावेज एवं जानकरी देकर आवेदन किया था, और कई महिलाए अपात्र होते हुवे भी mazi ladki bahin yojana का लाभ ले रही थी, इसलिए महिला व बाल विकास विभाग द्वारा अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है।

अप्रैल का 10वा हफ्ता यदि आपको नहीं मिला है तो आपका आवेदन भी ख़ारिज किया गया होगा, इसलिए आप योजना की आधिकारिक पोर्टल से आवेदन स्थिति को चेक कर सकती है, मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पांच लाख महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है और अब इन अपात्र महिलाओ को Ladki Bahin Yojana 11 Installment का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana 11 Installment List

  • सबसे पहले आपको शहर की नगर निगम की वेबसाइट को ओपन करना है।
  • अब आपको menu में Schemes पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको लाडकी बहिन योजना लाभार्थी यादी पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना गांव, ब्लाक, वार्ड का चयन करना है और download पर क्लीक करे।
  • इसके बाद लाभार्थी सूचि पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा, यहां से महिलाए अपना नाम चेक कर सकती है।

अप्रैल और मई की क़िस्त मिलेंगे 3000 रूपए

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओ को अप्रैल महीने की क़िस्त का वितरण किया गया है, जिसमे 2 करोड़ 41 लाख महिलाओ को दसवीं क़िस्त के 1500 रूपए महिलाओ के बैंक खाते में जमा किए जा चुके है, लेकिन कई महिलाए ऐसी है जिन्हे अबतक योजना दसवीं क़िस्त नहीं मिली है।

अप्रैल माह की क़िस्त से वंचित महिलाओ को मई माह की क़िस्त में 10वीं और 11वीं क़िस्त का वितरण एकसाथ किया जा सकता है, जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे, परन्तु इसके लिए महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Majhi Ladki Bahin Yojana 11 Installment FAQ

लाडकी बहिन योजना 11वीं क़िस्त कब मिलेगी

महिलाओ को 24 मई से Ladki bahin yojana 11 installment वितरित की जा सकती है।

माझी लाडकी बहिन योजना 11वा हफ्ता में कितने रूपए मिलेंगे

लाडकी बहिन योजना 11वा हफ्ता में लाभार्थियों को 1500 रूपए मिलेंगे, और अप्रैल माह की क़िस्त से वंचित महिलाओ को 3000 रूपए, इसके साथ ही नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही महिलाओ को 500 रूपए दिए जाएंगे।

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 12 Average: 4.3]

Leave a Comment