Ladki Bahin Yojana 11th And 12th Installment: महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत मई और जून महीने की 11वीं एवं 12वीं क़िस्त का वितरण एकसाथ करने की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार महिलाओ को अब majhi ladki bahin yojana 11th installment update में 11वीं एवं 12वीं क़िस्त का वितरण आज से दो चरणों में किया जाएगा जिसमे महिला को 3000 रूपए मिलेंगे।
MMLBY के अंतर्गत महिलाओ को अबतक योजना की दस किस्तों का वितरण किया गया है और अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा जून महीने में मई और जून की दो किस्तों का वितरण एकसाथ किया जा रहा है, साथ ही अप्रैल माह की क़िस्त से वंचित महिलाओ को भी इसमें लाभ दिया जाएगा।
लाडकी बहिन योजना मई 11वीं क़िस्त वितरण के लिए महिला व बाल विकास विभाग को 3370 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया गया है, और योजना के आंतरिक ग्यारवीं एवं बारवीं क़िस्त में 2 करोड़ 41 लाख महिलाओ को लाभान्वित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार mazi ladki bahin yojana 11th and 12th installment 30 जून से पहले ही दो चरणों में लाभार्थियों के बैंक खाते में वितरित की जाएगी, परन्तु इसका लाभ लेने के लिए महिला का आवेदन एप्रूव्ड होना चाहिए और बैंक डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
लाडकी बहिन योजना 11वीं एवं 12वीं क़िस्त विवरण
योजना का नाम | Majhi Ladki Bahin Yojana |
---|---|
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
राज्य | महाराष्ट्र |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं |
उद्देश्य | राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना |
लाभ | प्रति माह वित्तीय सहायता |
आर्थिक सहायता राशि | ₹1500 प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
योजना प्रारंभ होने की तिथि | 1 जुलै 2024 |
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट | ladkibahin.maharashtra.gov.in |
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टल | NariDoot App |
योजना की अगली क़िस्त | 11वीं क़िस्त (मई हफ्ता) |
Ladki Bahin Yojana 11th And 12th Installment
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत 11वीं एवं 12वीं क़िस्त का वितरण करने की आधिकारिक घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार जी द्वारा की गई है, हाल ही में एक सभा के दौरान उन्होंने यह जानकारी साँझा की है।
योजना की 11वीं और 12वीं क़िस्त के लिए विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाए पात्र होंगी, सभी लाभार्थियों को दो चरण में किस्तों का वितरण किया जाएगा, पहले चरण में मई की 11वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा।
पहले चरण की शुरुवात आज से दो दिन के भीतर की जाएगी, महिलाओ को पहला चरण वटपौर्णिमा से पहले ही किया जाएगा, ताकि वे त्यौहार की खरीदारी कर सके, और 28 जून को MMLBY को एक वर्ष पूरा होने के अवसर में दूसरे चरण की शुरुवात की जा सकती है।
इस तरह से लाभार्थी महिलाओ को ladki bahin yojana 11th and 12th installment का वितरण किया जाएगा, यदि महिला को अभीतक किस्ते नहीं मिली है तो वे हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क करके 11वीं और 12वीं क़िस्त की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकती है।
लाडकी बहिन योजना 11वीं एवं 12वीं क़िस्त के लिए पात्रता
महाराष्ट्र सरकार द्वारा mazi ladki bahin yojana 11th and 12th installment एकसाथ वितरित की जाएगी, परन्तु इसका लाभ केवल पात्र महिलाओ को दिया जाएगा, यदि महिलाए MMLBY पात्रता को पूरा नहीं करती है तो उनका आवेदन ख़ारिज हो जाएगा, और महिला को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- महिला का आवेदन योजना की लाडकी बहिन योजना वेबसाइट में एप्रूव्ड होना चाहिए।
- लाभार्थी महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- लाभार्थी महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Majhi Ladki Bahin Yojana 11th Installment Update
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार द्वारा हाल ही में majhi ladki bahin yojana 11th installment update जारी किया है, जिसमे उन्होंने, लाडकी बहिन लोन योजना, पांच लाख अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज करने की एवं 11वीं क़िस्त के लिए 3370 करोड़ रूपए का निधि जारी करने की जानकारी साँझा की है।
महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त और रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के लिए सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत 40 हजार रूपए का लोन दिया जाएगा, महिलाए इस लोन राशि द्वारा नया व्यापार शुरू कर सकती है, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त होगा।
साथ ही अब जो महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती उनके आवेदन ख़ारिज यानी Rejected किए गए है, और अब अपात्र महिलाओ को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा, इसके अलावा योजना की 11वीं क़िस्त वितरण के लिए राज्य सरकार द्वारा 3370 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया गया है।
Ladki Bahin Yojana 11th And 12th Installment Status
अगर महिलाओ को अभीतक मई और जून की क़िस्त नहीं मिली है तो वे majhi ladki bahin yojana 11th and 12th installment वितरण करने के बाद महिलाए भुगतान स्थिति एवं योजना के पोर्टल से आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
- योजना की 11वीं और 12वीं क़िस्त स्थिति चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे।
- MMLBY वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद menu में application made earlier पर क्लिक करे।
- यहां से लाभार्थी महिलाए आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
- मई और जून हफ्ता का लाभ लेने के लिए महिला का आवेदन एप्रूव्ड होना चाहिए।
- क़िस्त की स्थिति चेक करने के लिए Actions में रूपए पर क्लीक करे।
- अब नया पेज ओपन होगा यहां से लाभार्थी महिलाए 11वीं और 12वीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।
लाडकी बहिन योजना 11वीं एवं 12वीं क़िस्त में मिलेंगे 3000 रूपए
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के आंतरिक महिलाओ को प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, लेकिन राज्य के वित्तीय बजट के कारण अप्रैल की क़िस्त मई में वितरित की गई है और मई की क़िस्त जून में वितरित किया जाएगी।
लेकिन जून महीने में महिलाओ को योजना की दो किस्तों का वितरण किया जाएगा, जिसमे मई की 11वीं क़िस्त एवं जून की 12वीं क़िस्त शामिल है, यह दो किस्ते लाभार्थियों को दो चरणों में वितरित की जाएगी, जिसका पहला चरण आज से दो या तीन दिन के भीतर शुरू किया जाएगा।
योजना के आंतरिक ladki bahin yojana 11th and 12th installment के लिए 2 करोड़ 41 लाख महिलाए पात्र होंगी जिन्हे एकसाथ दो किस्तों की राशि 3000 रूपए मिलेगी, लेकिन जिन महिलाओ को 10वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें तीन किस्तों के 4500 रूपए दिए जाएंगे।
Mazi Ladki Bahin Yojana 11th And 12th Installment FAQ
लाडकी बहिन योजना 11वीं और 12वीं क़िस्त लाभार्थी सूचि
लाभार्थी महिलाए majhi ladki bahin yojana 11th and 12th installment लाभार्थी सूचि को नगर निगम की वेबसाइट, योजना की वेबसाइट, या नारीशक्ति दूत एप से ऑनलाइन चेक कर सकती है, एवं ग्रामपंचायत केंद्र, CSC केंद्र से ऑफलाइन सूचि चेक कर सकती है।
ladki bahin yojana website maharashtra
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/