Ladki Bahin Yojana 12 Hafta Release: आज मिलेगा जून 12 हफ्ता, राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर | Ladki Bahin Yojana 12th Installment Update

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 11 Average: 4.6]

Ladki Bahin Yojana 12 Hafta Release: महाराष्ट्र राज्य की महिलाओ के लिए बड़ी खुशखबर सामने निकल कर आ रही है, महिला व बाल विकास विभाग द्वारा लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता की तकनिकी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है और अब आज से ही महिलाओ के बैंक खाते में बारवीं क़िस्त के 1500 रूपए जमा किए जा रहे है, महिलाओ को अगले 24 घंटे के अंदर 12वीं क़िस्त का लाभ मिल जाएगा ऐसी जानकारी ladki bahin yojana 12th installment update में मंत्री अदिति तटकरे जी द्वारा साँझा की गई है।

योजना के अंतर्गत 12वीं क़िस्त वितरण करने के लिए सरकार द्वारा 2829 करोड़ रूपए का निधि जारी किया जा चूका है, जिसके अनुसार महिलाओ को 12 हफ्ता में 1500 रूपए का लाभ मिलेगा, लेकिन जिन महिलाओ को 11वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें एकमुश्त दो किस्तों का लाभ दिया जाएगा जिसमे महिलाओ को 3000 रुपए मिलेंगे।

लेकिन योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु महिला का आवेदन योजना की वेबसाइट में approved होना अनिवार्य है, क्योकि हाल ही में सरकार द्वारा सरकारी नौकरी कर रही लाभार्थी एवं परिवार में चार पहिया होने के कारण पांच लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है।

अगर आप mazi ladki bahin yojana 12 hafta release के आंतरिक जून माह की क़िस्त कब मिलेगी जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने योजना की 12वीं क़िस्त की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है।

माझी लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता विवरण

योजना का नामMazi Ladki Bahin Yojana
लाभमहिलाओ को प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य की महिलाये
उद्देश्यमहिलाओ को आर्थिक रूप से मदद
और आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in

Ladki Bahin Yojana 12 Hafta Release

Majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत महिलाओ को जून महीने की क़िस्त का वितरण जुलाई महीने में किया जा रहा है, इसका कारन राज्य का अंतरिम बजट बताया जा रहा है, क्योकि तभी से योजना की किस्ते देरी से वितरित की जा रही है, लेकिन अब 12वीं क़िस्त के लिए महिलाओ को और इंतजार नहीं करना होगा।

राज्य सरकार द्वारा महिला व बाल विकास विभाग को 12 हफ्ता वितरण के लिए राशि ट्रांसफर कर दी है, और अब अगले 24 घंटो में ही 2 करोड़ 47 लाख विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को बारवीं क़िस्त का लाभ दिया जाएगा।

जून महीने का ladki bahin yojana 12 hafta release दो चरणों में किया जाएगा, इसलिए यदि महिलाओ को पहले चरण में क़िस्त नहीं मिलती है तो घबराने की बात नहीं है, उन्हें दूसरे चरण में यानि 7 जून से 10 जून के दौरान क़िस्त मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए महिलाओ को बैंक खाते में DBT विकल्प सक्रिय करना होगा।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता के लिए पात्रता

Mazi ladki bahin yojana 12 hafta release के अंतर्गत योजना की क़िस्त का लाभ लेने के लिए महिलाओ को सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, यदि महिला पात्रता को पूरा नहीं करती तो उन्हें अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होना अनिवार्य है।
  • महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में ट्रेक्टर के सिवाय दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला का खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 12th Installment Update

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा ladki bahin yojana 12 hafta release करने से पहले 12वीं क़िस्त का अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार महिलाओ को अब 1 लाख रूपए का लोन दिया जाएगा, एवं जो महिलाए पात्रता को पूरा नहीं करती उनके आवेदन भी ख़ारिज किए जाएंगे।

गांव या शहर में कई महिलाए अपना व्यापार शुरू करना चाहती है, परन्तु पैसो की कमी होने के कारण वे व्यापार शुरू कर नहीं पाती, इसलिए अब लाडकी बहिन योजना के माध्यम से महिलाओ को बिनाब्याज के 1 लाख रूपए का लोन दिया जाएगा, जिससे महिला किस्तों में चूका पाएगी और अपना नया व्यापार भी शुरू कर पाएगी, इस योजना को ladki bahin yojana loan scheme नाम दिया गया है।

इसके अलावा 11वीं क़िस्त वितरण के बाद सरकार द्वारा MMLBY की सभी पात्र महिलाओ के आवेदन की जांच की गई है, इस जाँच में जो महिलाए पात्रता को पूरा नहीं करती उनके आवेदन ख़ारिज किए गए है, और अब अपात्र महिलाओ को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana 12 Hafta Status

सरकार ने majhi ladki bahin yojana 12 hafta release कर दी है, लेकिन अगर लाभार्थी को 12वीं क़िस्त नहीं मिली है तो वे योजना की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपको अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है और Login पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद application made earlier पर जाए।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां आपको Actions में रूपए पर क्लीक करे।
  • इस पेज से महिलाए 12वीं क़िस्त की स्थिति एवं भुगतान स्थिति को चेक कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana 12 Hafta Release FAQ

ladki bahin yojana 12th installment date

सरकार द्वारा 12वीं क़िस्त की तिथि को बदल दिया है, पहले 28 जून से बारवीं क़िस्त का वितरण करने की जानकारी सामने निकल कर आ रही थी, लेकिन अब 4 जुलाई से दो चरणों में ladki bahin yojana 12 hafta release की जा सकती है।

लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता नहीं मिलने पर क्या करे

अगर महिलाओ को योजना की 12वीं क़िस्त नहीं मिलती है तो लाभार्थी महिलाए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके क़िस्त न मिलने का कारन एवं शिकायत जमा कर सकती है, साथ ही grivance form द्वारा भी शिकायत जमा कर सकती है, जिससे महिला को योजना का लाभ दिया जाएगा।

majhi ladki bahin yojana website

लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in है इस वेबसाइट से महिलाए आवेदन की स्थिति, क़िस्त की स्थिति, भुगतान स्थिति एवं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon