Ladki Bahin Yojana 12th And 13th Installment: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना के 12वीं क़िस्त की तिथि में बदलाव किया है, पहले बारवीं क़िस्त का वितरण 28 जून को प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर किया जाने वाला था, लेकिन अब महिलाओ को 12वा हफ्ता जुलाई महीने में दिया जाने वाला है, साथ ही महिलाओ को 12वीं क़िस्त और 13वीं क़िस्त का वितरण एकसाथ किया जाएगा ऐसी जानकारी majhi ladki bahin yojana 12th installment update में दी गई है।
MMLBY के आंतरिक महाराष्ट्र राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, मई माह की क़िस्त जून माह में वितरित करने के कारण अब सरकार जून महीने की 12वीं क़िस्त का वितरण जुलाई महीने में करने वाली है।
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा mazi ladki bahin yojana 12th and 13th installment का वितरण एकसाथ करने के लिए पात्र महिलाओ की सूचि जारी की है, इस सूचि में शामिल लाभार्थियों को जुलाई महीने में बारवीं और तेरहवीं क़िस्त का लाभ दिया जाएगा जिसमे महिला को 3000 रूपए मिलेंगे।
लाडकी बहिन योजना के आंतरिक 12वीं क़िस्त के लिए सरकार द्वारा 3690 करोड़ रूपए का निधि पहले ही जारी कर दिया है, और अब जल्द ही उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री अजित दादा पवारजी द्वारा 13वीं क़िस्त के लिए निधि जारी किया जाएगा, जिसके बाद दो चरणों में जून और जुलाई माह की किस्ते सीधे महिलाओ के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
लाडकी बहिन योजना 12वीं और 13वीं क़िस्त विवरण
योजना का नाम | Majhi Ladki Bahin Yojana |
---|---|
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
राज्य | महाराष्ट्र |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं |
उद्देश्य | राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना |
लाभ | प्रति माह वित्तीय सहायता |
आर्थिक सहायता राशि | ₹1500 प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
योजना प्रारंभ होने की तिथि | 1 जुलै 2024 |
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट | ladkibahin.maharashtra.gov.in |
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टल | NariDoot App |
योजना की अगली क़िस्त | 12वीं और 13वीं क़िस्त |
Ladki Bahin Yojana 12th And 13th Installment
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा mukhyamantri majhi ladki yojana का लाभ ले रही महिलाओ के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है, महिलाओ को अब जून महीने में 12वीं क़िस्त नहीं मिलने वाली है, क्योकि बारवीं क़िस्त की तारीख में बदलाव किया गया है।
सरकार द्वारा अब 12 हफ्ता का वितरण जुलाई महीने में किया जाएगा, साथ ही लाभार्थियों को जुलाई महीने का 13 हफ्ता भी दिया जाएगा, ladki bahin yojana 12th installment date के तहत महिलाओ को जुलाई महीने के पहले सप्ताह में 12वीं क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।
मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी ने दी जानकारी के अनुसार महिलाओ को दो चरणों में किस्तों का वितरण किया जाएगा, पहले चरण में योजना की 12वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, और दूसरे चरण में 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा।
जुलाई महीने में 4 तारीख से 10 तारीख तक बारवीं क़िस्त का वितरण पहले चरण में किया जा सकता है, और उसके बाद 24 जुलाई से दूसरे चरण में 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, यानी जुलाई महीने में लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओ को 3000 रूपए मिलने वाले है।
लाडकी बहिन योजना 12वीं और 13वीं क़िस्त के लिए पात्रता
जून की क़िस्त का वितरण देरी से करने की वजह अपात्र महिलाए भी बताई जा रही है, राज्य सरकार द्वारा योजना की पात्रता को पूरा न करने वाली महिलाओ के आवेदन को खारिज किया है, और इन महिलाओ को अब ladki bahin yojana 12th and 13th installment नहीं मिलेगा, योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है।
- लाभार्थी महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- लाभार्थी परिवार के सदस्य आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- लाभार्थी महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- महिला का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
Majhi Ladki Bahin Yojana 12th Installment Update
महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा majhi ladki bahin yojana 12th installment update जारी किया गया है, जिसके अनुसार अब महिलाओ को जुलाई महीने में 12 और 13 हफ्ता एकसाथ दिया जाएगा, और साथ ही महिलाओ को अब बिना ब्याज के 1 लाख रूपए का लोन दिया जाएगा।
इस लाडकी बहिन योजना लोन से महिलाए गांव या शहर में अपना नया व्यापार शुरू कर सकती है, जिससे महिलाओ को अब रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और वे आर्थिक रूप से सशक्त भी होगी, साथ ही महिलाओ को इस लोन पर कोई ब्याज नहीं देना होगा, और हो सकता है इसमें महिलाओ को सब्सिडी भी मिले।
इसके अलावा लाभार्थियों को majhi ladki bahin yojana 12th and 13th installment का वितरण जुलाई महीने में किया जाने वाला है, जिसमे महिला को पहले 12 हफ्ता और फिर 13 हफ्ता दिया जाएगा, दोनों हफ्ता वितरण के लिए तकनिकी प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जा सकता है और जुलाई के पहले ही सप्ताह में महिलाओ को बारवीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।
लाडकी बहिन योजना 12वीं और 13वीं क़िस्त एकसाथ मिलेगी
महाराष्ट्र सरकार द्वारा 28 जून से योजना को एकवर्ष पूरा होने के अवसर पर दो चरणों में लाडकी बहिन योजना 12वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला था, परन्तु अब महिलाओ को जुलाई माह में ladki bahin yojana 12th and 13th installment का वितरण किया जा सकता है।
महिलाओ को दो किस्तों एकसाथ नहीं मिलेगी, पहले 12 हफ्ता दिया जाएगा और उसके बाद तेरहवीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, इसके अलावा मई माह की 11वीं क़िस्त से वंचित महिला को जुलाई महीने में लाभ दिया जाएगा।
लाडकी बहिन योजना 11 हफ्ता से वंचित महिला को एकसाथ 11वीं क़िस्त बारवीं क़िस्त और 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, जिसमे महिला को कुल 4500 रूपए मिलेंगे।
Mazi Ladki Bahin Yojana 12th and 13th installment नहीं मिली तो क्या करे
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा अगले माह यानी जुलाई महीने में ladki bahin yojana 12th and 13th installment का वितरण किया जाने वाला है, लेकिन कई बार ऐसा होता है की क़िस्त जारी करने के बाद भी महिलाओ के खाते में राशि जमा नहीं होती।
ऐसा ही मई माह की क़िस्त के साथ भी हुवा है, कई महिलाओ को 11 हफ्ता नहीं मिला है, इसलिए अगर आपको योजना की किस्ते नहीं मिल रही है तो सबसे पहले आवेदन की स्थिति को चेक करे, आवेदन स्थिति approved होगी तभी लाभार्थी को योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
इसके साथ ही महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए, यदि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप https://www.npci.org.in/ पोर्टल से ऑनलाइन आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करके डीबीटी सक्रिय कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 12th And 13th Installment FAQ
लाडकी बहिन योजना 12 और 13 हफ्ता में कितने रूपए मिलेंगे
Majhi ladki bahin yojana 12th and 13th installment में लाभार्थियों को 3000 रूपए मिलेंगे, लेकिन नमो महासम्मान निधि की लाभार्थी महिला को 1000 रूपए ही दिया जाएगा।
Ladki Bahin Yojana 12th installment date Maharashtra
Ladki bahin yojana के अंतर्गत महिलाओ को जून महीने की 12वीं क़िस्त का वितरण जुलाई महीने में किया जाएगा, 4 जुलाई से 10 जुलाई के दौरान बारवीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।
mazi ladki bahin yojana website
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/