Ladki Bahin Yojana 12th Installment List: जून 12वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी | Ladki Bahin Yojana 12 Hafta

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 76 Average: 4.2]

Ladki Bahin Yojana 12th Installment List: महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत जून माह की 12वीं क़िस्त के लिए पात्र लाभार्थी महिलाओ की सूचि जारी की है, महिलाए ladki bahin yojana 12 hafta के अनुसार सूचि को नारीशक्ति दूत एप, योजना की वेबसाइट, नगर निगम की वेबसाइट एवं ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकती है।

इस योजना के अंतर्गत अबतक महिलाओ को 11 किस्तों का लाभ दिया गया है, जिसमे लाभार्थियों को 16500 रूपए दिए गए है, और अब महाराष्ट्र सरकार जून महीने में 12वीं क़िस्त का वितरण करने जा रही है, लेकिन 12 हफ्ता का लाभ लेने के लिए महिलाओ का नाम सरकार द्वारा जारी की गई सूचि में शामिल होना आवश्यक है।

हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीसजी द्वारा योजना के लिए पात्र महिलाओ के आवेदन की जांच करने के आदेश जारी किए गए है, जिसके बाद 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन की जांच की गई, और अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए।

आवेदन की जांच में कई महिलाओ ने गलत दस्तावेज एवं जानकारी देकर योजना के लिए आवेदन किया था और वे अपात्र होते हुवे भी योजना का लाभ ले रही थी, इसलिए राज्य सरकार द्वारा योजना की पात्रता को पूरा न करने वाली महिलाओ के आवेदन को ख़ारिज किया है और अब इन महिलाओ को जून महीने की 12वीं क़िस्त नहीं मिलेगी।

मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा ट्विटर पर इसकी जानकारी सांझा की है और साथ ही जून माह की क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की नई सूचि भी जारी की है, महिलाओ को योजना का लाभ लेने के लिए ladki bahin yojana 12th installment list में नाम शामिल होना अनिवार्य है।

माझी लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता विवरण

योजना का नामMajhi Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
Next Installment12वीं क़िस्त (जून माह)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in

Ladki Bahin Yojana 12th Installment List

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के आंतरिक महाराष्ट्र राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओ को प्रति महीना 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, योजना के अंतर्गत 11 किस्तों का वितरण किया गया है और अब बारवीं क़िस्त की वितरण प्रक्रिया की शुरुवात की जा रही है।

जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि को जारी कि गई है, इस सूचि के अनुसार जून महीने की 12वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ को चयन किया गया है, और सूचि में शामिल लाभार्थियों को जल्द ही बारवीं क़िस्त का लाभ दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार योजना की पात्रता को पूरा करने वाली महिलाओ के नाम ही majhi ladki bahin yojana 12th installment list में शामिल किए गए है, यदि महिला पात्रता को पूरा नहीं करती तो उन्हें योजना के आंतरिक 12वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

अगर महिलाए ऑनलाइन लाभार्थी सूचि चेक नहीं कर सकते तो वे ऑफलाइन माध्यम से भी जून महीने की क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि को चेक कर सकती है, महिलाए ग्रामपंचायत कार्यालय, CSC केंद्र, एवं आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र से लाभार्थी सूचि में अपना नाम चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना 12वीं किस्त के लिए पात्रता

जो महिलाये राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश एवं पात्रता मापदंड को पूरा करती है केवल उनका ही चयन mazi ladki bahin yojana 12th installment list में किया जाएगा, यदि महिलाए पात्रता को पूरा नहीं करती तो उनका नाम लाभार्थी सूचि में नहीं होगा और उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

eligibility criteria for ladki bahin yojana:

  • लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • महिला का आवेदन योजना की वेबसाइट में एप्रूव्ड होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं हो।
  • महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला एवं परिवार आयकरदाता नहीं हो।
  • महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 12 Hafta

Majhi ladki bahin yojana 12 hafta के तहत महिलाओ को अब जून महीने की 12वीं किस्त में 3000 रूपए का लाभ देने की जानकारी सांझा की गई है, जिन लाभार्थियों को मई महीने की 11वीं किस्त नहीं मिली है उन महिलाओ को अब दो किस्ते मिलाकर दी जाएगी।

इसके अलावा सरकारी नौकरी कर रही एवं पात्रता को पूरा न करने वाली महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है, जानकारी के अनुसार पांच लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है और अब इन महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिलेगा, इसलिए राज्य सरकार द्वारा नई ladki bahin yojana 12th installment list जारी की गई है।

उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार जी द्वारा 3690 करोड़ रूपए के चेक पर हस्ताक्षर कर दिए है, और अब जल्द ही इस राशि को महिला व बाल विकास विभाग को जारी किया जाएगा, जिसके बाद लाभार्थियों के खाते में 12वीं किस्त जमा की जाएगी।

Ladki Bahin Yojana 12th Installment List कैसे चेक करे

योजना की पात्रता को पूरा करने वाली महिलाए नगर निगम की वेबसाइट से majhi ladki bahin yojana 12th installment list को ऑनलाइन चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले नगर निगम की वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपको schemes विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, यहां आपको लाडकी बहिन योजना यादी पर जाना है।
  • इसके बाद आपको अपना गांव, वार्ड, ब्लाक का चयन करना है।
  • वार्ड/ब्लाक का चयन करने के बाद download पर क्लीक करे।
  • अब लाभार्थी सूचि पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा, महिलाए इस सूचि में अपना नाम जांच सकती है।

लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता लाभार्थी सूचि ऑफलाइन कैसे चेक करे

अगर महिलाए ऑनलाइन माध्यम से mazi ladki bahin yojana 12th installment list चेक करने में असमर्थ है तो वे अब ऑफलाइन माध्यम द्वारा भी पात्र एवं अपात्र महिलाओ की सूचि चेक कर सकती है।

ऑफलाइन माध्यम से लाभार्थी सूचि चेक करने हेतु, आवेदन की पावती लेकर, CSC केंद्र, या आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में जाना है, इसके बाद ऑपरेटर को आवेदन की पावती देनी है, जिसके बाद ऑपरेटर आपका नाम सूचि में चेक करेगा और आपका नाम सूचि में शामिल है या नहीं आपको बता देगा।

Mazi Ladki Bahin Yojana 12th Installment List Narishakti Doot App

अगर महीलाओ ने नारीशक्ति दूत एप से आवेदन किया है, तो अब महिलाए इसी एप द्वारा ladki bahin yojana 12th installment list, या महिला बारवीं किस्त के लिए पात्र है या नहीं चेक कर सकती है।

  • नारीशक्ति दूत एप से लाभार्थी सूचि चेक करने के लिए सबसे पहले एप को ओपन करे।
  • अब आपको मोबाइल नंबर और टर्म्स बॉक्स पर टिक करना है।
  • इसके बाद Login बटन पर क्लीक करना है।
  • एप में लॉगिन करने के बाद होम बटन पर क्लिक करे।
  • यहां आपको या पूर्वी केलेले अर्ज पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां से लाभार्थी महिलाए जून माह की लाभार्थी सूचि चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना जिलावार सूचि

Brihanmumbai Municipal CorporationAurangabad Municipal Corporation
Pune Municipal CorporationKalyan-Dombivali Municipal Corporation
Nagpur Municipal CorporationAmravati Municipal Corporation
Solapur Municipal CorporationNavi Mumbai Municipal Corporation
Kolhapur Municipal CorporationNanded-Waghala Municipal Corporation
Thane Municipal CorporationUlhas Nagar Municipal Corporation
Pimpri-Chinchwad Municipal CorporationSangli-Miraj-Kupwada Municipal Corporation
Nashik Municipal CorporationMalegaon Municipal Corporation
Akola Municipal CorporationBhiwandi-Nizampur Municipal Corporation
Bhayander Municipal CorporationAhmednagar Municipal Corporation
Dhule Municipal CorporationJalgaon Municipal Corporation
Vasai-Virar Municipal CorporationParbhani Municipal Corporation
Chandrapur Municipal CorporationLatur Municipal Corporation
Panvel Municipal CorporationIchaslkaranji Municipal Corporation
Jalna Municipal Corporation

Majhi Ladki Bahin Yojana 12th Installment List FAQ

ladki bahin yojana 12th installment status

महिलाए १२वीं की स्थिति योजना की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकती है, महिलाओ को वेबसाइट में लॉगिन करना है और application made earlier पर जाना है और actions में रूपए पर क्लीक करना है, यहां से महिलाए किस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना 12वीं किस्त कब मिलेगी

हाल ही में महिला व बाल विकास विभाग द्वारा ladki bahin yojana 12th installment list जारी की गई है, जिसके अनुसार 2 करोड़ से अधिक महिलाओ को 28 जून से योजना का लाभ दिया जाएगा।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon