Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Release: महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त वितरण के लिए 2984 करोड़ रूपए एक निधि महिला व बाल विकास विभाग को जारी किया जा चूका है, जुलाई क़िस्त वितरण प्रक्रिया का पहला चरण आज से शुरू कर दिया गया है और आज से ही महिलाओ के बैंक खाते में 13 हफ्ता के 1500 रूपए जमा किए जाएंगे।
Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Release
राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री अजित दादा पवारजी द्वारा लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता के लिए 2984 करोड़ रूपए के चेक पर हस्ताक्षर करके निधि जारी किया जा चूका है, और अब अगले 24 से 48 घंटो के भीतर ही लाभार्थियों को क़िस्त का वितरण किया जाएगा, ladki bahin yojana 13 hafta release के अनुसार 4 अगस्त दो चरणों में महिलाओ को 13वीं क़िस्त मिलना शुरू हो जाएगी।
लाडकी बहिन योजना क्या है
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याणकारी योजना है, इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, योजना का उद्देश्य केवल महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करके उनके स्वास्थ और पोषण में सुधार करना है, जिससे आजीविका के अवसर पढ़ेंगे और महिलाए आत्मनिर्भर बनेगी।
लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता कब मिलेगा
महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार महिलाओ को majhi ladki bahin yojana 13 hafta release दो चरणों में वितरित की जाएगी, पहला चरण 4 अगस्त से शुरू किया जाने वाला है, सभी महिलाओ को रक्षाबंधन से पहले ही 13 हफ्ता का लाभ दिया जाएगा।
जुलाई क़िस्त में कितने रूपए मिलेंगे
इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को 1500 रूपए प्रति माह दिया जाता है, लेकिन कई महिलाओ को जून महीने की 12वीं क़िस्त नहीं मिली है इसलिए उन्हें जून-जुलाई दो माह की किस्ते एकसाथ मिलेगी जिसमे उन्हें 3000 रूपए मिलेंगे, इसके अलावा नमो शेतकरी महासम्मान निधि की लाभार्थी किसान महिलाओ को 500 रूपए मिलेंगे।
इन महिलाओ को नहीं मिलेगी 13वीं क़िस्त
सरकार द्वारा 80 हजार से अधिक महिलाओ के आवेदन को ख़ारिज किया गया है, जो महिलाए पात्रता को पूरा नहीं करती जैसे परिवार में चार पहिया वाहन है, परिवार की 2.50 आय लाख से अधिक है, या सरकारी कर्मचारी है, ऐसी महिलाओ के आवेदन हटाए जा रहे है और अब इन महिलाओ को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य
योजना के तहत लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से किस्तों का वितरण किया जाता है, डीबीटी सक्रिय न होने के कारण आजभी कई महिलाए योजना के लाभ से वंचित है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा ladki bahin yojana 13 hafta release के तहत राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
रक्षाबंधन से पहले मिलेगा जुलाई 13 हफ्ता
अगस्त 9 तारीख को रक्षाबंधन का बड़ा त्यौहार आने वाला है, इसलिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सभी महिलाओ को 4 अगस्त से 9 अगस्त के दौरान ही ladki bahin yojana 13 hafta release किया जाएगा, जिससे गरीब महिलाए राखी की खरीदारी कर पाए और रक्षाबंधन का ये त्यौहार अच्छे से मना पाए, इसके अलावा महिलाओ को शगुन की भेट में अगस्त महीने की क़िस्त का वितरण भी किया जा सकता है।
लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता के लिए पात्रता
- महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- महिला का परिवार आयकर दाता एवं सरकारी कर्मचारी नहीं हो।
- योजना के लिए महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- लाभार्थी की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग के बिच होनी चाहिए।
- महिला का परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।