Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Update: मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की १३वीं क़िस्त का वितरण करने की प्रक्रिया को शुरू करने के आदेश जारी किए है, जिसके अनुसार महिलाओ को जल्द से जल्द योजना की 12वीं एवं 13वीं क़िस्त का लाभ एकसाथ दिया जाने वाला है, इसके अलावा महिलाओ को रक्षाबंधन के अवसर पर ladki bahini yojana 13th installment में तोहफा भी दिया जाएगा।
अप्रैल महीने में राज्य के अंतरिम बजट के बाद महिलाओ को किस्ते देरी से वितरित की जा रही है, जैसे मई की क़िस्त जून में और जून की क़िस्त जुलाई में दी गई, इसलिए अब जुलाई की क़िस्त महिलाओ को देरी से दी जाएगी, जानकारी के अनुसार महिलाओ को 13 हफ्ता अगस्त महीने में दिया जा सकता है।
इसके अलावा सरकार द्वारा महिलाओ के आवेदन की सक्त जांच की गई है, और अभी भी कई महिलाओ के आवेदन चेक किये जा रहे है, क्योकि कई महिलाए अपात्र होते हुवे भी योजना का लाभ ले रही है, अपात्र महिलाओ को अब योजना का लाभ न मिले इसलिए सरकार उन्हें योजना से हटा रही है।
Mazi ladki bahin yojana 13 hafta update के अनुसार अबतक 80 हजार से ज्यादा अपात्र महिलाओ को योजना से हटाया जा चूका है, जिसमे ज्यादातर महिलाओ के परिवार में 4 पहिया वाहन थे, या महिला सरकारी जॉब कर रही थी, जिन महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है उन्हें अब जून महीने से योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Update
Majhi ladki bahin yojana के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार ने अबतक 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाओ को पिछले एक वर्ष में 12 किस्तों में 18000 रूपए से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान की है, योजना के आंतरिक अब सरकार जुलाई की 13वीं क़िस्त का वितरण करने जा रही है।
जुलाई क़िस्त वितरण करने के लिए तकनिकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमे 2 करोड़ से अधिक पात्र महिलाओ को दो चरणों में विभाजित करके 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, एकसाथ सभी लाभार्थियों को क़िस्त नहीं दी जा सकती, इसलिए पहले 1 करोड़ महिलाओ को लाभ मिलेगा, और दूसरे चरण में बाकि बची महिलाओ के खाते में राशि जमा की जाएगी।
Ladki bahin yojana 13 hafta update के अनुसार महिलाओ को रक्षाबंधन से पूर्व ही दोनों चरणों का वितरण किया जाएगा, और सभी लाभार्थियों को पैसे दिए जाएंगे, जिससे महिलाए राखी की खरीदारी कर सके, परन्तु इसके लिए महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त के लिए पात्रता
- महिला महाराष्ट्र की होनी चाहिए।
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं हो।
- लाभार्थी महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार के सदस्य आयकर दाता या सरकारी कर्मचारी नहीं होने चाहिए।
- लाभार्थी की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- महिला संजय गांधी निराधार योजना का लाभ नहीं ले रही हो।
Ladki Bahin Yojana 13th Installment
महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अब 80 हजार अपात्र महिलाओ को ladki bahin yojana 13th installment का लाभ नहीं मिलेगा, और पात्र एवं अपात्र महिलाओ की सूचि भी जारी की है, महिलाए लाभार्थी सूचि नगर निगम की वेबसाइट से या MMLBY पोर्टल से आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
Majhi ladki bahin yojana 13 hafta update के अनुसार महिलाओ को 4 अगस्त से जुलाई की 13वीं क़िस्त का वितरण डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में किया जाएगा, यह राशि दो चरणों में महिलाओ को मिलेगी, अंतिम चरण महिलाओ को 9 तारीख तक क़िस्त वितरण किया जाएगा।
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status
- सबसे पहले MMLBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद मेनू में अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
- अब आपको मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड एंटर करके पोर्टल में लॉगिन करना है।
- लाडकी बहिन योजना की वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Application made earlier पर क्लिक करे।
- इस पेज से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
- आवेदन स्थिति चेक करने के बाद Actions में रूपए के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब नया पेज खुलेगा, यहां से आप 13वीं क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकते है।

इन महिलाओ को मिलेंगे 3000 रूपए
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा 4 जुलाई को 12वीं क़िस्त का वितरण किया गया, लेकिन कई महिलाए ऐसी है जिन्हे अबतक जून महीने की क़िस्त का लाभ नहीं मिला है, इसलिए ladki bahin yojana 13 hafta update में इन महिलाओ को 12वीं एवं 13वीं क़िस्त का वितरण एकसाथ किया जाए यह महिला व बाल विकास विभाग द्वारा सुनिश्चित किया गया है।
महिलाओ को अगस्त माह के पहले सप्ताह में ही जून एवं जुलाई महीने की दोनों किस्ते दी जाएगी, जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे, इसके अलावा रक्षाबंधन के दिन महिलाओ को शगुन में 14वीं क़िस्त भी दी जा सकती है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Update FAQ
ladki bahin yojana 13th installment list
लाडकी बहिन योजना लिस्ट महिलाए नगर निगम की वेबसाइट से चेक कर सकती है, यादी उन्होंने MMLBY वेबसाइट से आवेदन किया है तो वे पोर्टल से आवेदन की स्थिति चेक करे, यदि आवेदन approved है तो महिलाओ को 13वीं क़िस्त दी जाएगी।
लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता कब मिलेगा
ladki bahin yojana 13 hafta update के अनुसार महिलाओ को 4 अगस्त से 9 अगस्त तक योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।