Ladki Bahin Yojana 13th and 14th Installment: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को डबल बोनस दिया जा रहा है, जिसमे महिलाओ को जुलाई की 13वीं और अगस्त की 14वीं क़िस्त का वितरण एकसाथ किया जाएगा, 13वीं क़िस्त राखी से पहले और 14वीं क़िस्त राखी के बाद महिलाओ को मिलेगी जिसमे उन्हें 3000 रूपए दिए जाएंगे।
लाडकी बहिन योजना के आंतरिक 13वीं और 14वीं क़िस्त के लिए महाराष्ट्र की 2 करोड़ 47 लाख महिलाए पात्र है, जिसमे 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की विधवा, विवाहित, परित्यक्ता, निराश्रित महिला शामिल है। योजना के अंतर्गत किस्तों का लाभ लेने के लिए बैंक खाते में डीबीटी चालू रखना होगा।
Ladki Bahin Yojana 13th and 14th Installment
रक्षाबंधन के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार महिलाओ को बड़ा तोहफा देने जा रही है। जिसमे महिलाओ को जुलाई और अगस्त महीने की किस्तों का वितरण होगा, महिलाओ को Ladki Bahin Yojana 13th and 14th Installment एकसाथ दी जाएगी। राशि वितरण महिलाओ को दो चरणों में किया जाएगा, पहले चरण में 13वीं क़िस्त 6 अगस्त से महिलाओ के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
राखी पूर्णिमा के अवसर पर महिलाओ को दूसरे चरण में 14वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, जुलाई क़िस्त वितरण के लिए सरकार द्वारा 2980 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया जा चूका है, और सभी लाभार्थियों को राखी से पहले ही 13 हफ्ता मिलेगा, वही 14 हफ्ता को लेकर आधिकारिक सूचना नहीं की गई है।
लाडकी बहिन योजना 13वीं एवं 14वीं क़िस्त के लिए पात्रता
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th and 14th Installment के तहत केवल निम्मलिखित पात्रता को पूरा करने वाली महिलाओ को लाभ मिलेगा।
- महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी महाराष्ट्र की निवासी हो।
- महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- महिला के परिवार के सदस्य आयकरदाता एवं सरकारी नौकरी पर नहीं हो।
- लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम हो।
- महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा हो और डीबीटी सक्रिय हो।
Ladki Bahin Yojana 14th Installment
अगस्त महीने में लाडकी बहिन योजना की 14वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, लेकिन जुलाई की क़िस्त अगस्त में जारी होने वाली है इसलिए महिलाओ को अगस्त की सितंबर माह में मिलेगी ऐसी जानकारी कई मिडिया रिपोर्ट्स द्वारा जारी की गई है, लेकिन सम्भवतः सरकार अगस्त महीने में ही 14वीं क़िस्त का वितरण कर सकती है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th and 14th Installment Status
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अब लॉगिन करने के लिए अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
- इसके बाद मोबाइल नंबर, पासवर्ड, और कैप्चा दर्ज करके वेबसाइट में लॉगिन करे।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद application made earlier ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां से महिला आवेदन की स्थिति देख सकती है।
- भुगतान स्थिति चेक करने के लिए Actions में रूपए पर क्लीक करे।
- अब नया पेज खुलेगा, यहां से महिला भुगतान विवरण चेक कर सकती है।
इन महिलाओ को नहीं मिलेगी योजना की 13वीं एवं 14वीं क़िस्त
महाराष्ट्र की 80 हजार से अधिक महिलाओ को Majhi Ladki Bahin Yojana 13th and 14th Installment का लाभ नहीं मिलेगा, इसकी जानकारी महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा दी है, कई महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती। इसके अलावा या तो महिलाओ के परिवार में चार पहिया वाहन है, या परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक है। इसलिए अपात्र महिलाओ को अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Ladki Bahin Yojana 13th and 14th Installment FAQ
ladki bahin yojana 14th installment date
लाडकी बहिन योजना की 14वीं क़िस्त रक्षाबंधन के बाद जारी की जाएगी, हलाकि इसकी घोषणा नहीं हुवी है, लेकिन रक्षाबंधन पर 13वीं क़िस्त वितरण के बाद महिलाओ को 14वीं क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।
ladki bahin yojana website
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/