Ladki Bahin Yojana 13th Installment Released: खुशखबर! 13 हफ्ता वितरण शुरू, रक्षाबंधन में 3000 रूपए मिलेंगे

Ladki Bahin Yojana 13th Installment Released: महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त का वितरण शुरू कर दिया है और आज ही महिलाओ के बैंक खाते 1500 रूपए राशि जमा की जाएगी, इसके अलावा महिलाओ को राखी के अवसर पर बोनस भी दिया जाएगा, जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए तक मिल सकते है।

योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिलाए जुलाई की क़िस्त के लिए पात्र होंगी, पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि योजना के पोर्टल पर जारी की गई है, इसके अलावा महिलाए नारीशक्ति दूत एप, या नगर निगम की वेबसाइट से लिस्ट चेक कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana 13th Installment Released

महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा आज 13वीं क़िस्त महिलाओ के खाते में ट्रांसफर करने की घोषणा ट्विटर के माध्यम से की है, जिसमे राज्य की 2 करोड़ 47 लाख महिलाओ को लाभान्वित किया जाने वाला है, इसके अलावा जिन महिलाओ को जून की क़िस्त नहीं मिली है उन्हें एकमुश्त दो किस्तों का लाभ मिलेगा जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे।

जुलाई १३वीं क़िस्त वितरण करने के लिए सरकार द्वारा 2880 करोड़ रूपए का निधि महिला व बाल विकास विभाग को जारी किया गया है, और अब महिलाओ को आज शाम से ही क़िस्त वितरण शुरू किया जाएगा, 13 हफ्ता दो चरणों में महिलाओ को दिया जाएगा, यादी महिलाओ कोआज क़िस्त नहीं मिलती है तो घबराए नहीं आपको दूसरे चरण में लाभ मिलेगा, योजना के अंतर्गत सभी महिलाओ को रक्षाबंधन से पहले ही सहायता राशि दी जाएगी।

लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता के लिए पात्रता

  • महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • महिला का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी का परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।

लाभार्थियों को डीबीटी करना होगा ऑन

लाडकी बहिन योजना की राशि सरकार डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। कई महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय न होने के कारण पिछली यानि जून की 12वीं क़िस्त नहीं मिली थी, इसलिए महिलाओ को डीबीटी सक्रिय करना होगा तभी उन्हें जुलाई की क़िस्त का लाभ दिया जाएगा।

Ladki Bahin Yojana July Installment Status

  • तेरहवीं क़िस्त वितरण के बाद यादी क़िस्त किसानो के बैंक खाते में प्राप्त नहीं होती है तो महिलाए आधिकारिक पोर्टल को ओपन करे।
  • पोर्टल ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर क्लीक करे।
  • अब लॉगिन पेज ओपन करे, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे।
  • लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके कैप्चा दर्ज करके और लॉगिन पर क्लीक करे।
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद application made earlier पर जाए।
  • यहां एप्लीकेशन स्टेटस महिला चेक कर सकती है।
  • 13वीं क़िस्त चेक करने के लिए action में रूपए पर जाए।

इन महिलाओ नहीं मिलेगी जुलाई की 13वीं क़िस्त

योजना में हुवे बड़े घोटाले के बाद अब 80 हजार से अधिक लाडकी बहनो को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा, इसके अलावा अपात्र महिलाओ से राशि भी वसूली जाएगी, जिन महिलाओ के परिवार में चार पहिया वाहन है, परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक है, या महिला सरकारी कर्मचारी है ऐसी महिलाओ को अब लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

रक्षाबंधन पर मिलेगी बहनो को साडी

योजना के अंतर्गत महिलाओ रक्षाबंधन के अवसर पर बोनस एवं गिफ्ट दिया जाने वाला है, जिसमे महिलाओ को अतिरिक्त सहायता राशि के साथ साथ साड़ियों का वितरण भी किया जाएगा। लेकिन साडिया केवल अन्तोदय अन्न योजना का राशन कार्ड धारक महिलाओ को मिलेगा।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon