Ladki Bahin Yojana 14 and 15 Hafta: सितंबर के इस दिन मिलेगी 14वीं और 15वीं क़िस्त एकसाथ, जाने पूरी जानकारी

Ladki Bahin Yojana 14 and 15 Hafta: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीसजी द्वारा लाडकी बहिन योजना का लाभ ले रही महिलाओ के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी जारी की है, महिलाओ को अब अगस्त की क़िस्त के साथ साथ सितंबर महीने की क़िस्त का वितरण भी एकसाथ किया जाने वाला है। जिसमे सभी लाभार्थियों को 3000 रूपए मिलेंगे।

सरकार द्वारा नमो शेतकरी योजना की 7वी क़िस्त को जल्द ही जारी किया जाने वाला है, इस वजह से ladki bahin yojana की 14वीं क़िस्त वितरण को देरी हो रही है, लेकिन अब महिलाओ को जल्द ही अगस्त की क़िस्त के साथ साथ सितंबर की क़िस्त का भी लाभ दिया जाने वाला है, जिससे महिलाए नवरात्री का पर्व अच्छे से मना सके।

सरकार द्वारा majhi ladki bahin yojana 14 and 15 hafta के लिए पात्र महिलाओ के चयन करके लाभार्थी सूचि जारी की गई है, जिसे महिलाए नगर निगम के पोर्टल, नारीशक्ति दूत एप, एवं MMLBY के पोर्टल से आवेदन की स्थिति द्वारा चेक कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana 14 and 15 Hafta

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना है, इस योजना के माध्यम से महिला को हर माह 1500 रूपए सीधे DBT के माध्यम से बैंक खाते में जमा किए जाते है।

अबतक राज्य की 2 करोड़ 47 लाख लाभार्थियों को योजना की 13 किस्ते वितरित की गई है, और अब सितंबर महीने में सरकार द्वारा ladki bahin yojana 14 and 15 hafta एकसाथ वितरित किया जाने वाला है। महिलाए आधिकारिक वेबसाइट से क़िस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना 14 और 15 हफ्ता के लिए पात्रता

  • महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र की महिलाओ को मिलेगा।
  • महिला का परिवार आयकरदाता नहीं हो।
  • परिवार में ट्रेक्टर के सिवाय दूसरा चार पहिया वाहन नहीं हो।
  • परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

इन महिलाओ को नहीं मिलेगी 14वीं और 15वीं क़िस्त

महाराष्ट्र की 26 लाख से अधिक लाडकी बहनो के आवेदन की जांच महिला व बाल विकास विभाग द्वारा की जा रही है, जो महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती, परिवार में चार पहिया वाहन है, सालाना आय 2.50 लाख से अधिक है, या महिला सरकारी कर्मचारी है उन्हें अब majhi ladki bahin yojana से हटाया जा रहा है।

इसलिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना ई-केवायसी करने के आदेश भी जारी किए गए है, जल्द ही महिलाए योजना के पोर्टल से ऑनलाइन आधार कार्ड द्वारा केवायसी को पूरा कर पाएगी। साथ ही महिलाओ को अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करके डीबीटी सक्रिय करना होगा ताकि उनके खाते में राशि जमा की जा सके।

लाडकी बहिन योजना 14 एवं 15 हफ्ता स्टेटस कैसे चेक करे

  • 14 और 15 हफ्ता स्टेटस चेक करने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • पोर्टल ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर जाए।
  • इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, यहां आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है और Login बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप वेबसाइट में लॉगिन हो जाओगे, यहां आपको Application Submitted पर क्लीक करना है।
  • अब आपके सामने आपका application ओपन होगा, यहां से आप आवेदन की तिथि, पंजीकरण नंबर आदि चेक कर सकते है।
  • लेकिन क़िस्त की स्थिति चेक करने के लिए Actions में रूपए पर क्लीक करे।
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां से आप 14वीं और 15वीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 14 and 15 Hafta FAQ

लाडकी बहिन योजना 14 हफ्ता कब मिलेगा

मिडिया रिपोर्ट्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महिलाओ को 10 सितंबर से सरकार द्वारा majhi ladki bahin yojana 14 and 15 hafta एकसाथ दिया जाने वाला है।

ladki bahin yojana 15th installment

अगस्त माह की क़िस्त सितंबर माह में दी जाने वाली है, इसलिए सरकार महिलाओ को 14वीं क़िस्त के साथ साथ सितंबर महीने की 15वीं क़िस्त का वितरण एकसाथ करने जा रही है।

ladki bahin yojana kyc link

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ekyc

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon