Ladki Bahin Yojana 14th Installment Release: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की अगस्त माह की 14वीं क़िस्त महिलाओ के बैंक खाते में आज से जमा होना शुरू हो चुकी है, 2 करोड़ 47 लाख से अधिक लाभार्थी महिलाओ को आज पहले चरण में योजना की 14वीं क़िस्त का वितरण किया जा रहा है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा 3960 करोड़ रूपए का निधि अगस्त माह के क़िस्त के लिए आवंटित किया है, जिसके बाद दो चरणों में क़िस्त राशि सभी महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी के अंतर्गत जमा की जा रही है।
इसके अलावा जिन महिलाओ को जुलाई की क़िस्त नहीं मिली है उन्हें एकसाथ 13वीं और 14वीं क़िस्त का लाभ दिया जा रहा है जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए तक की राशि दी गई है। साथ ही जो महिला किसान है और नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही है उन्हें 500 रूपए MMLBY के तहत दिए जा रहे है।
अगर आपको अभीतक अगस्त महीने की 14वीं क़िस्त नहीं मिली है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने ladki bahin yojana 14th installment release की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, और अगर 14वीं क़िस्त नहीं मिली है तो शिकायत कैसे और कहा करनी है यह भी बताया है।
Ladki Bahin Yojana 14th Installment Release
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को अगस्त महीने की 14वीं क़िस्त का वितरण सितंबर महीने में किया जा रहा है, जानकारी के अनुसार 2 करोड़ से अधिक महिलाओ के बैंक खाते में पहले चरण में 1500 रूपए राशि जमा की जा रही है।
और अगर महिलाओ को आज पहले चरण में क़िस्त नहीं मिली है तो घबराए नहीं, 47 लाख से अधिक महिलाओ को दूसरे चरण में 14 हफ्ता का वितरण किया जाएगा, सभी महिलाओ को 15 सितंबर से पहले ही अगस्त माह की क़िस्त मिल जाएगी।
इसके अलावा जो महिले सरकारी कर्मचारी है, परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक है, या परिवार में चार पहिया वाहन है उन महिलाओ के खाते में ladki bahin yojana 14th installment release नहीं होंगी।
एवं यदि महिला को अगस्त की क़िस्त नहीं मिली है तो उन्हें आगे चलकर केवायसी को पूरा करना होगा केवायसी करने के बाद ही महिलाए लाडकी बहिन योजना का लाभ ले पाएगी।
लाडकी बहिन योजना 14वीं क़िस्त के लिए पात्रता
Ladki bahin yojana maharashtra के अंतर्गत अगस्त माह की 14वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओ को योजना की सभी पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होगा, तभी उनके खाते में अगस्त माह की क़िस्त जमा की जाएगी।
- महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
- महिला का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
लाडकी बहिन योजना 14 हफ्ता नहीं मिला तो क्या करे
Mazi ladki bahin yojana की १४वीं क़िस्त जारी हो चुकी है, अगर महिलाओ को 15 सितंबर तक क़िस्त की राशि बैंक में जमा नहीं होती है तो उन्हें क़िस्त की स्थिति चेक करनी चाहिए, यदि क़िस्त का Transaction Status में paid लिखा है तो आपको क़िस्त मिल चुकी है और यदि ट्रांसक्शन स्टेटस में 14 हफ्ता नहीं दिख रहा तो आपको अभीतक क़िस्त नहीं मिली है।
अब ladki bahin yojana 14th installment release होने के बावजूद क़िस्त न मिलने पर सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 181 पर सम्पर्क करे, और क़िस्त न मिलाने का कारन जाने इसके बाद भी यदि आपको पैसे नहीं मिलते है तो योजना के पोर्टल में दिए ग्रीवांस फॉर्म द्वारा शिकायत जमा कराए, शिकायत करने के बाद आपको 14वीं क़िस्त मिल जाएगी।
Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Status
- सबसे पहले लाडकी बहिन योजना पोर्टल ओपन करे।
- पोर्टल ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
- अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा वेबसाइट में लॉगिन करे।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद application made earlier पर क्लीक करे।
- यहां से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
- आवेदन स्टेटस Approved होना चाहिए, इसके बाद Actions में रूपए पर क्लिक करे।
- अब नया पेज खुलेगा, यहां से महिला 14वीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।
Mazi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Release FAQ
लाडकी बहिन योजना शिकायत कैसे करे
ladki bahin yojana 14th installment release हो गई है लेकिन अगर महिलाए क़िस्त न मिलाने की या अन्य कोई भी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 181 या योजना के पोर्टल में दिए ग्रीवांस फॉर्म द्वारा कर सकती है।
लाडकी बहिन योजना केवायसी कैसे करे
लाडकी बहिन योजना केवायसी प्रक्रिया शुरू नहीं हुवी है, इसलिए अभी महिलाए ई-केवायसी नहीं कर सकती, लेकिन जल्द ही महिलाए ladakibahin.maharashtra.gov.in/ekyc इस लिंक से आधार कार्ड द्वारा ई-केवायसी कर पाएगी।