लाडकी बहिण योजना अगस्त की क़िस्त इस दिन मिलेगी, 3000 रूपए सीधे खाते में Ladki Bahin Yojana 14th Installment Update

Ladki Bahin Yojana 14th Installment Update: महाराष्ट्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई योजनाए चलाई जा रही है। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण और सफल योजना लाडकी बहिण योजना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की 2 करोड़ से अधिक महिलाओ को हर महीने में 1500 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की महिलाए लाभ ले सकती है। इस योजना की शुरुवात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा वर्ष 2024 में की गई थी। पिछले एक वर्ष में इस योजना के माध्यम से कई महिलाओ को अपनी छोटी मोठी जरूरतों का वहन करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

इसी माह के पहले सप्ताह में महिलाओ को जुलाई महीने की १३वीं क़िस्त का वितरण किया गया है और अब महिला व बाल विकास विभाग द्वारा अगस्त की १४वीं क़िस्त की वितरण प्रक्रिया की शुरुवात होने जा रही है। जानकारी के अनुसार महिलाओ को अब जल्द ही चौदहवीं किस्त का वितरण किया जाने वाला है।

माझी लाडकी बहिण योजना 14 हफ्ता विवरण

योजना का नामMukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana
योजना का उद्देश्यलाभार्थियों को हर महीने 1500 रूपए मिलेंगे
योजना के लिए लाभार्थीमहाराष्ट्र की महिलाए
योजना की क़िस्त14वीं क़िस्त (अगस्त माह)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक पोर्टलladakibahin.maharashtra.gov.in

Ladki Bahin Yojana 14th Installment Update

जुलाई महीने की क़िस्त का वितरण अगस्त महीने में किया गया। और अब अगस्त माह पूरा होने को आया है लेकिन अभीतक महिलाओ को १४वीं क़िस्त नहीं मिली है। इसलिए अब अगस्त माह की १४वीं क़िस्त मिलेगी या नहीं यह महिलाए जानना चाहती है। तो ऐसे में सरकार द्वारा योजना को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है।

इस अपडेट के अनुसार राज्य की 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाओ को अगस्त 14 हफ्ता का लाभ दिया जाएगा। सभी महिलाओ को एकसाथ क़िस्त का वितरण करना संभव नहीं है इसलिए महिलाओ को दो चरणों में क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।

इसके अलावा जो महिलाए अपात्र है उन्हें अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा। और 14 हफ्ता के लिए जो महिलाए पात्र है उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से केवायसी करना अनिवार्य है। साथ ही जिन महिलाओ को पिछली क़िस्त नहीं मिली है उन्हें अगस्त महीने में १३वीं एवं १४वीं क़िस्त एकसाथ दी जाएगी जिसमे महिलाओ को ३००० रूपए मिलेंगे।

लाडकी बहिण योजना 14 हफ्ता के लिए पात्रता

  • लाभार्थी महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • परिवार के सदस्य आयकरदाता एवं सरकारी कर्मचारी नहीं होने चाहिए।
  • परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 14th Installment Date

महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्तमान में अगस्त महीने की १४वीं क़िस्त को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कई मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिलाओ को 4 सितंबर से दो चरणों में अगस्त माह की १४वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है। लाडकी बहिण योजना 14 हफ्ता में महिलाओ को 1500 रूपए का लाभ दिया जाएगा।

Ladki Bahin Yojana 14th Installment Status

  • अगस्त महीने की १४वीं क़िस्त स्थिति चेक करने के लिए लाडकी बहिण योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा, यहां रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा सॉल्व करे और लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप योजना के पोर्टल में लॉगिन हो जाओगे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद मेनू में Application made earlier पर जाना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां Actions में रूपए के चिन्ह पर क्लीक करे।
  • इसके बाद आप अगस्त महीने की १४वीं क़िस्त की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana 14 Hafta List

अगस्त महीने के लिए पात्र महिलाओ की सूचि योजना के पोर्टल एवं नगर निगम के पोर्टल से चेक की जा सकती है, आधिकारिक पोर्टल में यदि महिला का आवेदन approved है तो उनका चयन १४वीं क़िस्त के लिए किया जा चूका है। अगर आप योजना के पोर्टल से आवेदन स्थिति नहीं चेक कर सकती तो आप निम्मलिखित चरणों से लाडकी बहिण योजना यादी ऑनलाइन चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले नगर निगम के पोर्टल पर जाए।
  • अब आपको मेनू में या होम पेज पर योजना (Scheme) के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने कई योजनाओ के नाम दिखेंगे, यहां आपको लाडकी बहिण योजना लाभार्थी यादी पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद अपने वार्ड, गांव, ब्लाक का चयन करे।
  • चयन करने के बाद download पर क्लिक करे।
  • अब लाभार्थी सूचि पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
  • इसमें महिला अपना नाम चेक कर सकती है।

Important Links & Details

Ladki bahin yojana 14th installment date4 सितंबर (संभावित)
Ladki bahin yojana websiteClick Here
Majhi ladki bahin yojana listClick Here
Ladki bahin yojana kycClick Here
Helpline number181

Ladki Bahin Yojana 14th Installment Update FAQ

ladki bahin yojana kyc कैसे करे

लाडकी बहिण योजना के लिए केवायसी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, इसलिए महिलाए वर्तमान में kyc नहीं कर सकती।

लाडकी बहिण योजना लॉगिन

सबसे पहले योजना के पोर्टल को ओपन करके अर्जदार लॉगिन में जाए। इसके बाद मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करे। इस तरह से आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते है।

Sharing Is Caring:

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon