Ladki Bahin Yojana 7th Installment: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवारजी ने majhi ladki bahin yojana 7 hafta के लिए 3690 करोड़ रूपए फंड का चेक स्वीकृत करने की जानकारी दी है, जानकरी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिला व बाल विकास को 26 जनवरी से पहले योजना की सातवीं क़िस्त वितरण करने के आदेश जारी किये गए है।
जिसके बाद महिला व बाल विकास विभाग द्वारा अगर 24 से 72 घंटो के अंदर सातवीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है, सातवीं क़िस्त में महिलाओं को 1500 रूपए सीधे बैंक खाते में डीबीटी के तहत ट्रांसफर किए जाएंगे, परंन्तु योजना के तहत 60 लाख महिलाओ को सातवीं क़िस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव के बाद सभी पात्र महिलाओं के आवेदनों की जांच की, जांच के बाद पता चला कि 60 लाख से अधिक अपात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही थीं, इन सभी महिलाओं के आवेदन राज्य सरकार ने खारिज कर दिए हैं और उन्हें सातवीं किस्त से योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
अगर आप भी 7वीं क़िस्त की जानकरी प्राप्त करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने majhi ladki bahin yojana 7th installment की पूर्ण जानकरी दी है, साथ ही योजना की सातवीं क़िस्त के लिए दस्तावेज, पात्रता, अपात्रता आदि जानकारी संक्षेप में दी है।
Ladki Bahin Yojana 7th Installment विवरण
योजना का नाम | महाराष्ट्र लाडकी बहीण योजना |
---|---|
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
राज्य | महाराष्ट्र |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं |
उद्देश्य | राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना |
लाभ | प्रति माह वित्तीय सहायता |
आर्थिक सहायता राशि | ₹1500 प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
योजना प्रारंभ होने की तिथि | 1 जुलै 2024 |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | सितंबर 2024 |
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट | ladkibahin.maharashtra.gov.in |
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टल | NariDoot App |
पोस्ट का नाम | Ladki bahin yojana 7th installment |
Ladki Bahin Yojana 7th Installment
Ladki bahin yojana 7th installment के लिए महाराष्ट्र राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र है और योजना की सातवीं क़िस्त में सभी लाभार्थी महिलाओ को 1500 रूपए से लाभान्वित किया जाएगा।
लाड़की बहिन योजना 7 हफ्ता के तहत महिलाओ को 26 जनवरी से पहले ही क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, जिसके लिए राज्य सरकार ने पहले ही 3690 करोड़ रूपए का फंड को स्वीकृति दी है, जिसके अनुसार महिला व बाल विकास विभाग अगले 24 घंटे से लाड़की बहिन योजना की सातवीं क़िस्त का वितरण कर सकती है।
सातवीं क़िस्त का लाभ केवल महाराष्ट्र राज्य की गरीब एवं पात्र महिलाओ को दिया जाएगा, इसलिए राज्य सरकार ने सभी महिलाओ को बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करने और डीबीटी विकल्प सक्रीय करने के निर्देश जारी किए है।
यदि महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है और डीबीटी ऑफ है उन महिलाओ को योजना की सातवीं क़िस्त नहीं मिलेगी, इसके आलावा जो महिलाए योजना के लिए अपात्र घोषित की गयी है वे https://testmmmlby.mahaitgov.in/ वेबसाइट से अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
इसके आलावा महिलाए योजना का हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क करके majhi ladki bahin yojana 7th installment की अधिक जानकारी या सहायता प्राप्त कर सकती है।
अगले 24 घंटे में मिलेगी लाड़की बहिन योजना 7 हफ्ता
जनवरी महीने का Ladki bahin yojana 7 hafta महिलाओ को अगले 24 से 72 घंटे में वितरित किया जा सकता है, इसकी जानकारी हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार जी ने दी है।
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार की ओर से जनवरी माह की किस्त के लिए 3690 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत कर महिला एवं बाल विकास विभाग को दे दी गई है, महिला एवं बाल विकास विभाग ही लाड़की बहन योजना का संचालन करता है, और इसी विभाग द्वारा योजना की किस्ते भी वितरित की जाती है।
राज्य सरकार द्वारा 26 जनवरी से पहले ही सभी लाभार्थियों को राशि वितरित करने की घोषणा की गयी है, इसलिए 7वीं क़िस्त को तीन चरणों में वितरित किया जाएगा, इसलिए अगले 24 से 72 घंटो के भीतर ही ladki bahin yojana 7th installment का वितरण किया जा सकता है।
इन महिलाओ को नहीं मिलेगी 7वीं क़िस्त
मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना की 7वीं क़िस्त केवल पात्र लाभार्थियों को दी जाएगी, योजना के आंतरिक छटवी क़िस्त के बाद महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा सभी पात्र महिलाओ के आवेदन जांचने के निर्देश जारी किए गए थे, जिसपर अमल करते हुवे महिला व बाल विकास विभाग द्वारा 3 करोड़ से अधिक महिलाओ के आवेदन की जाँच की गयी।
आवेदन की जाँच में महिला के परिवार की वार्षिक आय, परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी पर है या नहीं, परिवार में चार पहिया वाहन है या नहीं, और महिला एवं महिला का परिवार आयकरदाता है या नहीं ये जांचा गया, जिसके बाद 60 लाख से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन की योजना के तहत ख़ारिज किये गए।
सभी अपात्र महिलाओं को ladki bahin yojana 7th installment का लाभ नहीं दिया जाएगा, इसके अलावा महिलाएं योजना की आधिकारिक वेबसाइट से अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकती हैं कि वे योजना की 7वीं किस्त के लिए पात्र हैं या नहीं।
माझी लाड़की बहिन योजना अपात्रता

लाड़की बहिन योजना 7 हफ्ता तीन चरणों में मिलेगा
मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए 2 करोड़ 65 लाख से अधिक महिलाए पात्र है, सभी लाभार्थी महिलाओ को एकसाथ वितरण नहीं किया जा सकता है, इसलिए योजना का 7 हफ्ता लाभार्थी महिलाओ को तीन चरणों में वितरित किया जाएगा।
- पहला चरण: 23 जनवरी से 26 जनवरी तक 7वीं क़िस्त का पहला चरण शरू किया जा सकता है।
- दूसरा चरण: 7वीं क़िस्त का दूसरा चरण 26 जनवरी से शुरू किया जा सकता है।
- तीसरा चरण: majhi ladki bahin yojana 7th installment का तीसरा चरण 28 – 29 जनवरी से शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए
Majhi ladki bahin yojana 7th installment महाराष्ट्र निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज कोड
- बैंक पासबुक
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आवेदन फॉर्म
- हमीपत्र
- ladki bahin yojana form
लाडकी बहिन योजना 7 हफ्ता के लिए पात्रता
- आवेदिका महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
- लाभार्थी का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए और डीबीटी विकल्प एक्टिव होना चाहिए।
- आवेदिका के परिवार में चार पहिया वाहन न हो।
- माझी लाडकी बहिन योजना 7वीं किस्त विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित पात्र महिलाओ को दिया जाएगा।
- सातवां हफ्ता 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओ को मिलेगी।
Majhi Ladki Bahin Yojana 7 Hafta
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana maharashtra के आंतरिक राज्य की सभी 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओ को छह किस्तों का वितरण किया गया है, छह किस्तों में महिलाओ को 9000 रूपए से लाभान्वित किया गया है।
योजना की छटवी क़िस्त 24 दिसंबर को हस्तांतरित की गयी, जिसके बाद सभी महिलाए सातवीं क़िस्त का इंतजार कर रही है, जानकारी के अनुसार राज्य सरकार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सातवीं क़िस्त का वितरण करने वाली थी, परंतु ऐसा नहीं हो पाया।
लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा 3690 करोड़ रूपए का बजट सातवीं क़िस्त के लिए आवंटित किया गया है, और सभी लाभार्थी महिलाओ को 7वीं क़िस्त 26 जनवरी से पहले ही वितरित की जाएगी।
Majhi Ladki Bahin Yojana 7th Installment Status
- लाड़की बहिन योजना 7 हफ्ता स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करना है।
- अब आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लिक करना है।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Application made earlier पर क्लीक करना है।
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको Action विकल्प में पर ₹ क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां से आप majhi ladki bahin yojana 7th installment status चेक कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana 7th Installment FAQ
ladki Bahin yojana website link
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
Ladki bahin yojana 7th Installment status check link
https://testmmmlby.mahaitgov.in/