Ladki Bahin Yojana 7th Installment Status | लाडकी बहिन योजना 7 हफ्ता नहीं मिला, जल्दी करे चेक | Ladki Bahin Yojana 7 Hafta Status

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 67 Average: 3.8]

Ladki Bahin Yojana 7th Installment Status: महिला व बाल विकास विभाग द्वारा लाडकी बहिन योजना 7 हफ्ता जारी कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार 22 जनवरी से राज्य की सभी लाभार्थियों महिलाओ को सातवीं क़िस्त का वितरण बँक खाते में करना शुरू कर दिया है। यदि आपको 24 घंटे के भीतर योजना के पैसे नहीं मिलते है तो आप majhi ladki bahin yojana 7 hafta status चेक करके क़िस्त न मिलने का कारन जान सकती है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत महाराष्ट्र की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित पात्र महिलाओ को 1500 रूपए प्रति माह वित्तीय मदद की जाती है।

योजना के आंतरिक अबतक महिलाओ को 6 किस्तों का वितरण किया गया है जिसमे 9000 रुपए से महिलाओ को लाभान्वित किया गया है। सातवीं क़िस्त में महाराष्ट्र की 2 करोड़ 65 लाख से अधिक महिला पात्र है और इन सभी पात्र महिलाओ को 1500 रूपए से लाभान्वित किया गया है।

Ladki bahin yojana 7 hafta महिलाओ को तीन चरणों में वितरित किया जाएगा, जिसका पहला चरण महाराष्ट्र सरकार द्वारा 22 – 23 जनवरी से शुरू किया जाएगा जिसमे 1 करोड़ से अधिक पात्र महिलाओ को राशि सीधे बँक खाते में वितरित की जाएगी। इसी तरह दुसरा और तीसरे चरण में बाकि सभी लाभार्थियों को योजना के तहत जनवरी माह की क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।

अगर आप भी योजना की सातवीं क़िस्त की जानकरी प्राप्त करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में majhi ladki bahin yojana 7th installment status की जानकारी विस्तार में दी है। जिससे आप क़िस्त की स्थिति कैसे चेक कर सकते है यह संक्षेप में बताया है।

Ladki Bahin Yojana 7th Installment Status विवरण

योजना का नाममहाराष्ट्र लाडकी बहीण योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभप्रति माह वित्तीय सहायता
आर्थिक सहायता राशि₹1500 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
योजना प्रारंभ होने की तिथि1 जुलै 2024
सातवीं क़िस्त का वितरण22 जनवरी से शुरू
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि30 सितंबर 2024
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइटladkibahin.maharashtra.gov.in
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टलNariDoot App
पोस्ट का नामLadki bahin yojana 7th installment status

Ladki Bahin Yojana 7th Installment Status

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana 7th installment status चेक करने के लिए महिलाए योजना की आधिकारिक वेबसाइट या testmmmlby.mahaitgov.in वेबसाइट का उपयोग कर सकती है। इन दोनों वेबसाइट के माध्यम से महिलाए क़िस्त की स्थिति ऑनलाइन घर बैठे बैठे मोबाइल से चेक कर सकती है।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जनवरी महीने की लाडकी बहिन योजना 7वीं क़िस्त के लिए 3690 करोड़ रूपए का फण्ड महिला व बाल विकास विभाग को जारी किया गया है यह जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री अजित दादा पवार द्वारा दी गई है।

जिसमे योजना की सातवीं क़िस्त का वितरण अगले 24 से 48 घंटो के अंदर किया जाएगा और सभी पात्र महिलाओ को 26 जनवरी से पहले ही 7वीं क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा, महिलाओ को सबसे पहले पोस्ट बँक में जनवरी महीने के 1500 रूपए मिलना शुरू हो गए है।

योजना की सातवीं क़िस्त महिलाओ की दो या तीन चरणों में वितरित की जा सकती है, पहला चरण 23 जनवरी से 26 जनवरी और दूसरा चरण 27 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी 2 करोड़ 65 लाख से अधिक महिलाओ को सातवीं क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा।

महिलाए ladki bahin yojana 7th installment status चेक करके योजना के पैसे मिले या नहीं ये जान सकते है, लेकिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले ही सभी पात्र महिलाओ को सातवीं क़िस्त का लाभ दिया जाएगा ऐसी संभावना है।

लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Majhi ladki bahin yojana 7th installment status निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कोड
  • बैंक पासबुक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदन फॉर्म
  • हमीपत्र
  • ladki bahin yojana form

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 7 हफ्ता के लिए पात्रता

  • आवेदिका महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदिका महिला का पास आधार कार्ड से लिंक बँक खता होना चाहिए और डीबीटी विकल्प सक्रिय हों चाहिए तभी लाडकी बहिन योजना 7 हफ्ता खाते में जमा किया जाएगा।
  • लाभार्थी के परिवार में चार पहिया वाहन है तो महिला को सातवीं क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
  • Majhi ladki bahin yojana 7th installment विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को दी जाएगी।

Majhi Ladki Bahin Yojana 7th Installment Status Check

  • लाडकी बहिन योजना 7वीं क़िस्त स्टेटस चेक करने के लिए https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ जाए।
  • अब आपको अर्जदार लॉगिन पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है और कैप्चा दर्ज करके login पर क्लिक करना है।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आपको मेनू में application made earlir पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लाडकी बहिन योजना एप्लीकेशन स्टेटस पेज खुलेगा, यहां आपको Action में पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद payment status ओपन हो जाएगा, यहां आपको सातवीं क़िस्त मिली है तो paid लिखा आएगा यदि नहीं मिली है तो pending लिखा आएगा।
  • इस तरह से आप आधिकारिक वेबसाइट से majhi ladki bahin yojana 7th installment status check कर सकते है।
Ladki Bahin Yojana Application Status 2025

Ladki Bahin Yojana 7 Hafta Status Check

  • अगर अपने ऑफलाइन या नारीशक्ति दूत एप से आवेदन किया है तो आप राज्य सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाइट से majhi ladki bahin yojana 7th installment status online चेक कर सकती है।
  • क़िस्त की स्थिति चेक करने के लिए https://testmmmlby.mahaitgov.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मोबाइल नंबर या पंजीकरण नंबर को वेबसाइट में दर्ज करना है और कैप्चा दर्ज करके Send Mobile OTP पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी वेबसाइट में दर्ज करना है और Get Data पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने application status पेज खुलेगा।
  • यहां आपको payment status पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां से आप सातवीं क़िस्त की स्तिथि चेक कर सकती है।
Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana Status

लाडकी बहिन योजना 7 हफ्ता स्थिति ऑफलाइन चेक

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए ऑनलाइन माध्यम से क़िस्त चेक करने में असमर्थ है तो वे ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा सातवीं क़िस्त चेक कर सकती है। ऑफलाइन क़िस्त स्थति चेक करने के लिए महिलाए बँक खाता पासबुक प्रिंट करके एवं बँक में बैलेन्स चेक करके जनवरी महीने की क़िस्त के 1500 रूपए मिले या नहीं जान सकती है।

इसके आलावा महिलाए नेट बैंकिंग में लॉगिन करके स्टेटमेंट के तहत क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है या गूगल पे, फ़ोन पे द्वारा बैलेंस चेक करके सातवीं क़िस्त मिली या नहीं ये जान सकती है। और अगर महिलाओ को 26 जनवरी से पहले क़िस्त नहीं मिलती है तो वे योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

इन महिलाओ को नहीं मिलेगा योजना का 7 हफ्ता

महाराष्ट्र सरकार द्वारा सातवीं क़िस्त के पहले चरण में 1 करोड़ से अधिक पात्र महिलाओ को जनवरी महीने की क़िस्त के 1500 रूपए राशि वितरित की गई है, महिलाए ladki bahin yojana 7th installment status चेक करके क़िस्त की स्थिति जान सकती है, लेकिन आपको बता दे की राज्य सरकार ने 60 लाख से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है और इन सभी महिलाओ को सातवीं क़िस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीसजी ने योजना के अंतर्गत पात्र एवं लाभार्थी महिलाओ के आवेदन जाँच करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद 3 करोड़ आवेदन की जाँच की गयी। इस जाँच में महिला के परिवार की कुल आय, महिला के परिवार में चार पहिया वाहन है या नहीं और महिला एवं महिला का परिवार आयकरदाता है या नहीं ये जांचा गया है।

आवेदन की जाँच के बाद 60 लाख से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन ladki bahin yojana के लिए ख़ारिज किए गए है, जिन महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है उन सभी को योजना की सातवीं क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

Ladki Bahin Yojana 7th Installment Status FAQ

Majhi Ladki Bahin Yojana 7th Installment Status Link

लाभार्थी महिलाए योजना की आधिकारिक वेबसाइट और testmmmlby.mahaitgov.in पोर्टल से ladki bahin yojana 7th installment status online check कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana 7th Installment List

महिलाए योजना के लिए पात्र महिलाओ की सूचि नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके चेक कर सकते है या नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, csc केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र, से ladki bahin yojana list चेक कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment