Ladki Bahin Yojana 9th Installment Not Received: मार्च माह का 9 हफ्ता नहीं मिला, जल्दी करो ये काम | Ladki Bahin Yojana Money Not Received

YouTube Subscribe
Telegram Join Now
Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 4 Average: 5]

Ladki Bahin Yojana 9th Installment Not Received: महिला व बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फरवरी का आठवां एवं मार्च का नौवा हफ्ता वितरित करने की घोषणा की गई, जिसके बाद 7 मार्च से ही दो चरणों में महिलाओ को दो महीने की किस्ते एकसाथ वितरित की गई लेकिन कई ऐसी महिलाए है जिन्हे 8वा एवं 9वा हफ्ता के 3000 रूपए नहीं मिले है।

बैंक सर्वर एवं डीबीटी में तकनिकी खराबी के कारण राज्य सरकार द्वारा फरवरी महीने का आठवां हफ्ता वितरण नहीं किया गया, लेकिन महिला व बाल विकास विभाग द्वारा सभी पात्र महिलाओ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठवां और नौवा हफ्ता के 3000 रूपए एकसाथ वितरण करने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से सांझा की गई।

जिसपर अमल करते हुवे राज्य सरकार द्वारा 7 मार्च से 12 मार्च तक दो चरणों में mazi ladki bahin yojana का 8वा एवं 9वा हफ्ता वितरित किया गया, लेकिन कई ऐसी महिलाए है जिन्हे योजना के तहत फरवरी एवं मार्च माह ladki bahin yojana 9th installment not received है।

इसका मुख्य कारन तो अभी राज्य सरकार या महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है, क्योकि फरवरी माह की क़िस्त भी बैंक तकनिकी खराबी के कारन मार्च माह में दी गई।

यदि आपको भी 8वा एवं 9वा हफ्ता के 3000 रूपए नहीं मिले है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने majhi ladki bahin yojana 9th installment not received की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है एवं ladki bahin yojana money not received के कारण बताये है एवं इसका समाधान भी दिया है।

लाडकी बहिन योजना 9 हफ्ता विवरण

योजना का नामMajhi Ladki Bahin Yojana
लाभमहिलाओ को प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य की महिलाये
उद्देश्यमहिलाओ को आर्थिक रूप से मदद
और आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति माह
लाडकी बहिन योजना एपनारीशक्ति दूत एप एवं आधिकारिक वेबसाइट
हेल्पलाइन नंबर181
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana 9th Installment Not Received

राज्य सरकार द्वारा mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के आंतरिक महाराष्ट्र की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को प्रति माह 1500 रूपए की वित्तीय मदद की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत अबतक महाराष्ट्र की 2 करोड़ 41 लाख महिलाओ को कुल नौ किस्तों में 13500 रूपए की आर्थिक मदद की गई है, परन्तु कुछ ऐसी महिलाए है जिनके आवेदन योजना के लिए स्वीकार होने के बावजूद उन्हें ladki bahin yojana money not received है।

इसके अलावा हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ को 8वा एवं 9वा हफ्ता का वितरण एकसाथ किया गया है जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए से लाभान्वित किया गया है, लेकिन कुछ महिलाओ को mazi ladki bahin yojana 9th installment not received हुवे है।

राज्य सरकार द्वारा पहले ही आठवां एवं नौवा हफ्ता वितरित किया जा चूका है, और यदि आपको लाडकी बहिन योजना के तहत मार्च माह की क़िस्त नहीं मिली है तो आप शिकायत करके क़िस्त न मिलने का कारण जान सकती है, कारण जानने के बाद उसका समाधान करके बिना रूकावट महिलाए योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।

माझी लाडकी बहिन योजना 9 क़िस्त के लिए पात्रता

  • महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • लाडकी बहिन योजना के लिए राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र है।
  • लाभार्थी महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की आय 2.5 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महिला का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो और डीबीटी विकल्प सक्रीय होना चाहिए।

Ladki Bahin Yojana Money Not Received

ये महिलाए होंगी लाडकी बहिन योजना के लिए अपात्र

महाराष्ट्र सरकार द्वारा सातवां हफ्ता वितरण के बाद सभी महिलाओ के आवेदन आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा की दोबारा जांच की गई, जिसमे 3 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के आवेदन जांचे गए, और जांच में 9 लाख से अधिक अपात्र महिलाए जिन्होंने गलत जानकारी एवं दस्तावेज दिए थे उनके आवेदन ख़ारिज किए, इस वजह से भी शायद आपको ladki bahin yojana 9th installment not received हुवा होगा।

जिन महिलाओ के परिवार में चार पहिया वाहन है, परिवार की आय 2.5 लाख रूपए से अधिक है, एवं योजना की अन्य पात्रता को पूरा नहीं करती केवल महिलाओ उन्ही के आवेदन reject किए गए है, आपका आवेदन ख़ारिज हुवा है या नहीं यह आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट से majhi ladki bahin yojana status check करके जान सकती है।

Ladki Bahin Yojana 9th Installment Status

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपको अर्जदार लॉगिन पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लीक करना है।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Application made earlier पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद application status में यदि APPROVED दिखाई दे रहा है, तभी आपको योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदन स्थिति चेक करने के बाद आपको Actions में रूपए के चिन्ह पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां से आप ladki bahin yojana 9th installment not received का कारण जान सकती है।

इन कारणों से नहीं मिली होगी मार्च की 9वीं किस्त

अगर आपको भी majhi ladki bahin yojana 9th installment not received हुवा है तो इसके मुख्यतः तीन कारन हो सकते है, यदि महिलाए इन कारणो का समाधान करती है, तो उन्हें अगली क़िस्त से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

आधार कार्ड बैंक से लिंक न होने के कारण: ladki bahin yojana के आंतरिक क़िस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओ का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, यदि महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है परन्तु डीबीटी विकल्प सक्रीय नहीं है तो वे https://www.npci.org.in/ पोर्टल द्वारा ऑनलाइन डीबीटी एक्टिव कर सकती है।

आवेदन अस्वीकार (Rejected) करने के कारण: जनवरी क़िस्त के वितरण के बाद 9 लाख से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन योजना के लिए ख़ारिज किए गए है, यदि आपका आवेदन भी ख़ारिज किया गया है तो आपको ladki bahini yojana का लाभ नहीं मिलेगा, महिलाए आवेदन की स्थिति योजना की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकती है।

अन्य योजना का लाभ लेने के कारण: अगर महिलाए राज्य सरकार या केंद्र सरकार की अन्य किसी भी योजना के आंतरिक 1500 रूपए या इससे अधिक राशि का लाभ ले रही है तो वे महिलाए अब लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं ले पाएगी।

संजय गांधी निराधार योजना की लाभार्थी: यदि महिलाए संजय गांधी या अन्य किसी निराधार योजना का लाभ प्राप्त कर रही है तो अब आपको majhi ladki bahin yojana का लाभ नहीं मिलेगा।

योजना की पात्रता को पूरा न करने के कारण: अगर महिलाए ladki bahin yojana eligibility criteria को पूरा नहीं करती है तो उन महिलाओ को योजना के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा एवं योजना के लिए उनके आवेदन ख़ारिज किए जा सकते है और यह mazi ladki bahin yojana 9th installment not received का मुख्य कारण हो सकता है।

यह करने से मिलेंगे लाडकी बहिन योजना के पैसे

यदि आपको ladki bahin yojana 9th installment not received है तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट से Grievance Form द्वारा शिकायत कर सकती है, जिसमे महिलाए योजना के आंतरिक पैसे न मिलने का मुख्य कारण जान सकती है।

इसके अलावा यदि आप शिकायत करने में असफल है तो ऐसे में आप ladki bahin yojana helpline number 181 पर संपर्क करके शिकायत कर सकती है, एवं क़िस्त न मिलने का कारण जान सकती है।

शिकायत करने के बाद यदि महिला के बैंक में या आवेदन में त्रुटि है तो उसका समाधान करना है, जिसके बाद महिलाओ को माझी लाडकी बहिन योजना के तहत लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन यदि महिला का आवेदन योजना की वेबसाइट में REJECTED है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana 9th Installment Not Received

Ladki bahin yojana installment status

महिलाए योजना की वेबसाइट में लॉगिन करके Actions विकल्प द्वारा योजना की क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना के पैसे नहीं मिले

यदि आपको ladki bahin yojana 9th installment not received है तो आप grievance द्वारा या हेल्पलाइन नंबर द्वारा शिकायत करके योजना की क़िस्त प्राप्त कर सकती है।

Ladki bahin yojana website

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

YouTube Subscribe
Telegram Join Now

Leave a Comment