Ladki Bahin Yojana August Installment Update: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की 14वीं क़िस्त को लेकर महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। जुलाई की क़िस्त अगस्त महीने में देने के कारण अब महिलाओ को अगस्त की क़िस्त एक वितरण सितंबर माह में किया जाने वाला है, जानकारी के अनुसार सितंबर महीने के पहले सप्ताह से ही लाभार्थियों को 14वीं क़िस्त का वितरण शुरू किया जाने वाला है।
वित्तमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवारजी द्वारा 2800 करोड़ रूपए निधि के चेक पर हस्ताक्षर कर दिए गए है। और अब जल्द ही यह राशि महिला व बाल विकास विभाग को जारी की जाएगी, जिसके बाद महिलाओ के बैंक खाते में अगस्त के 14वीं क़िस्त के 1500 रूपए जमा होना शुरू हो जाएंगे।
लेकिन Ladki Bahin Yojana August Installment Update मे मिली जानकारी के अनुसार26 लाख से अधिक महिलाओ को 14वीं क़िस्त नहीं मिलेगी इसके अलावा पात्र महिलाओ को केवायसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। जो महिलाए केवायसी पूरा नहीं करेगी उन्हें क़िस्त की सहायता राशि नहीं मिलेगी।
Ladki Bahin Yojana August Installment Update
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, इस योजना की अभीतक 13 किस्ते महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर डीबीटी के द्वारा जमा की गई है। और अब महिलाओ को सितंबर माह में अगस्त की 14वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।
Ladki bahin yojana august installment update के अनुसार राज्य की 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाए 14 हफ्ता के लिए पात्र है, लेकिन इन सभी महिलाओ को अगस्त महीने की 14वीं क़िस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवायसी को पूरा करना होगा, लाभार्थी महिला योजना की पोर्टल से आधार कार्ड द्वारा केवायसी को पूरा कर सकती है, परन्तु अभी kyc प्रक्रिया शुरू नहीं हुवी है, इसलिए अभी केवायसी नहीं की जा सकती।
लाडकी बहिन योजना 14 हफ्ता के लिए पात्रता
- लाभार्थी महाराष्ट्र की हो।
- महिला की आयु 21 से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- परिवार में चार पहिया वाहन नहीं हो।
- परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक न हो।
- परिवार आयकर दाता नहीं हो।
- महिला का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
इन महिलाओ को नहीं मिलेगी 14वीं क़िस्त
लाडकी बहिन योजना गरीब महिलाओ के लिए शुरू की गई योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओ को आर्थिक मदद की जाती है जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बने। योजना का लाभ जरूरतमंद महिलाओ को मिले इसके लिए सरकार क़िस्त वितरण से पहले महिलाओ के आवेदन जांचती है।
जो महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती उन्हें योजना से हटाया जाता है। मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा टीवी इंटरव्यू में दी जानकारी Ladki bahin yojana august installment update में दिया गया है, जिसके अनुसार 26 लाख से अधिक अपात्र महिलाओ को योजना से हटाया गया है और अब इन महिलाओ को अगस्त की १४वीं क़िस्त नहीं दी जाएगी। महिला योजना की पोर्टल से आवेदन की स्थिति चेक करके पात्र है या अपात्र है यह चेक कर सकती है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Status
- ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल ओपन करे।
- अब अर्जदार लॉगिन पर जाए।
- लॉगिन पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लीक करे।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद मेनू पर क्लीक करे।
- यहां application made earlier पर क्लीक करे।
- इस पेज पर Actions विकल्प में रुपए पर क्लिक करे।
- अब नया पेज ओपन होगा।
- यहां से महिला 14वीं क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकती है।
Important Link:
Ladki Bahin Yojana Official Website | Click Here |
Ladki Bahin Yojana List | Click Here |
Ladki Bahin Yojana Status | Click Here |
Helpline Number | 181 |
Join Whatsapp | Join Now |
Ladki Bahin Yojana August Installment Update FAQ
ladki bahin yojana kyc
लाडकी बहिन योजना के लिए ई-केवायसी प्रक्रिया की केवल घोषणा की गई है, अभीतक केवायसी प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है।
लाडकी बहिन योजना 14वीं क़िस्त कब मिलेगी
Ladki bahin yojana august installment update के अनुसार महिलाओ को सितंबर महीने के पहले सप्ताह ने 14वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।