Ladki Bahin Yojana Last Date Extended | लाडकी बहीण योजना की अंतिम तिथि बढ़ी | Ladki Bahin Yojana Last Date 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे 4.3/5 - 91 (91 votes)

Ladki Bahin Yojana Last Date Extended: मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई (Last Date) है जिसके तहत अब राज्य की जिन महिलाओ ने ladki bahin yojana form द्वारा योजना के लिए आवेदन नहीं किया है या लाड़की बहिन योजना फॉर्म अस्वीकार किए गए है उन महिलाओ को इस तारीख से पहले योजना के लिए आवेदन करना होगा।

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित की गयी थी, परन्तु एक सभा के दौरान laadki bahin yojana last date बधाई गयी है, जिस वजह से अब महिलाये सितंबर महीने में भी ladki bahin yojana के लिए आवेदन कर सकती है।

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के तहत महिलाओ को पहली क़िस्त के प्रारूप में प्रथम चरण (पहिला टप्पा) 14 अगस्त से 3000 रुपये DBT के माध्यम से लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में भेजे गए है और 29 अगस्त से दूसरे चरण में राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओ को योजना के तहत राशि का वितरण किया गया है।

यदि अगर अपने अभी तक majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी करे और ladki bahin yojana online form द्वारा लाड़की बहिन योजना के आधिकारिक पोर्टल से आवेदन करे और अगर आपने पहले ही आवेदन किया है और आपको योजना के तहत राशि प्राप्त नहीं हुवी है तो आपको Ladki Bahin Yojana Aadhar Link करना अनिवार्य है तभी आपको DBT के माध्यम से पैसे प्राप्त हो सकते है।

अगर आप आधार कार्ड बैंक से लिंक करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्योकि इस लेख में हमने माझी लाड़की बहिन योजना की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है जैसे ladki bahin yojana online apply महाराष्ट्र, लाड़की बहिन योजना यादि चेक, ladki bahini yojana के तहत महिला को 4500 रुपये कैसे मिलेंगे आदि जानकारी संक्षेप में इस आर्टिकल में दी है।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Ladki Bahin Yojana विवरण

योजना का नामMajhi Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
Last Dateसितंबर 2024
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटMajhi Ladki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana Last Date Extended क्या है?

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा Ladki Bahin Yojana Last Date Extended की गयी है इसका मतलब यह है की अब महिलाए 31 अगस्त के बाद भी माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन कर सकती है और जो महिलाये आवेदन करने में असफल थी उन्हें अब इस महिला कल्याणकारी योजना से वंचित रहना नहीं पडेगा।

Mazi ladki bahin yojana की शुरुवात महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य के अंतरिम बजट 2024 – 25 में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा की गयी है, इस योजना के तहत राज्य की विवाहित, विधवा, परित्यक्ता, निराश्रित महिलाओ को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय मदद राज्य सरकार द्वारा की जाती है।

लाड़की बहिन योजना के तहत अबतक 1 करोड़ 40 लाख से अधिक लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में ladki bahin yojana first installment योजना के प्रथम चरण में DBT के माध्यम से 3000 रुपये 14 अगस्त से भेजे जा चुके है एवं 29 अगस्त से योजना के दूसरे चरण में 50 लाख से अधिक महिलाओ के बैंक खाते में 3000 रूपए वितरित किए जा चुके है।

जिन महिलाओ के आवेदन योजना के लिए स्वीकार किये गए है परन्तु उन्हें अभीतक योजना के तहत राशि प्राप्त नहीं हुवी है उन महिलाओ को सबसे पहले अपने बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करना है और उसके बाद 15 सितंबर तक महिलाओ को ladki bahin yojana second installment के द्वारा 4500 रूपए हस्तांतरित किए जाएंगे।

राज्य की बहुत सी महिलाए माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन करने में असमर्थ थी इस वजह से वे महिलाए 31 अगस्त तक आवेदन नहीं कर पायी, ऐसी महिलाओ को राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा खुशखबरी दी गयी है, अब महिलाये 31 अगस्त 2024 के बाद भी यानी सितंबर माह में भी योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

राज्य सरकार द्वारा भलेही Majhi Ladki Bahin Yojana Last Date Extended की गयी हो परन्तु फिर भी महिलाओ को योजना के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों में पात्र होना अनिवार्य है, महिलाओ को योजना के तहत लाभ तभी प्राप्त होगा जब महिलाये योजना के मापदंड में पात्र होंगी।

लाडकी बहीण योजना फॉर्म eligibility:

  • महिला आवेदिका महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदिका की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदिका के परिवार के सदस्य आयकर दाता (Tax payer) न हो।
  • आवेदन कर रही महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए।
  • योजना के लिए केवल विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं पात्र है।
  • आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

majhi ladki bahini yojana निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • स्व-घोषणा पत्र
  • आवेदन फॉर्म

Mazi Ladki Bahin Yojana Form Online कैसे करें?

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए महिलाये ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है, ऑनलाइन आवेदन करने हेतु राज्य सरकार द्वारा ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल जारी किया गया है और यदि महिलाए ऑफलाइन आवेदन करना चाहती है तो उन्हें mazi ladki bahin yojana form प्राप्त करके आवेदन कर सकती है।

Ladki bahin yojana online apply महाराष्ट्र:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ladakibahin.maharashtra.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको मेनू में क्लिक करना है और अर्जदार लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको Doesn’t have account Create Account लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ladki bahin yojana form ओपन हो जाएगा, यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद अपने जिला, तालुका, गांव का चयन करना है और signup बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट में लॉगिन करना है।
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपको Application of Mukhyamantri – Majhi Ladki Bahin Yojana विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ladki bahin yojana online form ओपन हो जाएगा यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद बैंक विवरण दर्ज करना है और दस्तावेज अपलोड करने है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद Accept हमीपत्र डिस्क्लेमर विकल्प पर क्लिक करना है और आवेदन को सबमिट करना है।

Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र

Majhi Ladki Bahin Yojana Last Date Extended

महराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने की घोषणा की है, राज्य में एक सभा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी ने ladki bahin yojana last date extend करने की घोषणा की है जिसके तहत अब महिलाये 31 अगस्त के बाद भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

राज्य सरकार द्वारा योजना की शुरुवात करते हुवे 31 अगस्त 2024 लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख निर्धारित की गयी थी, परन्तु 31 अगस्त तक राज्य की कई महिलाये कुछ कारनवश आवेदन करने में असफल रही है, और 57 लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन योजना के लिए अस्वीकार किए गए है।

इस पर ध्यान देते हुवे राज्य सरकार को महिला व बाल विकास विभाग द्वारा योजना की आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव किया गया था, जिसपर राज्य सरकार की सहमति से योजना की अंतिम तिथि में बदलाव किए गए है, जिसके तहत अब महिलाये 30 सितंबर 2024 तक माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

जिन महिलाओ ने majhi ladki bahin yojana के लिए पहले ही आवेदन किए है परन्तु उनके आवेदन अस्वीकार (rejected) हुवे है उन महिलाओ को 30 सितंबर से पहले लाड़की बहिन योजना के आवेदन को एडिट करके आवेदन में सुधार करना है एवं आवेदन को पुनः सबमिट करना है, तभी वे महिलाये माझी लाड़की बहिन योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकती है।

लाडकी बहीण योजना के तहत मिलेंगे 4500 रुपये

अब महिलाओ को लाडकी बहीण योजना के तहत मिलेंगे 4500 रुपये, परन्तु ये जानने से पहले आपको बता दे की महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा माझी लाड़की बहिन योजना की अंतिम तिथि बढ़ाई है जिसके तहत महिले सितंबर महीने में भी योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

राज्य सरकार द्वारा लाड़की बहिन योजना की शुरुवात 28 जून 2024 को की गयी, और उसके बाद 2 जुलाई 2024 से योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी, योजना के तहत आवेदन करने के लिए महिलाओ को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम जारी किए गए और राज्य की 2 करोड़ से अधिक महिलाओ ने योजना के लिए आवेदन किया।

जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा योजना के पहले चरण में 14 अगस्त 2024 से माझी लाड़की बहिन योजना की पहली क़िस्त 3000 रुपये सीधे लाभार्थी महिलाओ के बैंक खातों में भेजी गई, उसके बाद कई महिलाओ के आवेदन रिजेक्ट हुवे और महिलाओ को एडिट करने के अवसर राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए गए।

Ladki bahin yojana के तहत जिन महिलाओ को पहले चरण में राशि प्राप्त नहीं हुवी उन्हें एवं जिन महिलाओ के आवेदन 14 अगस्त के बाद योजना के लिए स्वीकार किये गए उन्हें योजना के दूसरे चरण में 29 अगस्त से महिलाओ को 3000 रुपये DBT के माध्यम से भेजे गए।

अब जिन महिलाओ के आवेदन 21 अगस्त बाद या उससे पहले योजना के लिए स्वीकार किए गए है उन्हें 15 सितम्बर 2024 तक योजना के तहत एकसाथ तीन माह की राशि का वितरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, महिलाओ को कुल 4500 रुपये जुलाई, अगस्त और सितंबर इन तीन महीने की क़िस्त एकसाथ DBT के माध्यम से महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Mazi Ladki Bahin Yojana PDF Download

⬇️ Majhi Ladki Bahin Yojana FormDownload
⬇️ हमीपत्र का भरा हुआ नमूनाSample Download
⬇️ Ladki Bahin Yojana Hami Patra PDFHamipatra Download

Ladki Bahin Yojana Last Date Extended Important Links

mazi ladki bahin yojana 2024 online applyClick Here
Ladki Bahin Yojana YadiClick Here
Mazi ladki bahin yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Mazi Ladki Bahin Yojana Important Dates

योजना की घोषणामुख्यमंत्री एकनाथ शिन्देजी
आवेदन की शुरुवात  1 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि15 जुलाई 2024
प्रारूप चयन सूची जारी 16 से 20 जुलाई
प्रारूप सूची पर आपत्ति, शिकायत 21 से 30 जुलाई
लाडकी बहिन योजना यादि1 अगस्त
योजना का लाभ प्रारंभ14 अगस्त से
लाडकी बहिन योजना Last Date31 अगस्त 2024
Ladki Bahin Yojana Last Date Extended30 सितंबर 2024

Ladki Bahin Yojana Last Date Extended FAQ

Ladki Bahin Yojana Approved kaise check kare

लड़की बहिन योजना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ladakibahin.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर जाना है और लॉगिन करना है, उसके बाद मेनू में Applications Made Earlier विकल्प पर क्लिक करना है, अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आप ladki bahin yojana status चेक कर सकते है।

Mazi Ladki Bahin Yojana last date extended

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है, जिसके तहत अब महिलाये 31 अगस्त 2024 के बाद भी योजना के लिए आवेदन कर सकती है, योजना के लिए पात्र महिलाए सितंबर 2024 तक majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment