Ladki bahin yojana may installment date: महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा मई 11वीं क़िस्त तिथि जारी की है, इसके अलावा ladki bahin yojana may hafta update में उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवारजी द्वारा 3690 करोड़ रूपए का चेक 11 हफ्ता वितरण के लिए जारी किया गया है।
और अब योजना के आंतरिक पात्र महिलाओ के बैंक खाते में अगले 24 से 48 घंटो के भीतर ही योजना की 11वीं क़िस्त का वितरण शुरू किया जा सकता है, ग्यारवीं क़िस्त में महिलाओ को 3000 रूपए तक लाभान्वित किया जा सकता है, और राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से महिला के बैंक में जमा की जाएगी।
Majhi ladki bahin yojana may installment date के तहत 11वीं क़िस्त के लिए 2 करोड़ 41 लाख महिलाए पात्र है, जिन्हे 31 मई से पहले ही क़िस्त वितरण किया जाएगा, परन्तु योजना का लाभ लेने के लिए महिला का आवेदन योजना की वेबसाइट में एप्रूव्ड होना चाहिए एवं महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
इसके अलावा वित्तमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अजित दादा जी द्वारा ladki bahin loan yojana की शुरुवात करने की घोषणा की गई है, इस योजना के आंतरिक महिलाओ को व्यापार शुरू करने या व्यापार को बढ़ाने के लिए 40 हजार रूपए तक का लोन दिया जाएगा।
लाडकी बहिन योजना 11वीं क़िस्त विवरण
योजना का नाम | Majhi Ladki Bahin Yojana |
लाभ | राज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
योजना की शुरुवात | महाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024 |
लाभार्थी | राज्य की महिलाये |
आयु सिमा | न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष |
उद्देश्य | महिला सशक्तिकरण और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना |
मिलने वाली धनराशि | 1500 रुपये प्रति महीने |
Next Installment | 11वीं क़िस्त (मई माह) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Ladki Bahin Yojana |
Ladki Bahin Yojana May Installment Date
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत महिलाओ को 11वीं क़िस्त वितरण करने के लिए राज्य सरकार द्वारा तिथि जारी की गई है, 11 हफ्ता के लिए महाराष्ट्र की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिला पात्र है।
पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि पहले ही जारी की गई है, जिसे महिलाए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकती है, ladki bahin yojana may installment date के तहत 24 मई से 30 मई के दौरान योजना की 11वीं क़िस्त जारी की जा सकती है।
एकसाथ 2 करोड़ 41 लाख महिलाओ को क़िस्त का वितरण नहीं किया जा सकता इसलिए, मई 11वीं क़िस्त का वितरण दो चरणों में किया जाएगा, पहला चरण 24 मई से 26 मई के दौरान शुरू किया जाएगा और दूसरा चरण 30 मई से शुरू किया जा सकता है।
माझी लाडकी बहिन योजना 11वीं क़िस्त के लिए पात्रता
Mazi ladki bahin yojana may installment date में मिली जानकारी अनुसार पांच लाख अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज करने की जानकारी दी गई है, और अब इन महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिलेगा, यदि महिला 11वीं क़िस्त का लाभ लेना चाहती है तो उन्हें योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है।
- महिला का आवेदन MMLBY वेबसाइट में एप्रूव्ड होना चाहिए।
- लाभार्थी महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
- महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष हो।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- महिला के परिवार चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- परिवार के सदस्य आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम हो।
- महिला संजय गाँधी योजना का लाभ नहीं ले रही हो।
Ladki Bahin Yojana May Hafta Update
महाराष्ट्र सरकार और महिला व बाल विकास विभाग द्वारा ladki bahin yojana may hafta update में मई 11वीं क़िस्त तिथि जारी करने के अलावा और भी कई घोषणाए की है, जैसे लोन योजना, 11 हफ्ता में महिलाओ को 3000 रूपए से लाभान्वित करना और अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज करना आदि।
महिलाओ को अब लाडकी बहिन लोन योजना के तहत 40 हजार रूपए का लोन व्यापार शुरू करने के लिए दिया जाएगा, यह लोन कम से कम ब्याज दर में मिलेगा जिसे महिलाए आसान सी किस्तों में चूका सकती है।
इसके अलावा अब अपात्र महिला के आवेदन को योजना के आंतरिक खारिज किया जाएगा, अबतक पांच लाख महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है, और अब मई की क़िस्त वितरण के बाद और भी महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए जा सकते है।
लाडकी बहिन योजना मई हफ्ता में मिलेंगे 3000 रूपए
Majhi ladki bahin yojana may installment date अपडेट में लोन योजना के अलावा महिलाओ के लिए एक और खुशखबरी जारी की गई है, जिसके अनुसार महिला को मई के 11वीं क़िस्त में दो माह की किस्ते एकसाथ मिलेगी जिसमे 3000 रूपए महिला को दिए जाएंगे।
अप्रैल महीना की क़िस्त देरी से यानी 2 मई से वितरित की गई, इस कारन से कई महिलाओ के खाते में 10वीं क़िस्त जमा नहीं हो पाई, इसलिए अब महिलाओ को 10वीं एवं 11वीं क़िस्त का वितरण एकसाथ किया जा रहा है।
Majhi Ladki Bahin Yojana May Installment List
महाराष्ट्र सरकार द्वारा ladki bahin yojana may installment date के अपडेट में लाभार्थी महिलाओ की सूचि भी जारी की है, इस सूचि में शामिल सभी महिलाए 11वीं क़िस्त के लिए पात्र होंगी, जिनके खाते में डीबीटी के तहत 1500 रूपए जमा किए जाएंगे।
- लाभार्थी सूचि चेक करने के लिए नगर निगम, नगर पालिका, की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
- अब आपको menu में schemes पर क्लीक करना है।
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको ladki bahin yojana list पर क्लीक करना है।
- अब आपको अपना गांव, वार्ड, ब्लाक का चयन करना है।
- ब्लाक का चयन करने के बाद डाउनलोड पर क्लीक करे।
- इसके बाद लाभार्थी सूचि pdf डाउनलोड हो जाएगी, महिलाए इस सूचि में अपना नाम चेक कर सकती है।
Mazi Ladki Bahin Yojana May Installment Status
- मई 11वीं क़िस्त स्थिति चेक करने के लिए लाडकी बहिन योजना पोर्टल ओपन करे।
- अब अर्जदार लॉगिन पर जाए।
- इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके वेबसाइट में लॉगिन करे।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Menu में application made earlier पर क्लीक करे।
- एक और बार नया पेज खुलेगा, यहां आपको एप्लीकेशन स्टेटस विकल्प से आवेदन की स्थिति चेक करनी है, आवेदन की स्थिति एप्रूव्ड होनी चाहिए।
- इसके बाद Actions में रूपए पर क्लीक करे।
- यहां से महिलाए 11वीं क़िस्त की भुगतान स्थिति चेक कर सकती है।
Ladki Bahin Yojana May Installment Date FAQ
लाडकी बहिन योजना 11वीं क़िस्त लाभार्थी सूचि ऑफलाइन चेक
लाभार्थी महिलाए ग्रामपंचायत केंद्र, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र, या नारीशक्ति दूत एप से पात्र महिलाओ की सूचि ऑफलाइन चेक कर सकती है।
लाडकी बहिन योजना मई 11वीं क़िस्त कब मिलेगी
Majhi ladki bahin yojana may installment date के अनुसार दो चरणों में 24 मई से 30 मई के दौरान मई 11वीं क़िस्त सीधे महिलाओ के बैंक खाते में जमा की जाएगी।