Ladki Bahin Yojana Online Apply Last Date: महाराष्ट्र सरकार द्वारा मार्च महीने के बाद लाडकी बहिन योजना का तीसरा चरण शुरू किया जा सकता है, योजना के तीसरे चरण में लाभार्थियों को प्रति महीना 2100 रूपए की वित्तीय सहायता की जाएगी एवं जो महिलाए पहले दो चरणों में आवेदन नहीं कर पायी वे अब योजना के लिए तीसरे चरण में ladki bahini yojana online apply कर सकती है।
Majhi ladki bahin yojana की शुरुवात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा 28 जून 2024 को महाराष्ट्र राज्य के अंतरिम बजट में की गई है, इस योजना के लिए राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र है एवं लाभार्थी महिलाओ को 1500 रूपए प्रति महीना की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2024 से योजना के लिए ऑफलाइन एवं लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया की शुरुवात की गई थी, लेकिन चुनाव के कारन 15 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया को बंद किया गया जिस वजह से कई महिलाए योजना के लिए आवेदन नहीं कर पायी।
इसके अलावा दस्तावेज में त्रुटि एवं जानकारी गलत दर्ज करने के कारण महिलाओ के आवेदन Reject किए गए, लेकिन अब तीसरे चरण की शुरुवात के बाद जिन महिलाओ के आवेदन दस्तावेज एवं जानकारी गलत दर्ज करने के कारण ख़ारिज किए गए थे वे अपने आवेदन की edit करके दोबारा आवेदन कर सकती है।
अगर आप महाराष्ट्र से है और लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म के आंतरिक योजना के लिए आवेदन करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने mazi ladki bahin yojana online apply last date की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, एवं ladki bahini yojana online apply कैसे करना है यह भी बताया है।
माझी लाडकी बहिन योजना विवरण
योजना का नाम | Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana |
लाभ | राज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
योजना की शुरुवात | महाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024 |
लाभार्थी | राज्य की महिलाये |
आयु सिमा | न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष |
उद्देश्य | महिला सशक्तिकरण और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना |
मिलने वाली धनराशि | 1500 रुपये प्रति महीने |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Ladki Bahin Yojana |
Ladki Bahin Yojana Online Apply Last Date
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2025 के लिए मार्च महीने में महाराष्ट्र के अंतरिम बजट के बाद ladki bahin yojana का तीसरा चरण शुरू किया जा सकता है, यदि तीसरे चरण की शुरुवात की जाती है तो महिलाए योजना के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है।
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपात्र महिलाओ के आवेदन दोबारा जांचने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके बाद 3 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनो के आवेदन की जांच की गई, जिसमे 9 लाख से अधिक महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं कर रही थी, इस वजह से राज्य सरकार द्वारा अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है और अब इन महिलाओ को ladki bahini yojana का लाभ नहीं मिलेगा।
महिलाओ के आवेदन ख़ारिज करने के कारन अब योजना के लिए केवल 2 करोड़ 41 लाख लाभार्थी महिलाए है, इसलिए राज्य सरकार अब तीसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर सकती है जिसमे 60 लाख से अधिक पात्र लाभार्थियों का चयन योजना के लिए किया जाएगा।
Majhi ladki bahin yojana online apply last date के तहत 1 अप्रैल से 30 जून तक तीसरा चरण शुरू किया जा सकता है, जिसमे महिलाए लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकती है, इसके आलावा जिन महिलाओ के आवेदन reject किए गए थे वे अपने आवेदन को एडिट करके दोबारा आवेदन कर सकती है।
लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता
योजना का तीसरा चरण शुरू होने के बाद ladki bahin yojana online apply last date के आंतरिक आवेदन करने के लिए महिलाओ को योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है।
लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म eligibility
- आवेदक महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
- महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- योजना के आंतरिक 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाए पात्र होंगी।
- महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक महिला के परिवार के सदस्य विधायक/सांसद है तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
- महिला संजय गांधी निराधार योजना का लाभ नहीं ले रही हो।
माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए
Mazi ladki bahin yojana online apply last date निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आवेदन फॉर्म
- स्व-घोषणा पत्र
Ladki Bahini Yojana Online Apply
Majhi bahin yojana online apply last date के अनुसार महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभी योजना का तीसरा चरण शुरू नहीं किया गया है, लेकिन संभवतः अप्रैल या जुलाई महीने में ladki bahini yojana का तीसरा चरण शुरू किया जा सकता है, जिसके बाद महिलाए योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे:
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ को ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद मेनू में अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आपको Create new account पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ladki bahin yojana registration form खुलेगा, यहां आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि दर्ज करना है।
- पंजीकरण फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करके Sign up पर क्लिक करे।
- आधिकारिक वेबसाइट में पंजीकरण करने के बाद Application of Mukhyamantri – Majhi Ladki Bahin Yojana पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरिफिकेशन करना है, और validate aadhar बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने ladki bahin yojana online form ओपन होगा, इस फॉर्म में आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
- जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करने है और कैप्चा दर्ज करके Submit पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आप तीसरे चरण में ladki bahin yojana online apply last date के आंतरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
लाडकी बहिन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
यदि महिलाए ladki bahin yojana online apply last date के आंतरिक ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो वे ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा भी योजना के लिए आवेदन कर सकती है, आवेदन करने हेतु सबसे पहले आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है एवं निम्मलिखित चरणों का पालन करना है।
- लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट निकालना है।
- इसके बाद आपको आवेदन में अपना नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर आदि दर्ज करना है।
- आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद अपने दस्तावेज आवेदन के साथ जोड़ने है।
- इसके बाद आपको नजदीकी ग्रामपंचायत कार्यालय, या आंगनबाड़ी केंद्र में आवेदन को जमा करना है।
- आवेदन जमा करने के बाद कर्मचारी/आंगनबाड़ी सेविका द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भरा जाएगा।
- ऑनलाइन आवेदन के बाद महिला का फोटो खींचा जाएगा, एवं आवेदन की पावती दी जाएगी।
- इस तरह से महिलाए ladki bahini yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकती है।
लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म पीडीएफ
Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form | Download |
हमीपत्र का भरा हुआ नमूना | Sample Download |
Ladki Bahin Yojana HamiPatra PDF | Hamipatra Download |
Majhi Ladki Bahin Yojana Application Status
Mazi ladki bahin yojana online apply last date के आंतरिक आवेदन करने के बाद महिलाओ के आवेदन की जांच की जाएगी, यदि महिला योजना की पात्रता को पूरा करती है एवं जानकारी, दस्तावेज सही होते है तो महिला का आवेदन स्वीकार किया जाएगा, महिलाए अपने आवेदन की स्थिति योजना की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकती है।
- सबसे पहले योजना की वेबसाइट में जाए।
- अब वेबसाइट में लॉगिन करे।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Application made earlier पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां application status विकल्प से महिलाए अपने आवेदन की स्थिति को जान सकती है।
तीसरे चरण में महिलाओ को मिलेगा 2100 रूपए प्रति माह
महाराष्ट्र सरकार द्वारा आंतरिक बजट 2025 – 26 में लाडकी बहिन योजना का तीसरा चरण शुरू करने का प्रस्ताव जारी किया जा सकता है, जिसमे महिलाए योजना के लिए 2025 में आवेदन कर सके एवं सम्मान निधि को 1500 रूपए से 2100 रूपए प्रति महीना बढाकर दिया जा सके।
यदि आंतरिक बजट में तीसरा चरण शुरू करने की घोषणा की जाती है तो महिलाए ladki bahin yojana online apply last date के आंतरिक ऑनलाइन आवेदन कर पाएगी, इसके अलावा महिलाओ को 2100 रूपए प्रति महीना का लाभ दिया जाएगा।
Ladki Bahin Yojana Online Apply Last Date FAQ
लाडकी बहिन योजना 2100 रूपए कब मिलेंगे
Ladki bahin yojana online apply last date के तहत अभीतक तीसरे चरण की घोषणा राज्य या महिला व बाल विकास विभाग द्वारा नहीं की गई है, इसलिए 2100 रूपए प्रति महीने कब मिलेगा अभी बताया जा नहीं सकता है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना online form link
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
Mera ac me december k baad matlab January 2025 se march aj 24 march tak koi bhi paise nahi aaye hai… Call krne pr jawab ni derahe hai
Q..
सबसे पहले आपके आवेदन की स्थिति चेक करे, यदि आवेदन Approved है तो आप NCPI पोर्टल से आधार कार्ड एवं डीबीटी को दोबारा सक्रीय करे आपको किस्ते मिलाना शुरू हो जाएगी, हमारे यूट्यूब चॅनेल पर इसकी वीडियो पहले से डाली हुवी है।