Ladki Bahin Yojana Payment Status | लाडकी बहिन योजना पेमेंट नहीं मिला, ऐसे करो चेक | Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 80 Average: 4.2]

Ladki Bahin Yojana Payment Status: महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना भुगतान स्थिति चेक करने के लिए नया वेबसाइट जारी किया गया है, इस वेबसाइट के माध्यम से महिलाए majhi ladki bahin yojana payment status check online कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना के तहत राज्य की कुल 3 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन योजना के आंतरिक स्वीकार किए गए है, परन्तु कई ऐसी महिलाए है जिनके आवेदन जुलाई या अगस्त महीने में स्वीकार किए गए है, परन्तु अबतक उन्हें योजना के तहत अनुदान राशि प्राप्त नहीं हुवी है।

योजना के अंतर्गत अबतक राज्य की 3 करोड़ से अधिक महिलाओ को लाभान्वित किया जा रहा है, और अबतक कुल पांच चरणों में योजना की 6 किश्तों का भुगतान सीधे लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में DBT के तहत किया गया है।

परन्तु अभी भी कई ऐसी महिलाए है जिनके आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होने के बावजूद अभीतक उन महिलाओ को योजना की किश्त प्राप्त नहीं हुवी है, जिसपर ध्यान देते हुवे राज्य सरकार द्वारा testmmmlby.mahaitgov.in पोर्टल का निर्माण किया गया है।

इस वेबसाइट के माध्यम से महिलाए ladki bahin yojana payment status check कर सकती है, और जिन महिलाओ को अबतक योजना की किस्तों का लाभ नहीं मिला है, वे महिलाए यहां से मुख्य कारन जान सकती है की आखिर क्यों को योजना के तहत राशि बैंक खाते में नहीं मिल रही।

अगर आप लाडकी बहिन योजना पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने mazi ladki bahin yojana की पूर्ण जानकरी विस्तार में दी है, जैसे majhi ladki bahin yojana payment status check कैसे करे, लाडकी बहिन योजना के लिए दस्तावेज कोनसे चाहिए, पात्रता, लाभ, उद्देश्य, एवं आवेदन प्रक्रिया की पूर्ण जानकरी संक्षेप में दी है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status विवरण

योजना का नामलाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभप्रति माह वित्तीय सहायता
आर्थिक सहायता राशि₹2100 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
योजना प्रारंभ होने की तिथि1 जुलै 2024
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिदिसंबर 2024
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइटladkibahin.maharashtra.gov.in
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टलNariDoot App
पोस्ट का नामLadki Bahin Yojana Payment Status

Ladki Bahin Yojana Payment Status

Majhi ladki bahin yojana payment status check online माध्यम द्वारा किया जा सकता है, इसके लिए महिलाओ को केवल लाडकी बहिन योजना रेजिस्ट्रटेशन या आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर द्वारा योजना की किस्तों की भुगतान स्थिति चेक कर सकती है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र के अंतर्गत जुलाई – अगस्त महीने की किश्त 3000 रूपए, सितंबर महीने में 1500 रूपए, अक्टूबर – नवंबर महीने की किश्त 3000 रूपए, दिसंबर महीने की ladki bahin yojana 6th installment में 2100 रूपए राशि महिलाओ के बैंक खाते में वितरित की गयी है।

योजना के अंतर्गत अबतक लाभार्थी महिलाओ को 9600 रूपए से लाभान्वित किया गया है और हाल ही में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा योजना के आंतरिक अनुदान राशि को 1500 रूपए प्राप्ति माह से बढाकर 2100 रूपए प्रति माह किया गया है।

लेकिन उन महिलाओ का क्या जिनके आवेदन योजना के लिए स्वीकार किए गए है परन्तु अबतक उन्हें लाडकी बहिन योजना की एक भी किश्त का लाभ नहीं मिला?, जानकरी के अनुसार जिन महिलाओ को अबतक राशि प्राप्त नहीं हुवी है उन महिलाओ को सबसे पहले अपने बैंक में जाकर आधार कार्ड से अपना बैंक खाता लिंक कराना है, यदि आपका बैंक खाता पहले ही लिंक है तो आपको kyc form के तहत Direct Benefit Transfer (DBT) विकल्प को सक्रिय करना है।

इसके आलावा आप www.npci.org.in वेबसाइट से आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है या नहीं चेक कर सकते है और ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा अपने बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कर के DBT विकल्प को सक्रिय कर सकते है।

यदि DBT विकल्प पहले से ही सक्रिय है और आपको अभीतक राशि का भुगतान नहीं किया गया है, तो ऐसे में आपको बचत गट में जाकर इसकी जांच करनी है, क्योकि बचत गट में भी महिलाओं के आधार कार्ड द्वारा ही राशि का भुगतान महिलाओ के बैंक खाते में DBT के आंतरिक किया जाता है, इसलिए आपको अपने बचत गट में इसकी जांच करनी चाहिए, राज्य की बहुत सी महिलाए ऐसी है जिनको बचत गट के खाते में ladki bahin yojana installment प्राप्त हुवी है।

यह दोनों काम करने के बावजूद यदि आपको योजना की अनुदान राशि प्राप्त नहीं होती है तो आपको mazi ladki bahin yojana helpline number 181 पर संपर्क करना है, इसके बाद अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर कस्टमर केयर प्रतिनिधि को देना है जिससे वो आपके आवेदन की जांच करेगी और जिस कारन से आपको राशि का भुगतान नहीं हुवा है, वह कारन आपको बताया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र के लाभ एवं विशेषताए

Majhi Ladki Bahini Yojana के उद्देश्य

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Majhi Ladki Bahin Yojana Registration 2024 निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदन फॉर्म
  • हमीपत्र
  • Mazi ladki bahin yojana form

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदिका महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
  • महिला का परिवार आयकर दाता नहीं हो, एवं परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यदि महिला के पास आय प्रमाणपत्र नहीं है तो पीला एवं केशरी राशन कार्ड धारक महिलाए योजना के तहत पात्र मानी जाएगी।
  • आवेदिका की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदिका महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना अनिवार्य है, और बैंक खाते का DBT विकल्प सक्रीय होना चाहिए।
  • Mukyamantri majhi ladki bahin yojana के लिए विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check Online

Ladki Bahin Yojana Payment Status कैसे चेक करे

  • सबसे पहले आपको testmmmlby.mahaitgov.in वेबसाइट को ओपन करना है।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद महिलाओ Beneficiary Status पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर (registration number) या मोबाइल नंबर ऑप्शन में से एक विकल्प का चयन करना है।
  • यदि महिलाए पंजीकरण नंबर का चयन करती है तो उन्हें लाडकी बहिन योजना आवेदन की पावती पर registration number दिया जाता है वो वेबसाइट में दर्ज करना है, और यदि महिलाए मोबाइल नंबर विकल्प का चयन करती है तो यहां महिलाओ को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • उसके बाद कॅप्चा दर्ज करके Get Mobile OTP बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे वेबसाइट में दर्ज करके Get Data पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको Payment Status पर क्लिक करना है, यहां से आप majhi ladki bahin yojana payment status चेक कर सकती है।

ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल द्वारा चेक करे लाडकी बहिन योजना किस्तों की भुगतान स्थिति

  • ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल से majhi ladki bahin yojana payment status check online कर सकती है।
  • भुगतान स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करना है और अर्जदार लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना है और कैप्चा दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना है।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आपको मेनू पर क्लिक करना है और Application made earlier ऑप्शन पर क्लीक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको आपका पंजीकरण नंबर, नाम, आवेदन स्तिथि आदि दिखाई देगा, यहां आपको सबसे आखिर में Actions विकल्प में transaction-log पर क्लिक करना है।
  • अब इस पेज पर महिलाओ को भुगतान स्थिति दिखाई जाएगी, यदि आपको भुगतान नहीं हुवा है, तो उसका कारन भी यहां दिखाया जाएगा।
Mazi Ladki Bahin Yojana December Installment Payment Status Check

Ladki Bahin Yojana Payment Status Important Links

Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र LinkClick Here
Majhi Ladki Bahin Yojana List 2024Click Here
Ladki Bahin Yojana Payment StatusClick Here
Narishakti Doot App DownloadClick Here
Mazi ladki bahin yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Mazi Ladki Bahin Yojana Payment Status FAQ

Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form

माझी लाडकी बहिण योजना के लिए महिलाए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकती है, https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ इस वेबसाइट द्वारा महिलाए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana Last Date

महाराष्ट्र सरकार की माझी लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2024 है, इस योजना के तहत, 21 से 65 साल की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं, इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment