Ladki Bahini Yojana 12th Installment: जून की 12वीं क़िस्त इस दिन मिलेगी | Ladki Bahin Yojana 12th Installment Date

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 301 Average: 3.9]

Ladki Bahini Yojana 12th Installment: महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना 11वीं क़िस्त वितरण के बाद जून महीने की 12वीं क़िस्त की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, जून माह की क़िस्त के लिए 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाए पात्र होंगी और ladki bahin yojana 12th installment date के तहत लाभार्थियों को 3000 रूपए मिलेंगे।

हाल ही में महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा मई महीने की क़िस्त का वितरण करने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है, जिसके बाद राज्य की 2 करोड़ 41 लाख महिलाओ को 11वीं क़िस्त का लाभ दिया गया।

तकनिकी खराबी के कारण मई की क़िस्त का वितरण जून महीने में किया गया लेकिन अब जून की क़िस्त कब मिलेगी ऐसा महिलाए जानना चाहती है, तो हम आपको बता दे, जानकारी के अनुसार लाभार्थियों को ladki bahini yojana 12th installment जून माह में ही दी जाएगी।

साथ ही जिन महिलाओ को मई की 11वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें उन महिलाओ को 12वीं क़िस्त में एकसाथ दो माह की किस्तों का वितरण किया जाएगा, जिसमे लाभार्थी महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे।

लाडकी बहिन योजना 12वीं क़िस्त विवरण

योजना का नामMukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीपूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
अगली क़िस्तजून माह (12वीं क़िस्त)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahini Yojana

Ladki Bahini Yojana 12th Installment

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत जून महीने की क़िस्त वितरण की तिथि जारी की है, महिलाओ को योजना की 12वीं क़िस्त का वितरण जून में ही किया जाएगा ऐसी गारंटी दी गई है।

आने वाली 28 जून 2025 को योजना को एक वर्ष पूरा हो जाएगा, एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओ को ladki bahini yojana 12th installment का वितरण किया जाएगा, जानकारी के अनुसार 28 जून से पहले ही बारवीं क़िस्त का पहला चरण शुरू किया जा सकता है।

जून 12वीं क़िस्त के लिए महाराष्ट्र राज्य की 2 करोड़ 47 लाख महिलाए पात्र होंगी, और जल्द ही क़िस्त के लिए पात्र लाभार्थियों की सूचि भी जारी की जाएगी, इसके अलावा बारवीं क़िस्त के लिए जल्द ही सरकार द्वारा महिला व बाल विकास विभाग को निधि जारी किया जा सकता है, निधि जारी करने के दो से चार दिन के भीतर क़िस्त का वितरण किया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना 12वीं क़िस्त के लिए पात्रता

Mazi ladki bahin yojana के आंतरिक जून महीने की क़िस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओ को योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, क्योकि मई की क़िस्त वितरण से पहले ही पांच लाख से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है, और अब अपात्र महिलाओ को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

  • महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं हो।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  • महिला संजय गांधी योजना का लाभ नहीं ले रही हो।
  • लाभार्थी महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 12th Installment Date

लाडकी बहिन योजना के आंतरिक महिलाओ को मासिक 1500 रूपए की वित्तीय सहायता महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा की जाती है, इस योजना के तहत अबतक लाभार्थियों को 11 किस्तों का वितरण किया गया है और अब सरकार जून माह में 12वीं क़िस्त का वितरण करने जा रही है।

जानकारी के अनुसार जून की क़िस्त के लिए 2 करोड़ 47 लाख महिलाए पात्र होंगी, एवं योजना को सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर majhi ladki bahin yojana 12th installment date के तहत 28 जून से पहले ही 12वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।

जून 12वीं क़िस्त महिलाओ को मिलेंगे 3000 रूपए

Ladki Bahini Yojana मई की 11वीं क़िस्त का वितरण 4 मई से करने के बाद अब राज्य सरकार जून महीने की 12वीं क़िस्त का वितरण करने जा रही है, लेकिन जिन महिलाओ को मई माह की ग्यारवीं क़िस्त नहीं मिली है उन महिलाओ को अब जून की क़िस्त में लाभ दिया जाएगा।

इन महिलाओ को 11वीं और 12वीं क़िस्त एकसाथ दी जाएगी, जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे, परन्तु इसके लिए महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए, साथ ही महिला का आवेदन MMLBY वेबसाइट में एप्रूव्ड होना चाहिए।

इसके अलावा यदि महिला नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही है तो उन्हें अब ladki bahini yojana 12th installment में 500 रूपए ही मिलेंगे।

Mazi Ladki Bahini Yojana 12th Installment Status

Ladki bahini yojana 12th installment जारी करने के बाद महिलाए योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की स्थिति के अलावा क़िस्त की स्थिति भी चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • अब मेनू में अर्जदार लॉगिन गिन पर जाए।
  • इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद menu में application made earlier पर जाए।
  • इसके बाद आपको Actions में रूपए पर क्लिक करना है।
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां आपको 12वीं क़िस्त पर क्लिक करना है।
  • यहां से महिलाए जून महीने की 12वीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है,

Majhi Ladki Bahini Yojana 12th Installment FAQ

लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता में कितने रूपए मिलेंगे

लाडकी बहिन योजना 12वीं क़िस्त में महिलाओ को 1500 रूपए मिलेंगे, 11वीं क़िस्त से वंचित महिलाओ को 3000 रूपए एवं नमो महासम्मान निधि की लाभार्थियों को 500 रूपए मिलेंगे।

ladki bahin yojana portal maharashtra

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

लाडकी बहिन योजना 12 हफ्ता कब मिलेगा

राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जून माह की क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ को 28 जून से पहले ही ladki bahini yojana 12th installment का वितरण किया जा सकता है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon