Ladki Bahini Yojana 13th Installment: तारीख फिक्स, जुलाई 13वीं क़िस्त इस दिन मिलेगी | LadkI Bahin Yojana July Installment Date

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 10 Average: 4.4]

Ladki Bahini Yojana 13th Installment: लाडकी बहिन योजना की 12वीं क़िस्त वितरित करने के बाद महिला व बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओ के लिए एक और खुशखबरी जारी की है, योजना के अंतर्गत 21 से 65 वर्ष आयुवर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओ को अब जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त का वितरण भी किया जा रहा है, जिसके लिए ladki bahin yojana julai installment date भी जारी की गई है।

योजना के अंतर्गत हाल ही में सरकारने जून महीने की क़िस्त का वितरण किया है, और महिलाओ के खाते में राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, और इसके साथ साथ जुलाई महीने की क़िस्त के लिए भी निधि जारी करने की एवं आधिकारिक तारीख जारी करने की जानकारी सामने निकल कर आ रही है।

महिलाओ को जुलाई महीने में ही ladki bahini yojana 13th installment का वितरण किया जा सकता है, साथ ही अगर महिलाओ को जून महीने की क़िस्त नहीं मिलती है तो घबराए नहीं, और अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कर लीजिये, क्योकि जिन महिलाओ को 12 हफ्ता नहीं मिलेगा उन्हें जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त में 3000 रूपए मिलेंगे।

लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता विवरण

योजना का नामMajhi Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीपूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
अगली क़िस्त13वीं क़िस्त
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि3000 रुपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in

Ladki Bahini Yojana 13th Installment

माझी लाडकी बहिन योजना की शुरुवात महाराष्ट्र सरकार द्वारा 28 जून 2024 को की गई थी, यह योजना राज्य की महिलाओ को आर्थिक मदद करने, एवं उनके पोषण में सुधार करने के उद्देश्य बनाई गई है, और अबतक योजना के माध्यम से महिलाओ को बारह किस्तों का वितरण किया गया है।

महाराष्ट्र के अंतरिम बजट के कारण महिलाओ को पिछली तीन किस्ते देरी से वितरित की गई, मई की क़िस्त जून में और जून की क़िस्त जुलाई महीने में और अब जुलाई की क़िस्त कब मिलेगी यह महिलाए जानना चाहती है, इसलिए मंत्री अदिति तटकरे जी द्वारा नई अपडेट जारी किया है।

जिसमे उन्होंने ladki bahini yojana 13th installment की पूर्ण जानकारी साँझा की है, दी गई जानकारी अनुसार जुलाई महीने के लिए 2 करोड़ 47 लाख महिलाए पात्र होंगी, सभी लाभार्थियों को दो चरणों में क़िस्त का वितरण किया जाएगा, जिसका पहला चरण 24 जुलाई से और दूसरा चरण 4 अगस्त से शुरू किया जा सकता है।

लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त के लिए पात्रता

  • योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र की स्थायी निवासियों को मिलेगा।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष आयुवर्ग के बिच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • परिवार के सदस्य या महिला आयकर दाता नहीं हो।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो।
  • महिला संजय गांधी योजना का लाभ नहीं ले रही हो।

LadkI Bahin Yojana July Installment Date

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा संचालित माझी लाडकी बहिन योजना की 13वीं क़िस्त का वितरण जुलाई महीने में किया जाने वाला है, पिछली तीन किस्ते यानी 10वीं, 11वीं, और 12वीं किस्ते देरी से वितरित हुवी लेकिन 13 हफ्ता सही समय पर वितरित हो इसके लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है।

इसलिए सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओ की सूचि के साथ साथ तेरहवीं क़िस्त वितरण की तारीख भी जारी कर दी है, ladki bahin yojana julai installment date के तहत महिलाओ को 24 जुलाई से 7 अगस्त के दौरान दो चरणों में योजना का 13 हफ्ता सीधे महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जा सकता है।

लाडकी बहिन योजना लोन शुरू 1 लाख रूपए मिलेंगे

Ladki bahin yojana को एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर महिलाओ के लिए एक और कल्याणकारी पहल की शुरुवात की गई है, और इस पहल को लाडकी बहिन लोन योजना का नाम दिया गया है, लाभार्थी महिलाओ को इस पहले के अंतर्गत व्यापार करने के लिए 1 लाख रूपए का लोन दिया जाएगा।

जिससे इच्छुक महिलाए अपना व्यापार शुरू कर सकती है, और सबसे ख़ास बात महिलाओ को इस लोन पर ब्याज नहीं देना होगा, लेकिन इस योजना को अभी पूर्ण रूप से राज्य में लागु नहीं किया गया है, लेकिन जुलाई महीने की ladki bahini yojana 13th installment वितरण के साथ साथ महिलाओ के लिए इस योजना को शुरू किया जाएगा।

Ladki Bahini Yojana 13th Installment List

Majhi ladki bahin yojana july installment के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी की गई है, महिलाए इस सूचि को ऑनलाइन नगर निगम, महानगरपालिका की वेबसाइट या योजना की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकती है, और ग्रामपंचायत केंद्र, CSC केंद्र से ऑफलाइन सूचि चेक कर सकती है, 13वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए महिला का नाम सूचि में शामिल होना चाहिए।

  • तेरहवीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की सूचि चेक करने हेतु सबसे पहले पहले, नगर निगम की वेबसाइट ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद menu में Schemes पर जाए।
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहां आपको mazi ladki bahin yojana list पर क्लिक करना हैl
  • अब आपको अपना गांव, वार्ड, ब्लाक, आदि चयन करना है और view पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, आपको यहां download बटन पर क्लीक करना है।
  • डाउनलोड पर क्लीक करने के बाद लाभार्थी सूचि PDF खुलेगी, इसमें महिला अपना नाम चेक कर सकती है।

Ladki Bahini Yojana 13th Installment FAQ

ladki bahini yojana 13th installment status

अगर नगर निगम द्वारा लाभार्थी सूचि जारी नहीं की गई है तो महिलाए योजना की आधिकारिक वेबसाइट से majhi ladki bahin yojana 13th installment status एवं आवेदन स्थिति चेक कर सकती है, जुलाई महीने की क़िस्त के लिए महिला का आवेदन योजना की वेबसाइट में approved होना चाहिए।

लाडकी बहिन योजना जुलाई हफ्ता कब मिलेगा

लाभार्थियों को 24 जुलाई से ladki bahini yojana 13th installment का वितरण किया जा सकता है, यदि जुलाई महीने में महिलाओ को 13 हफ्ता नहीं मिलता है तो उन्हें अगस्त महीने में 13 हफ्ता वितरित किया जाएगा।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon