Ladki Bahini Yojana 13th Installment Release: महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत जुलाई 13वीं क़िस्त की आधिकारिक तिथि (date) ट्विटर पर जारी की है, लाभार्थियों को 3 अगस्त से 9 अगस्त के दौरान दो चरणों में 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, साथ ही महिलाओ को रक्षाबंधन के अवसर पर बोनस भी दिया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार जी द्वारा 2984 करोड़ रूपए के चेक पर हस्ताक्षर करके 13वीं क़िस्त का वितरण करने के लिए जारी कर दिए गए है, जानकारी के अनुसार 2 करोड़ 47 लाख महिलाओ को जुलाई की क़िस्त का लाभ मिलेगा, इसके अलावा जून क़िस्त से वंचित महिलाओ को दो किस्ते एकसाथ दी जाएगी।
Ladki Bahini Yojana 13th Installment Release
आखिरकार वो घडी आ ही गई जिसका कई लाड़ली बहने इंतजार कर रही थी, महिलाओ को लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत आज से ही तेरवीं क़िस्त का वितरण किया जा रहा है, इसकी आधिकारिक पुष्टि महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा की गई है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा ladki bahini yojana 13th installment release के लिए 2984 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया गया है, महिलाओ को आज से ही दो चरणों में 13 हफ्ता सीधे महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। सभी महिलाओ को 9 अगस्त यानी राखी से पहले तेरहवीं क़िस्त जारी की जाएगी।
डीबीटी सक्रिय होना चाहिए
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से राशि का वितरण किया जाता है, इसलिए जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए डीबीटी सक्रिय करना अनिवार्य है, महिलाए बैंक में जाकर आधार सीडिंग फॉर्म द्वारा या www.npci.org.in पोर्टल से ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक करके डीबीटी सक्रिय कर सकते है।
Ladki Bahin Yojana 13th Installment Release Date
राज्य सरकार द्वारा ladki bahini yojana 13th installment release date जारी कर दी है, महिलाओ को आज से ही जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त का वितरण किया जा रहा है, सभी महिलाओ को 9 अगस्त से पहले 1500 रूपए राशि खाते में जमा की जाएगी जिससे महिला रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मना पाए।
इन महिलाओ को नहीं मिलेगी 13वीं क़िस्त
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा हाल ही में हुवे घोटाले के कारण 2 करोड़ से अधिक महिलाओ के आवेदन चेक किये है, जिसके बाद 14000 पुरुष गलत जानकारी देकर योजना का लाभ ले रही थे, साथ ही 2200 से अधिक महिलाए सरकारी कर्मचारी होते हुवे योजना का लाभ ले रही थी। 80 हजार से अधिक महिलाओ के परिवार में 4 पहिया वाहन है, इसलिए सभी अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए है, और अब इन महिलाओ को ladki bahin yojana 13th installment करने के बाद भी 13वीं क़िस्त नहीं मिलेगी।
रक्षाबंधन पर मिलेगा बोनस
लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार द्वारा 1500 रूपए राशि के साथ साथ अतिरिक्त राशि बोनस के रूप में महिलाओ को देने की जानकारी कई मिडिया रिपोर्ट्स द्वारा दी जा रही है। महिलाओ को रक्षाबंधन पर शगुन में 1500 रूपए राशि दी जाएगी।
लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता
Ladki bahini yojana 13th installment release के अंतर्गत केवल पात्रता पूरी करने वाली महिलाओ को योजना के तहत राशि का लाभ दिया जाता है, जो महिलाए पात्रता को पूरा नहीं करती उन्हें 13वीं क़िस्त नहीं मिलेगी।
- लाभार्थी महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- महिला का परिवार आयकर दाता एवं सरकारी कर्मचारी नहीं होने चाहिए।
- परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status
Ladki bahini yojana 13th installment release करने के बाद अगर महिलाओ के खाते में राशि जमा नहीं होती है तो महिलाए निम्मलिखित चरणों का पालन करके 13वीं क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकते है।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर जाए।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा पोर्टल में लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के बाद “या पूर्वी केलेले अर्ज” पर जाए।
- अर्जाची स्थिति से महिलाए आवेदन स्टेटस चेक कर सकती है।
- आवेदन स्थिति एप्रूव्ड होनी चाहिए, क़िस्त की स्थिति चेक करने के लिए Actions में रूपए पर जाए।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां से आप १३वीं क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकते है।
Majhi Ladki Bahini Yojana 13th Installment Release FAQ
लाडकी बहिन योजना में कितने रूपए मिलेंगे
योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओ को 1500 रूपए ladki bahini yojana 13th installment release में मिलेंगे। नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही महिला किसान को 500 रूपए मिलेंगे।
Ladki bahin yojana June पैसे कधी जमा होणार
लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत 13वीं क़िस्त का वितरण महिलाओ को रक्षाबंधन से पहले ही किया जाएगा।