Lek Ladki Yojana Maharashtra: लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र की शुरुवात 1 अप्रैल 2023 को राज्य के अंतरिम बजट 2022 – 23 में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसजी द्वारा की गयी है, lek ladki yojana के तहत राज्य की बालिकाओ को जन्म से ही लाभान्वित किया जाता है और जन्म से लेकर 18 वर्ष आयु होने तक बालिका को कुल 1 लाख रूपए अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
माझी कन्या भाग्यश्री योजना में बदलाव करके मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस और राज्य सरकार द्वारा इस योजना को पुरे राज्य में अप्रैल 2023 से लागू किया है, महाराष्ट्र में गरीबी के कारन अधिकतम बालिकाए अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाती और उन्हें शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है।
लेक लाडकी योजना का उद्देश्य लड़कियों का जन्म दर बढ़ाने और बाल विवाह रोकने एवं बालिकाओ को शिक्षा के लिए प्रेरित करके शिक्षा के अवसर प्रदान करना है, योजना के अंतर्गत पीला एवं केशरी राशन कार्ड धारक परिवार की बालिकाए पात्र होंगी।
Lek ladki yojana के अंतर्गत बालिकाओ को जन्म से ही लाभ प्रदान किया जाता है, बालिका के जन्म के अवसर पर 5 हजार रूपए, पहली कक्षा में 6 हजार रूपए, छटवीं कक्षा में 7 हजार रूपए, ग्यारहवीं में 8000 रूपए और बालिका की आयु पूर्ण 18 वर्ष होने के बाद 75000 रूपए से लाभान्वित किया जाता है।
लेक लाडकी योजना के लिए जिन बालिकाओ का जन्म 1 अप्रैल 2024 के बाद हुवा है वे ही पात्र है और बालिका के माता पिता ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है, और जन्म के बाद मिलने वाली 5000 रूपए राशि का लाभ प्राप्त कर सकते है और अपनी बेटी के स्वास्थ या पोषण में उपयोग कर सकते है।
अगर आप महाराष्ट्र से है और लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने lek ladki yojana maharashtra की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, जैसे lek ladki yojana online apply कैसे करे, lek ladki yojana form download कैसे करे, दस्तावेज, लाभ, उद्देश्य आदि।
इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।
Lek Ladki Yojana Maharashtra विवरण
योजना का नाम | महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना |
---|---|
किसने शुरू की | देवेंद्र फड़णवीसजी |
राज्य | महाराष्ट्र |
लाभार्थी | महाराष्ट्र की बालिकाए |
उद्देश्य | राज्य में बालिकाओ के जन्म दर को बढ़ाना एवं शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना |
लाभ | बालिका एवं बालिका के परिवार की वित्तीय मदद |
आर्थिक सहायता राशि | 1 लाख 1 हजार रूपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
योजना प्रारंभ होने की तिथि | अप्रैल 2023 |
लेक लाडकी योजना की आधिकारिक वेबसाइट | Lek Ladki Yojana |
पोस्ट का नाम | Lek Ladki Yojana Maharashtra |
Lek Ladki Yojana Maharashtra
Lek ladki yojana maharashtra की बालिकाओ के लिए कल्याणकारी योजना के रूप में सामने निकल कर आ रही है, इस योजना के तहत बालिकाओ के जन्म दर को बढ़ाना एवं बालिकाओ को शिक्षा के अवसर प्रदान करके बाल विवाह पर रोक लगाने के हेतु से राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
योजना के अंतर्गत माता पिता को बालिका के जन्म के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन करना होता है, आवेदन करने के बाद माता/पिता के बैंक खाते में DBT के तहत प्रथम चरण में 5000 रूपए राशि ट्रांसफर की जाती है।
राज्य में गरीबी के कारन माता पिता बालिका को शिक्षा नहीं दे पाते है, ऐसे में बचपन में ही बालिकाओ को शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है, इस वजह से बालिकाओ को बचपन में ही मजदूरी या बालविवाह की शिकार होती है, इस वजह से महिला साक्षरता दर भी राज्य में पुरुषो के मुकाबले काफी कम है।
परन्तु अब lek ladki yojana के माध्यम से बालिकाओ को शिक्षा पूर्ण करने हेतु राज्य सरकार द्वारा वित्तीय मदद की जाएगी जिससे बालिकाए अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकती है, जिससे बालिकाओ का भविष्य भी उज्वल होगा और साक्षरता दर में भी बढ़ावा होगा इसके आलावा महिला सशक्तिकरण को योजना के आंतरिक बढ़ावा दिया जाएगा।
लेक लाडकी योजना के तहत आवेदन करने के बाद चरणों में किस्त द्वारा राशि का वितरण किया जाता है, पहली किश्त बालिका के जन्म पर 5000 रूपए, दूसरी किश्त बालिका के पहली कक्षा में प्रवेश करने पर 6000 रूपए, तीसरी किश्त छटवीं कक्षा में प्रवेश करने पर 7000 रूपए, चौथी किश्त ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश करने पर 8000 रूपए और अंतिम किश्त बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर 75000 रूपए बालिका या बालिका के माता पिता के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते है।
Lek ladki yojana maharashtra के लिए बालिका के जन्म के बाद जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करना है, और नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आवेदन फॉर्म को जमा करना है, आवेदन जमा करने के बाद आवेदन की जांच की जाती है, आवेदन स्वीकार होने पर माता/पिता के बैंक खाते में lek ladki yojana 1st installment वितरित की जाती है।
लेक लाडकी योजना के उद्देश्य
लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र के लिए पात्रता
- बालिका का परिवार महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी का बैंक खाता महाराष्ट्र राज्य होना अनिवार्य है।
- बालिका के परिवार की आय 1 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- योजना के तहत केवल पीला एवं केशरी राशन कार्ड धारक परिवार पात्र होंगे।
- लेक लाडकी योजना के लिए केवल 1 अप्रैल, 2023 को या उसके बाद जन्मी एक या दो बेटियों पर लागू की जाएगी।
- योजना की दूसरी एवं अन्य किश्ते प्राप्त करने के लिए माता पिता को परिवार नियोजन प्रमाणपत्र उपस्थित करना अनिवार्य है।
Lek Ladki Yojana Documents & Eligibility Criteria:
लेक लाडकी योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए
Lek Ladki Yojana Online Apply निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:
- महाराष्ट्र राज्य का निवासी प्रमाण पत्र
- लाभार्थी के माता-पिता का आधार कार्ड
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- नारंगी या पीला राशन कार्ड
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- परिवार नियोजन प्रमाणपत्र
- बैंक पासबुक
- स्वघोषणा प्रमाण पत्र
- वोटिंग कार्ड (अंतिम लाभ के लिए)
- बोनाफाइड प्रमाण पत्र
Lek Ladki Yojana Form Download
लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन करने हेतु राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, योजना के तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है, परन्तु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी आपको lek ladki yojana form की आवश्यकता होती है।
Lek Ladki Yojana Form pdf Download करने के लिए आपको निम्मलिखित दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है, और आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है, अब आपको आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करनी है और दस्तावेज जोड़कर आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करना है।
Lek Ladki Yojana Form Download:
Lek Ladki Yojana Online Apply
- बालिका के जन्म के बाद बालिका के माता/पिता को योजना के तहत आवेदन करना है।
- Lek ladki yojana maharashtra online apply करने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाना है।
- अब आपको आंगनबाड़ी सेविका से lek ladki yojana form प्राप्त करना है, आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आवेदन में बालिका का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, माता/पिता का आधार कार्ड विवरण, बैंक खाता विवरण आदि दर्ज करना है।
- आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन को आंगनबाड़ी केंद्र में जमा कराना है।
- आवेदन जमा करने के बाद, आपका आवेदन आंगनबाड़ी सेविका द्वारा नजदीकी महिला व बाल विकास विभाग में भेजा जाएगा और वहा आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
- बालिका की पूर्ण जानकारी पोर्टल में दर्ज करने के बाद आवेदन की जांच होगी, यह जांच आंगनबाड़ी सेविका द्वारा की जाएगी और आवेदन योजना के आंतरिक स्वीकार होते ही माता/पिता के बैंक खाते में लेक लाडकी योजना पहला हफ्ता 5000 रूपए राशि वितरित की जाएगी।
Lek Ladki Yojana Form
Lek Ladki Yojana List
Lek ladki yojana maharashtra के लिए आवेदन करने के बाद लाभार्थी बालिकाओ की सूचि महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जारी की जाती है, लेक लाडकी योजना लाभार्थी सूचि महिलाए नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में भेट देकर चेक कर सकती है।
Lek Ladki Yojana Maharashtra Important Links
Lek ladki yojana 2024 online apply | Click Here |
Lek Ladki Yojana online form Link | Click Here |
Lek Ladki Yojana Official Website | – |
Helpline Number | 181 |
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Lek Ladki Yojana Maharashtra FAQ
Lek Ladki Yojana Official Website
लेक लाडकी योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की है, बालिका के माता/पिता केवल आंगनबाड़ी केंद्र से आवेदन कर सकती है।
लेक लाडकी योजना अर्ज कुठे करायचा
लेक लाडकी योजना का आवेदन नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से किया जा सकता है, आपको केवल बालिका का जन्म प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज लेकर आंगनबाड़ी में जाना है और उसके बाद आंगनबाड़ी सेविका द्वारा आपका आवेदन फॉर्म भरा जाएगा।