Majhi Ladki Bahin Yojana 11th Installment Release: मई की 11वीं क़िस्त जारी 3000 रूपए मिलेंगे | Ladki Bahin Yojana 11th Installment Update

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 28 Average: 3.7]

Majhi Ladki Bahin Yojana 11th Installment Release: महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना मई की 11वीं क़िस्त का वितरण शुरू कर दिया है और अब महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी के आंतरिक ग्यारवीं क़िस्त को जमा किया जा रहा है, लेकिन ladki bahin yojana 11th installment update के अनुसार इन पांच लाख महिलाओ को मई एवं जून की किस्ते नहीं मिलेगी।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के आंतरिक राज्य की 21 वर्ष से 6 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओ को प्रति महीना 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होता है।

परन्तु हाल ही में की गई जांच के अनुसार पांच लाख से अधिक महिलाए अपात्र पाई गई, जिसमे से कई महिलाओ ने गलत जानकारी एवं दस्तावेज देकर आवेदन किया था, इसलिए आवेदन की जांच करने के बाद अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है और अब majhi ladki bahin yojana 11th installment release में इन महिलाओ को 11वीं और 12वीं क़िस्त नहीं मिलेगी।

महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा ट्विटर पर इसकी जानकारी साँझा की है, साथ ही पांच मई से मई की 11वीं क़िस्त की तकनीकी प्रक्रिया की शुरुवात कर दी है, और अब 11वीं क़िस्त के क़िस्त के पहले चरण के अंतर्गत 1 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।

लाडकी बहिन योजना 11वीं क़िस्त विवरण

योजना का नामMajhi Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
Next Installment11वीं क़िस्त (मई माह)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana

Majhi Ladki Bahin Yojana 11th Installment Release

Majhi ladki bahin yojana के अंतर्गत मई महीने की क़िस्त के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा 3370 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया है, और क़िस्त के पहले चरण की शुरुवात भी कर दी गई है, जानकारी के अनुसार अबतक 65 लाख से अधिक महिलाओ के खाते में 11 हफ्ता ट्रांसफर किया जा चूका है।

यदि लाभार्थियों को अभी तक योजना की 11वीं क़िस्त नहीं मिली है तो वे MMLBY पोर्टल द्वारा क़िस्त की स्थिति एवं भुगतान स्थिति चेक कर सकती है, इसके अलावा महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए तभी योजना की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

मई की 11वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई थी, जिन महिलाओ का इस सूचि में शामिल होगा केवल उन्ही लाभार्थियों के बैंक खाते में majhi ladki bahin yojana 11th installment release की जाएगी।

जानकारी के अनुसार 2 करोड़ 41 लाख महिलाए मई के 11 हफ्ता के लिए पात्र है, सभी लाभार्थियों को एकसाथ क़िस्त एक वितरण नहीं किया जा सकता इसलिए दो चरणों में 11वीं क़िस्त वितरित की जा रही है, पहले चरण की शुरुवात हो गई है और अब आज से यानी 7 मई से क़िस्त का दूसरा चरण शुरू किया जा सकता है।

लाडकी बहिन योजना 11वीं क़िस्त के लिए पात्रता

योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओ को पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, यदि महिलाए इन पात्रता को पूरा नहीं करती तो उन्हें majhi ladki bahin yojana 11th installment release का लाभ नहीं दिया जाएगा।

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला के परिवार की आय लाख 2.50 से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 11th Installment Update

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा mazi ladki bahin yojana 11th installment update जारी किया है, इस अपडेट में लाडकी बहिन लोन योजना, 11वीं क़िस्त वितरण प्रक्रिया का आरंभ, पांच लाख से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज करने, नमो शेतकरी योजना के आंतरिक लाभ ले रही महिलाओ को MMLBY के अंतर्गत 500 रूपए प्रति माह देने की जानकारी साँझा की गई है।

महिलाओ को अब योजना के आंतरिक 40 हजार का लोन दिया जाएगा, जिससे वे व्यापार शुरू कर सकती है, महिलाओ को कम से कम ब्याज में लोन मिलेगा जिसे वे आसान सी किस्तों में चूका सकती है, साथ ही योजना की पात्रता को पूरा न करने वाली पांच लाख से अधिक अपात्र महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

महासम्मान निधि के आंतरिक महिलाओ को पहले ही 1000 रूपए प्रति माह की आर्थिक मदद की जाती है, इसलिए अब namo shetkari yojana का लाभ ले रही लाभार्थियों को majhi ladki bahin yojana 11th installment release में केवल 500 रूपए ही मिलेंगे।

Mazi Ladki Bahin Yojana 11th Installment Status

  • योजना की क़िस्त स्थिति चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपको अर्जदार लॉगिन पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लीक करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद मेनू में एप्लीकेशन मेड एअरलिएर पर क्लीक करे।
  • अब यहां से लाभार्थी महिलाए आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है, 11वीं क़िस्त का लाभ लेने के लिए महिला का आवेदन एप्रूव्ड होना चाहिए।
  • क़िस्त स्थिति चेक करने के लिए Actions में रूपए पर जाए।
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहां से लाभार्थी महिलाए मई ११वीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना 11 हफ्ता में मिलेंगे 4500 रूपए

Ladki bahin yojana के आंतरिक महिलाओ को प्रति महीना 1500 रूपए की वित्तीय मदद की जाती है, परन्तु महिलाओ को मई की 11वीं क़िस्त में 4500 रूपए का लाभ मिलने जा रहा है, जिन महिलाओ को अप्रैल की 10वीं क़िस्त नहीं मिली हैं, उन्हें मई की 11वीं क़िस्त में दो किस्ते एकसाथ दी जाएगी।

इसके अलावा जून माह शुरू हो गया है, और जून महीने में योजना की 12वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, इसलिए majhi ladki bahin yojana 11th installment release के दूसरे चरण पूरा होते ही 12वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा, ऐसे तीन माह की किस्ते मिलाकर महिलाओ को 4500 रूपए मिलेंगे।

Majhi Ladki Bahin Yojana 11th Installment Release FAQ

लाडकी बहिन योजना 11वीं क़िस्त स्थिति ऑफलाइन चेक

majhi ladki bahin yojana 11th installment release कर दी गई है, अगर महिलाए ऑनलाइन क़िस्त स्थिति चेक नहीं कर सकती तो वे बैंक में जाकर ऑफलाइन माध्यम से क़िस्त की स्थिति जान सकती है, इसके अलावा नेटबैंकिंग, गूगल पे, फोनपे द्वारा बैलेंस चेक करके क़िस्त खाते में जमा हुवी या नहीं चेक कर सकती है।

mazi ladki bahin yojana 11th installment list

महिलाए 11वीं क़िस्त की लाभार्थी सूचि नारीशक्ति दूत एप, योजना की आधिकारिक वेबसाइट, नगर निगम के पोर्टल द्वारा ऑनलाइन चेक कर सकती है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon