Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment: महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी महिलाओ के लिए डबल खुशखबरी जारी की गई है, जून महीने की क़िस्त वितरण के तुरंत बाद अब महिलाओ को योजना का 13वा हफ़्ता भी जारी किया जा रहा है, इसके लिए सरकार द्वारा majhi ladki bahin yojana 13th installment date भी जारी कर दी गई है।
लेकिन बारवीं क़िस्त के वितरण के बाद योजना की लाभार्थियों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है, जो महिलाए सरकारी नौकरी पर है, या परिवार में चार पहिया वाहन है, या परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक है उन सभी महिलाओ के आवेदन को ख़ारिज किया जा रहा है और इन महिलाओ को अब लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
जुलाई महीने से पहले ही अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज करके उन्हें योजना से हटाया गया है, और इसके बाद नई लाभार्थी सूचि जारी की गई, जुलाई माह की क़िस्त केवल इस सूचि में शामिल महिलाओ को दी जाएगी, महिलाए इस सूचि को नगर निगम की वेबसाइट, MMLBY वेबसाइट, नारीशक्ति दूत एप से ऑनलाइन एवं CSC केंद्र, ग्रामपंचायत कार्यालय से ऑफलाइन चेक कर सकती है।
राज्य के वित्तमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार जी द्वारा जल्द ही 3600 करोड़ रूपए आवंटित करके majhi ladki bahin yojana 13th installment के लिए जारी किए जाएंगे, और उसके बाद महिलाओ के बैंक खाते में योजना की तेरहवीं क़िस्त जमा की जाएगी।
लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता विवरण
योजना का नाम | Mazi Ladki Bahin Yojana |
लाभ | राज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे |
किसने शुरू की | पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
योजना की शुरुवात | 28 जून 2024 |
लाभार्थी | राज्य की महिलाये |
आयु सिमा | न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष |
उद्देश्य | महिला सशक्तिकरण और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना |
मिलने वाली धनराशि | 3000 रुपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Ladki Bahin Yojana |
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को एकवर्ष पूरा हो चूका है, इस पिछले एकवर्ष में महिलाओ को सरकार द्वारा प्रति माह 1500 रूपए की आर्थिक मदद बिना रूकावट के दी गई है, और अब महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार महिलाओ को व्यापार के लिए लोन भी देने जा रही है।
जानकारी के अनुसार majhi ladki bahin yojana 13th installment के साथ साथ अब महिलाओ को व्यापार शुरू करने के लिए 1 लाख रूपए तक का लोन दिया जाएगा, इस लोन की मदद से महिलाए गांव या शहर में अपना व्यापार शुरू कर सकती है।
साथ ही जून महीने की क़िस्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब महिला व बाल विकास विभाग द्वारा योजना की 13वीं क़िस्त वितरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, जल्द ही 3600 करोड़ रूपए का निधि जुलाई क़िस्त वितरण के लिए जारी किया जा सकता है जिसके बाद जुलाई का हफ्ता सीधे महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी के आंतरिक ट्रांसफर किया जाएगा।
लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त के लिए पात्रता
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana 13th installment के आंतरिक महिलाओ को जुलाई महीने में 1500 रूपए का वितरण किया जाएगा, लेकिन इसका लाभ केवल योजना की पात्रता को पूरा करने वाली महिलाओ को दिया जाएगा, यदि महिला पात्रता को पूरा नहीं करती तो उन्हें अपात्र घोषित किया जाएगा और योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- लाभार्थी महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- महिला का परिवार आयकरदाता (tax payer) नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- लाभार्थी महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा 4 पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date
Mazi ladki bahin yojana के आंतरिक अबतक महिलाओ को कुल 12 किस्तों में 18 हजार रूपए की आर्थिक मदद महाराष्ट्र सरकार द्वारा पिछले एकवर्ष में की गई है, और अब महिलाओ को जुलाई महीने में योजना की तेरहवीं क़िस्त का लाभ दिया जाएगा।
तेरहवीं क़िस्त के लिए सरकार द्वारा पात्र एवं अपात्र महिलाओ की सूचि जारी की है साथ ही 2 करोड़ से अधिक महिलाओ को लाभ दिया जाएगा ऐसी जानकारी भी साँझा की है, majhi ladki bahin yojana 13th installment date के तहत महिलाओ को संभवतः 24 जुलाई से तीन चरणों में 13वीं क़िस्त का लाभ दिया जा सकता है।
इन महिलाओ को नहीं मिलेगी जुलाई की 13वीं क़िस्त
हाल ही में महिला व बाल विकास विभाग द्वारा लाडकी बहिन योजना 12वीं क़िस्त का वितरण किया है, जिसमे राज्य की 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाओ को लाभ दिया गया है, लेकिन क़िस्त वितरण के बाद अब सभी महिलाओ के आवेदन की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कई अपात्र महिलाए भी योजना का लाभ ले रही है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज करने के आदेश जारी किए गए है, जुलाई माह की क़िस्त वितरण से पहले ही अपात्र महिलाओ को खोजा जा रहा है और उन्हें योजना से हटाया जा रहा है।
अबतक 2200 से अधिक सरकारी नौकरी कर रही महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है, और 50 हजार से अधिक ऐसी महिलाए है जिनके परिवार में चार पहिया वाहन है, इसलिए अब इन महिलाओ को majhi ladki bahin yojana 13th installment नहीं मिलेगी।
Mazi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status
Ladki bahin yojana के तहत केवल गरीब एवं पात्र महिलाओ को लाभ दिया जाता है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा 12वीं क़िस्त वितरण के बाद अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए है, योजना के अंतर्गत जुलाई की क़िस्त प्राप्त करने हेतु महिलाओ का आवेदन योजना के वेबसाइट में एप्रूव्ड होना अनिवार्य है, यदि रिजेक्टेड है तो उन्हें 13 हफ्ता नहीं मिलेगा।
- आवेदन की स्थिति या क़िस्त की भुगतान स्थिति चेक करने के लिए लाडकी बहिन योजना पोर्टल पर जाए।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद menu में अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
- अब लॉगिन पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके वेबसाइट में लॉगिन करे।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद menu में application made earlier पर क्लिक करे।
- आपको एक नए पेज पर भेजा जाएगा, यहां एप्लीकेशन स्टेटस से महिला आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
- एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के बाद Actions में रूपए के चिन्ह पर क्लिक करे।
- अब नया पेज ओपन होगा, यहां से महिला 13वीं क़िस्त की स्थिति को चेक कर सकती है।
Ladki Bahin Yojana 13th Installment Beneficiary List
सरकार द्वारा 12वीं क़िस्त के वितरण के बाद 2200 से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन को ख़ारिज किया है और उसके बाद नई लाभार्थी सूचि को जारी किया है, ladki bahin yojana julai installment के लिए महिला का नाम इस सूचि में शामिल होना चाहिए।
- सबसे पहले अपने शहर/जिले की नगर निगम की वेबसाइट खोले।
- इसके बाद योजना के विकल्प पर जाए।
- अब आपको लाडकी बहिन योजना यादी पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा, यहां आपको अपना गांव, वार्ड, ब्लाक, आदि का चयन करना है।
- और download बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद लाभार्थी सूचि PDF डाउनलोड होगी, महिलाए इस सूचि में अपना नाम चेक कर सकती है।
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment FAQ
लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त सूचि ऑफलाइन चेक कैसे करे
लाडकी बहिन योजना के आंतरिक जुलाई माह की 13वीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की सूचि लाभार्थी नारीशक्ति दूत एप, CSC केंद्र, या MMLBY वेबसाइट से कर सकती है।
माझी लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता कब मिलेगा
राज्य सरकार द्वारा जुलाई माह के आखरी सप्ताह में या अगस्त माह के पहले सप्ताह में majhi ladki bahin yojana 13th installment का वितरण लाभार्थियों को किया जा सकता है।