Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Release: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना जुलाई महीने की क़िस्त का वितरण करने के लिए नए जीआर को जारी किया है, जिसके अनुसार 2984 करोड़ रूपए का निधि 13वीं क़िस्त वितरण के लिए आवंटित किया गया है और अब डीबीटी के माध्यम से सभी महिलाओ को रक्षाबंधन से पहले ही जुलाई की क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।
Ladki bahin yojana के अनुसार राज्य में 21 से 65 वर्ष की आयु के बीच की प्रत्येक पात्र विधवा, विवाहित, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिला के साथ-साथ उस परिवार में केवल एक अविवाहित को 1500 रुपये का मासिक लाभ प्रदान किया जाता है। महिला के आधार से जुड़े बैंक खाते में Direct Benefit Transfer के माध्यम से 1,500/- रुपये की धनराशि भेजी जाती है।
इसलिए लाभार्थियों को 13वीं क़िस्त का लाभ लेने के लिए डीबीटी सक्रिय करना अनिवार्य है, साथ ही महिलाओ को रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार द्वारा बोनस बी प्रदान किया जाने वाला है, मिडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार महिलाओ को अगस्त महीने की 14वीं क़िस्त राखी के दिन शगुन के रूप में भेट की जा सकती है।
अगर आप भी महाराष्ट्र से है तो आपको बता दे हाला ही में सरकार द्वारा 2 लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन ख़ारिज हुवे है, इसलिए हो सकता है आपका आवेदन भी योजना से हटाया गया हो, अगर आप आवेदन की स्थिति चेक करना चाहती है और majhi ladki bahin yojana 13th installment release होने के बाद 1500 रूपए प्राप्त करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Release
आखिरकार महाराष्ट्र सरकार द्वारा mukhyamantri majhi ladki bahin yojana की 13वीं क़िस्त के लिए आधिकारिक तिथि एवं 2984 करोड़ रूपए निधि जारी किया है, और अब अगले 24 से 48 घंटे के अंदर ही सभी महिलाओ को योजना का 13 हफ्ता का लाभ देना शुरू हो जाएगा।
लेकिन जिन महिलाओ के परिवार में चार पहिया वाहन है, परिवार की आय लाख से अधिक है या महिला सरकारी कर्मचारी है उन्हें अब जुलाई महीने की क़िस्त नहीं मिलेगी, महिला अपने आवेदन की थिति योजना की वेबसाइट से ऑनलाइन चेक कर सकती है, इसके अलावा जो महिला नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही है उन्हें लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत 500 रूपए ही दिए जाएंगे।
सरकार द्वारा majhi ladki bahin yojana 13th installment release 4 अगस्त से दो चरणों में की जाएगी, पहला चरण 4 अगस्त शुरू किया जाएगा जिसमे 1 करोड़ महिलाओ के खाते में राशि जमा की जाएगी, यदि महिला पहले चरण में क़िस्त नहीं मिलती है तो घबराए नहीं आपको 9 अगस्त से पहले ही योजना की 13वीं क़िस्त का लाभ दिया जाएगा।
लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त के लिए पात्रता
- महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- महिला का परिवार आयकरदाता और सरकारी कर्मचारी नहीं हो।
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- लाभार्थी का बैंक खाता होना चाहिए।
- महिला की आयु 21 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- महिला के परिवार में 4 पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
Mazi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status
- सबसे पहले लाडकी बहिन योजना आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद menu में अर्जदार लॉगिन पर जाए।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे और Login पर क्लीक करे।
- पोर्टल में लॉगिन होने के बाद application made earlier पर जाए।
- यहां से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
- आवेदन की स्थिति जांचने के बाद Actions में रूपए पर जाए।
- अब आप नए पेज पर आओगे, यहां से आप 13वीं क़िस्त का स्टेटस चेक कर सकते है।
ये महिलाए होंगी 13वीं क़िस्त के लिए अपात्र
हाल ही में लाडकी बहिन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा हुवा है, योजना के लिए कई महिलाओ के साथ साथ पुरुषो ने भी आवेदन किया और अबतक 14 हजार से अधिक पुरुषो ने 10 किस्तों में 21 करोड़ रूपए से अधिक राशि का लाभ लिया, इसलिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा अब सभी महिलाओ के आवेदन की जाँच दोबारा से की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा 2 लाख से अधिक महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है और उन्हें योजना से हटाया जा रहा है और अब इन महिलाओ को majhi ladki bahin yojana 13th installment release में योजना का लाभ नहीं मिलेगा, इसके आलावा जिन पुरूषोंने योजना का लाभ लिया है उनपर भी सक्त कारवाही की जाएगी एवं पैसे वसूले जाएंगे।
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Release Important Link
Mazi ladki bahin yojana online apply link | Click Here |
Ladki Bahin Yojana 13th Installment Status Check Link | Click Here |
Ladki Bahini Yojana Form PDF Link | Click Here |
Ladki Bahin Yojana List | Click Here |
majhi ladki bahin yojana 13th installment release | Click Here |
Helpline Number | 181 |
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Release FAQ
Ladki Bahin Yojana June Installment Date
महाराष्ट्र सरकार 4 अगस्त से सभी लाभार्थी महिलाओ के खाते में majhi ladki bahin yojana 13th installment release करने जा रही है, जिसमे महिलाओ को 1500 रूपए मिलेंगे।
Ladki bahin yojana June पैसे कधी जमा होणार
सभी लाभार्थी महिलाओ को 4 अगस्त से दो चरणों में जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।