Majhi Ladki Bahin Yojana 14 Hafta- लाडकी योजना योजना 14 हफ्ता, सभी महिलाओ को मिलेंगे 3000 रूपए, ऐसे उठाए लाभ

Majhi Ladki Bahin Yojana 14 Hafta: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की अगस्त महीने की क़िस्त को लेकर महिला व बाल विकास विभाग द्वारा बड़ी अपडेट जारी की गई है। इस अपडेट में सरकार द्वारा 14 हफ्ता की तिथि, पात्र महिलाओ की सूचि, एवं लाडकी बहिण योजना kyc को लेकर जानकारी साझा की गई है।

योजना के अंतर्गत 14 हफ्ता के लिए महाराष्ट्र की 21 वर्ष से 65 वर्ष की विवाहित, विधवा, परित्यक्ता, निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिला पात्र होंगी। जानकारी के अनुसार 14वीं क़िस्त के लिए 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाए पात्र है।

इन सभी महिला को एकसाथ क़िस्त का वितरण नहीं किया जा सकता इसलिए महिलाओ को दो चरणों में 14 हफ्ता का वितरण किया जाएगा, इसके अलावा जुलाई की क़िस्त से वंचित महिला को जुलाई-अगस्त दो माह की क़िस्त एकमुश्त दी जाएगी। लेकिन इसके लिए महिला का आवेदन MMLBY के पोर्टल पर “Approved” होना चाहिए।

अगर आप Majhi Ladki Bahin Yojana 14 Hafta कब मिलेगा यह जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने अगस्त की क़िस्त की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, जैसे पात्रता, केवायसी प्रक्रिया, क़िस्त की स्थिति आदि।

Majhi Ladki Bahin Yojana 14 Hafta

लाडकी बहिण योजना के अंतर्गत महिलाओ को अगस्त महीने की क़िस्त का वितरण अब जल्द ही किया जाने वाला है। अगस्त माह पूरा होने को आया है और महाराष्ट्र सरकार द्वारा 14 हफ्ता वितरण प्रक्रिया की तकनिकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसमे 2 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओ को दो चरणों में विभाजित किया गया है।

और इनकी लाभार्थी सूचि भी जारी हो चुकी है। इन सभी महिलाओ को majhi ladki bahin yojana 14 hafta का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही केवायसी करने का ऑप्शन सक्रिय किया जाएगा जहां से महिलाओ को ई-केवायसी करना होगा। यदि महिला kyc नहीं करती है तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

लाडकी बहिण योजना 14 हफ्ता के लिए पात्रता

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana का लाभ लेने के लिए महिलाओ को योजना की पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है, यदि महिला पात्रता पूरा नहीं करती तो उन्हें योजना से हटाया जाएगा और सहायता राशि मिलना बंद हो जाएगी।

eligibility criteria for ladki bahin yojana:

  • महिला महाराष्ट्र की निवासी हो।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बिच हो।
  • महिला का परिवार आयकर दाता न हो।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो।
  • परिवार की आय 2.50 लाख से कम हो।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा चार पहिया वाहन न हो।

Ladki Bahin Yojana 14th Installment Date

महिला व बाल विकास विभाग द्वारा majhi ladki bahin yojana 14 hafta date जारी की गई है, जिसके अनुसार महिलाओ को 4 सितंबर से 10 सितंबर के बिच दो चरणों में सीधे महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा जारी की जाएगी।

लाडकी बहिण योजना 14 हफ्ता में मिलेंगे 3000 रूपए

Ladki bahin yojana के अंतर्गत महिलाओ को प्रति माह 1500 रूपए दिए जाते है, लेकिन अगस्त की क़िस्त में कई महिलाए ऐसी होंगी जिन्हे 3000 रूपए का वितरण किया जाएगा। परन्तु तीन हजार रूपए केवल जिन्हे जुलाई की 13वीं क़िस्त नहीं मिली है उन महिलाओ को ही मिलेगी।

Majhi ladki bahin yojana 14 hafta मे लाभार्थियों को दो महीने की किस्ते एकसाथ दी जाएगी। इसके लिए महिला को अपना बैंक खाते में डीबीटी विकल्प को सक्रिय करना होगा। यदि डीबीटी सक्रिय नहीं होगा तो महिलाओ के खाते योजना की अनुदान राशि जमा नहीं होगी।

लाडकी बहिण योजना ई-केवायसी

लाडकी बहिण योजना केवायसी प्रक्रिया शुरू नहीं हुवी है, इसलिए वर्तमान में लाभार्थी केवायसी नहीं कर सकती, हलाकि कुछ समय के लिए ई-केवायसी का लिंक सक्रिय किया गया था, लेकिन अब दोबारा इस लिंक को योजना की वेबसाइट से हटाया गया है। केवायसी केवल आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है।

ladki bahin yojana ekyc

Mazi Ladki Bahin Yojana 14 Hafta Status

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट (ladakibahin.maharashtra.gov.in) पर जाए।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद मेनू में अर्जदार लॉगिन पर क्लीक करे।
  • इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद दोबारा मेनू में क्लिक करे और Application made earlier पर जाए।
  • अब Actions में रूपए पर क्लीक करे।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, इस पेज से आप 14 हफ्ता की स्थिति चेक कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana Important Links

Ladki Bahin Yojana Official WebsiteClick Here
Ladki Bahin Yojana ListClick Here
Ladki Bahin Yojana StatusClick Here
Helpline Number181
Join WhatsappJoin Now

Majhi Ladki Bahin Yojana 14 Hafta FAQ

Ladki Bahin Yojana Online Apply महाराष्ट्र link

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

लाडकी बहीण योजना फॉर्म

लाडकी बहिण योजना के लिए वर्त्तमान में आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं है, इसलिए महिलाए आवेदन नहीं कर सकती। लेकिन यदि आप लाडकी बहीण योजना फॉर्म PDF डाउनलोड करना चाहती है तो यहां क्लिक करे

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना login

लाडकी बहिण योजना पोर्टल ओपन करे, इसके बाद अर्जदार लॉगिन पर जाए। अब लॉगिन पेज ओपन होगा, यहां आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके Login पर क्लिक करे। इस तरह से आप पोर्टल में लॉगिन कर सकते है।

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon