Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Out: आज मिलेगी 14वीं क़िस्त, ऐसे करे लिस्ट चेक

Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Out: लाडकी बहिण योजना की 14वीं क़िस्त वितरण की तकनिकी प्रक्रिया को आज से शुरू किया जा रहा है, जानकारी के अनुदार 2 करोड़ 47 लाख महिलाओ को सरकार द्वारा दो चरणों में विभाजित किया जा चूका है और अब इन सभी महिलाओ को अगस्त माह की क़िस्त के 1500 रूपए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया गया है।

महिलाओ को जल्द ही अपने बैंक में पैसे मिलना भी शुरू हो जाएगा, लेकिन जो महिलाए पात्रता को पूरा करती है उन्हें ही लाभ मिलेगा, जो महिलाए अपात्र है उनके आवेदन ख़ारिज करके उन्हें योजना से हटाया जा रहा है, इसलिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की स्थिति जरूर चेक करे।

Majhi ladki bahin yojana 14th installment out date के अनुसार महिलाओ को 12 सितंबर से पहले ही 14वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, इसके आलावा जिन महिलाओ को 13वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें भी योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसमे उन्हें 3000 रूपए मिलेंगे।

अगर आप भी लाडकी बहिण योजना १४वीं क़िस्त कब मिलेगी जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े इस लेख में हमने 14 हफ्ता की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है और लाभार्थी सूचि एवं क़िस्त की स्थिति कैसे चेक करनी है यह भी संक्षेप में बताया है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Out

महाराष्ट्र सरकार द्वारा आज से अगस्त की majhi ladki bahin yojana 14th installment out की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, आज ही महिलाओ को क़िस्त वितरण करने के लिए 2800 करोड़ रूपए से अधिक का निधि महिला व बाल विकास विभाग को जारी किया जाएगा जिसके बाद महिलाओ को 14 हफ्ता वितरित किया जा सकता है।

लाडकी बहिण योजना 14वीं क़िस्त महिलाओ को 5 सितंबर से 12 सितंबर के बिच दो चरणों में वितरित की जाएगी, अगर महिलाओ को योजना की क़िस्त नहीं मिलती है तो वे क़िस्त की स्थिति एवं हेल्पलाइन नंबर 181 पर सम्पर्क करके शिकायत कर सकती है।

लाडकी बहिण योजना 14वीं क़िस्त लाभार्थी सूचि

  • लाभार्थी सूचि चेक करने के लिए नगर निगम के पोर्टल को ओपन करे।
  • पोर्टल ओपन करने के बाद योजना या Schemes पर जाए।
  • इसके बाद आपको लाडकी बहिण योजना यादी पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना वार्ड का चयन है।
  • वार्ड का चयन करने के बाद डाउनलोड पर क्लीक करे।
  • इसके बाद लाभार्थी सूचि डाउनलोड हो जाएगी इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।

बिना केवायसी के नहीं मिलेगी लाडकी बहिन योजना 14वीं क़िस्त

महाराष्ट्र सरकार द्वारा अगले कुछ ही दिनों के अंदर महिलाओ को अगस्त माह की 14वीं क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है, लेकिन क्या महिलाओ को 14 हफ्ता के लिए केवायसी करना अनिवार्य है? यदि केवायसी नहीं की तो पैसे मिलेंगे नहीं? ऐसी कई अफवाहे फैलाई जा रही है।

लेकिन हम आपको बता दे अभीतक सरकार ने केवायसी प्रक्रिया शुरू नहीं की है, इसलिए वर्तमान में महिला ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से ई-केवायसी नहीं कर सकती, और जबतक kyc लिंक सक्रिय नहीं होता आप किसी अन्य एप या पोर्टल पर अपनी निजी जानकारी न दे।

यदि majhi ladki bahin yojana 14th installment out से पहले केवायसी का विकल्प सक्रिय होता है तभी केवायसी करना अनिवार्य होगा वरना बिना केवायसी किए भी महिलाओ को 14वीं क़िस्त दी जाएगी।

ladki bahin yojana ekyc

लाडकी बहिण योजना 14वीं क़िस्त स्टेटस

  • अगस्त 14वीं क़िस्त का स्टेटस चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन विकल्प पर क्लीक करे।
  • अब लॉगिन पेज ओपन होगा, इसमें मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करने के बाद कैप्चा भरे और लॉगिन पर क्लिक करे।
  • अब आप वेबसाइट में लॉगिन हो जाओगे।
  • इसके बाद आपको application made earlier पर क्लीक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां Actions में रूपए पर क्लीक करे।
  • इस पेज से आप किस्तों का भुगतान विवरण चेक कर सकते है।

लाडकी बहिण योजना 14वीं क़िस्त के लिए पात्रता

  • लाभार्थी महाराष्ट्र की होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला का परिवार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला संजय गांधी योजना का लाभ नहीं ले रही हो।

Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Out Important Link:

Ladki Bahin Yojana Official WebsiteClick Here
Ladki Bahin Yojana ListClick Here
Ladki Bahin Yojana StatusClick Here
Helpline Number181
Join WhatsappJoin Now

Majhi Ladki Bahin Yojana 14th Installment Out FAQ

लाडकी बहिण योजना केवायसी कैसे करे

लाडकी बहिण योजना ekyc शुरू नहीं हुवी है, इसलिए अभी महिलाए केवायसी नहीं कर सकती है।

लाडकी बहिण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

लाडकी बहिण योजना के लिए योजना के पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में आवेदन करने से सबंधित लिंक सक्रिय नहीं है, इसलिए महिलाए आवेदन नहीं कर सकती।

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon