Mazi Ladki Bahin Yojana 13th Installment: इस दिन मिलेगा जुलाई महीने का 13 हफ्ता | Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Date

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 8 Average: 3.5]

Mazi Ladki Bahin Yojana 13th Installment: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा प्रति महीना 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, इस पहल का निर्माण महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता, परिवार में स्थिति मजबूत करना, पोषण में सुधार करना और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से की गई है और अब जुलाई महीने में ही योजना की 12वीं क़िस्त वितरण करने के बाद सरकार ने ladki bahin yojana 13 hafta date जारी की है।

योजना के अंतर्गत महिलाओ को अबतक 12 किस्तों का वितरण किया जा चूका है, और 12वीं क़िस्त का वितरण हाल ही में किया गया है, जून महीने की क़िस्त का वितरण जुलाई महीने में करने के कारन अब जुलाई का 13 हफ्ता कब मिलेगा महिलाए यह जानना चाहती है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओ की सूचि जारी करने एवं 13 हफ्ता के लिए निधि जारी करने की जानकारी साँझा की है।

लाभार्थी महिलाओ को mazi ladki bahin yojana 13th installment कब मिलेगी, और 13 हफ्ता में महिलाओ को कितने रूपए मिलेंगे, साथ ही 12वीं क़िस्त जिन्हे नहीं मिली है उन्हें 13वीं क़िस्त मिलेगी या नहीं आदि पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है, इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

माझी लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता विवरण

योजना का नामLadki Bahin Yojana
लाभमहिलाओ को प्रति माह 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य की महिलाये
उद्देश्यमहिलाओ को आर्थिक रूप से मदद
और आत्मनिर्भर बनाना
अगली क़िस्त (Next Installment)13वीं क़िस्त
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति माह
लाडकी बहिन योजना एपनारीशक्ति दूत एप एवं आधिकारिक वेबसाइट
हेल्पलाइन नंबर181
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in

Mazi Ladki Bahin Yojana 13th Installment

Mukhyamantri majhi ladki bahin के अंतर्गत महिलाओ को जुलाई महीने में 12 हफ्ता का वितरण किया गया है, 12वीं क़िस्त मिलने के बाद अब महिलाए जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त कब मिलेगी यह जानना चाहती है, इसलिए हम आपको बता दे, सरकार द्वारा महिलाओ को 13 हफ्ता जुलाई के आखरी सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में किया जा सकता है।

सरकार द्वारा या महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जल्द ही महिलाओ को 13वीं क़िस्त के वितरण की जानकारी दी जाएगी, इससे पहले जुलाई महीने के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी की जाएगी, और जिन महिलाओ के नाम इस सूचि में होंगे केवल उन्हें ही mazi ladki bahin yojana 13th installment का लाभ दिया जाएगा।

माझी लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता के लिए पात्रता

Ladki bahin yojana maharashtra के अंतर्गत महिलाओ को जुलाई की 13वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओ को सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य है, अगर महिला पात्रता को पूरा करती है तो उन्हें 13 हफ्ता दिया जाएगा।

  • महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • महिला का आवेदन योजना के पोर्टल में एप्रूव्ड होना चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 65 वर्ष के बिच हो।
  • लाभार्थी महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • महिला का आधार कार्ड बैंक से लिंक होना चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Date

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जुलाई महीने में mazi ladki bahin yojana 13th installment का वितरण किया जाने वाला है, 12 हफ्ता के वितरण के बाद अब महिला व बाल विकास विभाग द्वारा 13 हफ्ता की तैयारियां की जा रही है, और अब महिलाओ को जल्द ही जुलाई महीने की क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है।

जिसके लिए मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी जल्द ही आधिकारिक तिथि को जारी कर सकती है, लेकिन संभवतः majhi ladki bahin yojana 13 hafta date के तहत महिलाओ को 24 जुलाई से योजना का 13 हफ्ता वितरित किया जा सकता है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 13 Hafta List

Mazi ladki bahin yojana 13th installment के लिए राज्य की 2 करोड़ 47 लाख महिलाए पात्र होंगी, इसके अलावा हाल ही में 75 हजार से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किये गए है, इसलिए 13 हफ्ता के लिए नई लाभार्थी सूचि जारी की गई है जिसे महिलाए ऑनलाइन चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले नगर निगम की वेबसाइट खोले।
  • अब आपको मेनू में Schemes या योजना के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, यहां लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता यदि पर जाए।
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना गांव, वार्ड, ब्लाक का चयन करना है, और व्यू पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद महिलाए 13 हफ्ता के लिए पात्र महिलाओ की सूचि चेक कर सकती है।

यदि महिला जुलाई हफ्ता की सूचि नगर निगम की वेबसाइट से नहीं चेक कर सकती तो वे nari shakti doot app द्वारा भी लाभार्थी सूचि को चेक कर सकती है, इसके अलावा महिलाए CSC केंद्र से भी ऑफलाइन माध्यम से लाभार्थी सूचि चेक कर सकती है।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Status

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद “menu” में “अर्जदार लॉगिन” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, यहां पंजीकृत मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करे।
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद “application made earlier” पर जाए।
  • अब महिलाए “application status” विकल्प से आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
  • जुलाई महीने की क़िस्त की स्थिति चेक करने के लिए Actions में रूपए पर जाए।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, यहां से महिलाए 13वीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना इन महिलाओ को मिलेंगे 4500 रूपए

Majhi ladki bahin yojana के आंतरिक महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, योजना की राशि महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है, इसलिए 13 हफ्ता का लाभ लेने के लिए महिला का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

क्योकि कई महिलाए ऐसी है जिन्हे पिछली दो यानी मई और जून की किस्ते नहीं मिली है, इन महिलाओ को अब जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त में एकसाथ तीन महीने की किस्ते दी जाएगी, जिसमे लाभार्थी महिला को 3000 रूपए मिलेंगे।

इसके अलावा जिन महिलाओ को मई की क़िस्त मिली है लेकिन जून माह की क़िस्त नहीं मिली है तो उन्हें भी अब दो किस्तों का वितरण एकमुश्त किया जा सकता है, महिला को mazi ladki bahin yojana 13th installment में 3000 रूपए मिलेंगे।

Mazi Ladki Bahin Yojana 13th Installment FAQ

लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता कब मिलेगा

हलाकि आधिकारिक तिथि सरकारने जारी नहीं की है, लेकिन मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को जुलाई महीने का 13 हफ्ता जुलाई के आखरी सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में दिया जा सकता है।

लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त में कितने रूपए मिलेंगे

Mazi ladki bahin yojana 13th installment में महिलाओ को 1500 रूपए मिलेंगे लेकिन नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही महिला को 500 रूपए दिए जाएंगे।

ladki bahin yojana website

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon