Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply | मुख्यमंत्री – माझी लाडकी बहिन योजना फॉर्म | Ladki Bahin Yojana Yadi Check

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 5 Average: 4.2]

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana online apply: मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना की शुरुवात 28 जून 2024 को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा अंतरिम बजट के दौरान शुरू की है, ladki bahin yojana की घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा की गयी है और इस योजना के तहत राज्य की महिलाओ को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय मदद की जाती है।

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा लाड़की बहिन योजना के आंतरिक महिलाओ को आत्मनिर्भर और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुवे इस योजना का निर्माण किया है, योजना के तहत राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाओ को वित्तीय मदद की जाएगी जिससे महिलाये आर्थिक रूप से सशक्त हो।

इसके आलावा राज्य सरकार द्वारा योजना के लिए 21 वर्ष से अधिक आयु वाली अविवाहित महिलाये भी पात्र होंगी, अबतक इस योजना के तहत राज्य की 1 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाओ को majhi ladki bahin yojana kist प्राप्त हो चुकी है जिसमे महिलाओ को DBT के माध्यम से 3000 रुपये राशि ट्रांसफर की गयी है।

Ladki bahin yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू की दी गयी है, योजना के लिए इच्छुक एवं पात्र महिलाये ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है, ऑनलाइन आवेदन करने हेतु राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट एवं Narishakti doot app जारी किये है, इसके आलावा ऑफलाइन आवेदन करने हेतु महिलाओ को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सेतु सुविधा केंद्र, CSC सेंटर, में भेट देकर mazi ladki bahin yojana form प्राप्त करके योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

यदि आपने पहले ही majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन किया है परन्तु आपका आवेदन rejected हो गया है तो आपको आवेदन को एडिट करना होगा और पुनः सबमिट करना होगा, माझी लाड़की बहिन योजना आवेदन जमा करने के बाद लाभार्थीओ की ladki bahin yojana yadi जारी की जाएगी।

Majhi ladki bahin yojana list के तहत जो महिलाओ को योजना के लिए पात्र है उनका चयन किया जाएगा और महिलाओ को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय मदद राज्य सरकार द्वारा की जाएगी, इसके आलावा जिन महिलाओ के आवेदन 14 अगस्त से पहले योजना के लिए अप्रूव किए गए है उन्हें माझी लाड़की बहिन योजना की पहली क़िस्त 3000 रुपये भेजी जा चुकी है।

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े इस लेख में हमने mazi ladki bahin yojana की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है जैसे माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन कैसे करे, ladki bahin yojana adhar link, दस्तावेज सूचि, पात्रता आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana क्या है?

Majhi ladki bahin yojana महाराष्ट्र राज्य सरकार की महत्वकांशी योजना है जिसके तहत राज्य की 21 से 65 वर्ष की पात्र महिलाओं को रु. 1,500/- का वित्तीय लाभ डीबीटी द्वारा प्रदान किया जाता है, राज्य की महिलाओ की आर्थिक स्वतंत्रता, स्वास्थ्य और पोषण में सुधार और परिवार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करने के लिए ladki bahin yojana का निर्माण किया गया है।

Ladki bahini yojana के आंतरिक राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाओ वित्तीय मदद राज्य सरकार द्वारा की जाती है, महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा राज्य के अंतरिम बजट के दौरान महिलाओ को आत्मनिर्भर और महिला सशक्तिकरण हेतु लाड़की बहिन योजना का प्रस्ताव (bill) जारी किया था जिसे पूर्ण सहमति से स्वीकार करके 28 जून 2024 को राज्य में लागु किया गया है।

Mazi ladki bahin yojana कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओ को वित्तीय मदद की जाएगी जिससे महिलाओ को आपने छोटी मोठी जरूरतों के लिए आपने परिवार पर आश्रित रहने की जरुरत नहीं होगी, योजना के माध्यम से महिलाओ को हर माह 1500 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे महिलाए अपने मर्जी नुसार खर्च कर सकती है।

Mukyamantri majhi ladki bahin yojana महिलाओ को आपने आजीविका को सुधार करने के लिए अवसर प्रदान करती है, हर साल 50% से अधिक महिलाए एनीमिया बीमारी की शिकार होती है, गरीबी के वजह से उचित इलाज न मिलाने के कारन महिलाओ के स्वास्थ पर काफी असर पड़ता है इस वजह से उनपर आश्रित बच्चो पर भी प्रभाव पड़ता है, परन्तु अब महिलाए लाड़की बहिन योजना के माध्यम से हर महीने वित्तीय मदद प्राप्त कर सकती है और अपने एवं उनपर आश्रित बच्चो के खानपान और पालन पोषण सुधार कर सकती है।

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए महिलाओ को आवेदन करना अनिवार्य है, आवेदन करने हेतु महिलाओ को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महिलाये नारीशक्ति दूत एप एवं ladki bahin yojana portal का उपयोग कर सकती है, यदि महिलाये ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो वे ऑफलाइन माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए महिलाओ को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत, ग्रामपंचायत, CSC केंद्र या आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में भेट देकर majhi ladki bahin yojana form प्राप्त करके योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

Mukhymantri majhi ladki bahin yojana

Majhi Ladki Bahin Yojana विवरण

योजना का नामMukhyamantri Ladki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटMajhi Ladki Bahin Yojana

Mazi Ladki Bahin Yojana के उद्देश्य

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए राज्य में 21 से 65 वर्ष की आयु की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं और परिवार में केवल एक अविवाहित महिला योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

Majhi ladki bahin yojana के लिए महिलाओ को आवेदन करना अनिवार्य है जिन महिलाओ के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे उन्हें योजना के तहत महीने के 14 से 15 तारीख के दौरान राशि को महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य की सभी में 21 से 65 वर्ष की आयु की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं एवं परिवार की एक अविवाहित महिला को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय मदद करना है, जिससे महिलाओ की आर्थिक स्वतंत्रता, स्वास्थ्य और पोषण में सुधार और परिवार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करना जिससे महिलाओ के आजीविका में सुधार हो और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।

राज्य में कई ऐसी महिलाये है जो गरीबी के कारन आपने पालन पोषण पर ध्यान नहीं दे पाती और उन्हें छोटी मोठी जरूरतों के लिए अपने परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है, परन्तु माझी लाड़की बहिन योजना के माध्यम से महिलाओ को हर महीने खर्च करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपये की मदद दी जाती है जिसे महिलाए अपने जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर सकती है।

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लाभ एवं विशेषताए

  • लाड़की बहिन योजना की शुरुवात राज्य के अंतरिम बजट के दौरान शुरू की गयी है।
  • माझी लाड़की बहिन योजना का लाभ राज्य की 21 से 65 वर्ष की सभी महिलाओ को मिलेगा।
  • योजना के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य की महिलाए पात्र होंगी।
  • Ladki bahin yojana के तहत महिलाओ को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय मदद की जाएगी और सालाना यह मदद 18000 रुपये की होगी।
  • योजना के लिए विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं और परिवार में केवल एक अविवाहित महिला पात्र है।
  • मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए राशन कार्ड धारक महिलाये आवेदन कर सकती है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के आंतरिक लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओ को Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply करना अनिवार्य है तभी महिलाओ को योजना के आंतरिक हर महीने 1500 रुपये का लाभ प्राप्त होगा, परन्तु योजना के तहत महिलाओ का चयन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पात्रता मापदंड जारी किए है, यदि महिलाये मापदंड में पात्र होगी तभी उनके आवेदन योजना के लिए स्वीकार किए जाएंगे।

  • आवेदिका महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होना अनिवार्य है।
  • विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं और परिवार में केवल एक अविवाहित महिला योजना के लिए पात्र है।
  • आवेदिका महिला की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार की कुल वार्षिक 2.5 आय लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार के सदस्य आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • आवेदन कर रही महिला के परिवार में ट्रेक्टर के आलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Mukhymantri majhi ladki bahini yojana निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदन फॉर्म
  • स्व-घोषणा पत्र

Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply कैसे करें?

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदिका ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है, आवेदन करने के लिए महिलाओ को नारीशक्ति दूत एप एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी ladakibahin.maharashtra.gov.in पोर्टल का उपयोग करके आवेदन कर सकती है।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply:

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाना है।
  • पोर्टल पर जाने के बाद आपको मेनू में अर्जदार लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको सबसे पहले योजना के लिए पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए आपको Doesn’t have account Create Account विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है, जैसे नाम, पता, पिता/पति का नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, गांव, जिला, शहर, आदि।
  • लाड़की बहिन योजना फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद Accept Terms and condition विकल्प पर क्लिक करना है और कैप्चा हल करके Signup बटन पर क्लिक करना है।
  • लाड़की बहिन योजना के लिए पंजीकरण करने के बाद आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके वेबसाइट में लॉगिन करना है।
  • Ladki bahin yojana website में लॉगिन करने के बाद आपको मेनू में Application of Mukhyamantri – Majhi Ladki Bahin Yojana विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और कैप्चा हल करके validate aadhar बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने mukhyamantri majhi ladki bahin yojana form ओपन हो जाएगा यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है, याद रखे आधार कार्ड पर जो जानकारी दी है वही दर्ज करना है जैसे आपका नाम, पता, पिता/पति का नाम आदि।
  • अब आपको माझी लाड़की बहिन योजना आवेदन फॉर्म में बैंक खाता विवरण दर्ज करना है।
  • निजी जानकारी आवेदन फॉर्म में दर्ज करने के बाद आपको योजना से सबंधित दस्तावेज अपलोड करने है और ladki bahin yojana hami patra अपलोड करना है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको Accept हमीपत्र डिस्क्लेमर विकल्प पर क्लिक करना है और आवेदन को सबमिट करना है।
  • इस तरह से आप मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana Form Nari Shakti Doot App Apply Online

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के लिए महिला नारीशक्ति दूत एप का उपयोग करके योजना के लिए आवेदन कर सकती है, Nari Shakti Doot App से आवेदन करने हेतु महिलाओ को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से नारीशक्ति दूत एप डाउनलोड एंड इनस्टॉल करना है।

  • सबसे पहले आपको नारीशक्ति दूत एप ओपन करना है और मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP भेजे विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, आपको OTP को नारीशक्ति दूत एप में सांझा करना है और लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • Nari Shakti Doot App में लॉगिन करने के बाद आपको प्रोफाइल को साँझा करना है, जिसमे आपको आपका नाम, पता, आयु आदि दर्ज करना है और सेव बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको होम विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Ladki Bahin Yojana Online Apply लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद mazi ladki bahin yojana form ओपन हो जाएगा, आपको इस फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करनी है।
  • लाड़की बहिन योजना आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको बैंक खाता विवरण दर्ज करना है और उसके बाद दस्तावेज अपलोड करने है।
  • आवेदन में जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको Accept हमीपत्र डिस्क्लेमर विकल्प पर क्लिक करना है और आवेदन को सबमिट करना है।

Ladki Bahin Yojana Form Offline Apply

राज्य की जो महिलाए mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं कर सकती वे महिलाये ऑफलाइन माध्यम से योजना के लिए आवेदन करके योजना का लाभ ले सकती है।

  • सबसे पहले आपको नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत, ग्रामपंचायत, CSC केंद्र या आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में भेट देकर majhi ladki bahin yojana form प्राप्त करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करनी है और योजना से सबंधित दस्तावेज आवेदन के साथ जोड़ने है।
  • अब आपको आवेदन आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत, ग्रामपंचायत, CSC केंद्र या आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में जमा करना है।
  • लाड़की बहिन योजना फॉर्म जमा करने के बाद जन प्रतिनिधियों द्वारा आपका आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा और आपका KYC के लिए फोटो खींचा जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मेसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा और आपको रसीद भी दी जाएगी।
  • इसके बाद जब आपका आवेदन योजना के लिए स्वीकार होगा आपको वेरिफिकेशन के लिए एक मेसेज भेजा जाएगा।

Ladki Bahini Yojana Online Apply

Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana hami patra योजना के आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज है, यदि महिलाये हमीपत्र को आवेदन फॉर्म के साथ नहीं जोड़ती है तो उनका आवेदन योजना के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इसलिए सभी महिलाओ को लाड़की बहिन योजना हमीपत्र आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ना अनिवार्य है, आप निचे दिए गए लिंक से HamiPatra pdf डाउनलोड कर सकते है और योजना के लिए आवेदन फॉर्म के साथ जोड़कर लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

⬇️ हमीपत्र का भरा हुआ नमूनाSample Download
⬇️ Ladki Bahin Yojana HamiPatra PDFHamipatra Download

Mukhymantri majhi ladki bahin yojana में किये गए है नए बदलाव

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा समय समय पर majhi ladki bahini yojana में बदलाव किए गए है जिनकी जानकारी आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट या ladki bahin yojana gr से प्राप्त कर सकते है।

  • लाड़की बहिन योजना के आयु सिमा में अब 65 वर्ष तक की महिलाए आवेदन कर पाएगी।
  • यदि महिलाओ के पास वार्षिक आय प्रमाण पत्र नहीं है तो वे राशन कार्ड  (पीला या नारंगी) आवेदन फॉर्म से जोड़कर योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • अब परिवार की एक अविवाहित महिला को योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • यदि महिला के पास domicile certificate नहीं है तो वे अब जन्म प्रमाण पत्र आवेदन के साथ जोड़ सकती है।
  • लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन तिथि अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गयी है।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Yadi

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के लिए आवेदन करने के बाद लाड़की बहिन योजना की यादि जारी की जाएगी, जिन महिलाओ के नाम इस सूचि में शामिल होंगे वे लाड़की बहिन योजना के लिए पात्र होंगी और उन्हें योजना के तहत हर महीने DBT के माध्यम से 1500 रुपये का लाभ राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana Yadi Check:

  • सबसे पहले आपको ladki bahin yojana की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर पासवर्ड दर्ज करना है और कैप्चा हल करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आपको मेनू में Applications Made Earlier विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा यहां से आप majhi ladki bahin yojana yadi check कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana List

जिन महिलाओ ने ऑफलाइन माध्यम से योजना के लिए आवेदन किये है उन महिलाओ की ladki bahin yojana yadi महानगर पालिका की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी, महिलाए अपने नजदकीकी ग्रामपंचायत, CSC केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर भी majhi ladki bahin yojana list में अपना नाम चेक कर सकती है।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana List Online:

  • सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र की महानगर पालिका की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना है।
  • वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको मेनू में majhi ladki bahin yojana yadi maharashtra विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहां आपको अपना वार्ड/ब्लाक का चयन करना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ladki bahin yojana list ओपन हो जाएगी।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Status Check

यदि अगर अपने लाड़की बहिन योजना का आवेदन नारीशक्ति दूत एप का उपयोग करके किया है तो आपकी ladki bahin yojana yadi नारीशक्ति दूत एप से ही चेक की जा सकती है एवं Majhi ladki bahin yojana status भी आप नारीशक्ति दूत एप से चेक कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Status Check:

  • सबसे पहले आपको Nari Shakti Doot App ओपन करना है और एप में लॉगिन करना है।
  • एप में लॉगिन करने के बाद आपको या पूर्वी केलेले अर्ज विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने mukhyamantri majhi ladki bahin yojana form ओपन हो जाएगा आपको फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Application Status विकल्प पर क्लिक करना है, और अब आपके सामने माझी लाड़की बहिन योजना स्टेटस ओपन हो जाएगा।

माझी लाड़की बहिन योजना महिलाओ को मिलेंगे 4500 रुपये

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के लिए जिन महिलाओ के आवेदन 14 अगस्त 2024 से पहले approved किये गए है उन महिलाओ को योजना के तहत majhi ladki bahin yojana first installment भेजी जा चुकी है, योजना की पहली क़िस्त में महिलाओ को जुलाई और अगस्त इन दो महीने की क़िस्त दी गयी है।

परन्तु कई ऐसी महिलाये है जिनके आवेदन योजना के लिए approved होने के बावजूद महिलाओ को ladki bahin yojana kist प्राप्त नहीं हुवी है, और कई महिलाओ के आवेदन Disapprove किए गए है, अब इन महिलाओ को अगले महीने के 14 तारीख को राज्य सरकार द्वारा 4500 रुपये की majhi ladki bahin yojana 2ND installment DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।

जिन महिलाओ के आवेदन disapprove हुवे है उन्हें majhi ladki bahin yojana form edit करने है और resubmit करने है, योजना के लिए आवेदन स्वीकार होने के बाद महिलाओ को जुलाई, अगस्त और सितंबर इन तीन महीनो की mukhyamantri majhi ladki bahin yojana kist कुल 4500 रुपये राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

परन्तु यदि अगर आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा, इसलिए महिलाओ को ladki bahin yojan aadhar card लिंक कराना अनिवार्य है तभी DBT के माध्यम से महिलाओ को राशि भेजी जा सकती है।

Mukhymantri majhi ladki bahin yojana Important Links

Majhi ladki bahin yojana online applyClick Here
Mukhymantri majhi ladki bahin yojana YadiClick Here
Narishakti Doot App DownloadClick Here
Mazi ladki bahin yojana GRClick Here
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Mazi Ladki Bahini Yojana Important Details

योजना की घोषणामुख्यमंत्री एकनाथ शिन्देजी
आवेदन की शुरुवात  1 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि15 जुलाई 2024
प्रारूप चयन सूची जारी 16 से 20 जुलाई
प्रारूप सूची पर आपत्ति, शिकायत 21 से 30 जुलाई
लाडकी बहिन योजना लिस्ट1 अगस्त
योजना का लाभ प्रारंभ14 अगस्त से

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana FAQ

Majhi Ladki Bahin Yojana Status Check Online

माझी लाड़की बहिन योजना स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट में लॉगिन करना है और Applications Made Earlier विकल्प पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको application status ऑप्शन के दिखेगा जहा से आप Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Status Check कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Official Website

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के लिए आवेदन करने हेतु राज्य सरकार द्वारा लाड़की बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी की है, https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ इस वेबसाइट से महिलाये योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन, ladki bahin yojana status, लिस्ट आदि चेक कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment