PM Vishwakarma Yojana Online Apply: विश्वकर्मा योजना के तहत मिलेंगे 15000 रूपए | PM Vishwakarma Yojana Registration

Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 7 Average: 4.6]

PM Vishwakarma Yojana Online Apply: भारतीय सरकार द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के परिवारों के लिए 17 सितंबर 2023 से विश्वकर्मा योजना चलाई जा रही है, इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के 140 जातियों को सीधा लाभ दिया जाता है, जिसमे 18 पारिवारिक व्यवसाओं में से किसी भी व्यवसाय का निःशुल्क प्रशिक्षण लाभार्थी को दिया जाता है, इच्छुक आवेदक PM vishwakarma yojana registration करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।

विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के कारीगरों और शिल्पकारों को कामकाजी क्षेत्रो में उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, प्रशिक्षण के समय उन्हें 500 रूपए प्रति दिन भत्ता एवं प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 15000 रूपए अलग से टूलकिट के लिए दिए जाते है।

इस योजना के लिए पंजीकरण करने हेतु सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट जारी की है, इस वेबसाइट से आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, यदि आप भी PM vishwakarma yojana online apply करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने योजना की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है।

PM Vishwakarma Yojana 2025

योजनाPM Vishwakarma Yojana
शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लॉन्च17 सितंबर 2023
उद्देश्यविश्वकर्मा समुदाय को आत्मनिर्भर
बनाने के लिए
लाभव्यवसाय के लिए कम ब्याज दरों
पर लोन उपलब्ध कराना
लाभार्थीविश्वकर्मा समुदाय की सभी
140 जातियों के कामगार
हेल्पलाईन नंबर18002677777
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है

PM vishwakarma yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, इस योजना का उद्देश्य देश के विश्वकर्मा समुदाय की 140 से अधिक जातियों को उचित प्रशिक्षण प्रदान करके आजीविका के नए अवसर प्रदान करना है।

इस योजना के लिए सरकार द्वारा ₹13,000 करोड़ रूपए का निधि आवंटित किया है, इसके अलावा प्रशिक्षण के पश्चात यदि उम्मीदवार व्यापार शरू करना चाहते है तो उन्हें आर्थिक सहायता की जाएगी, कारीगरों को व्यवसाय के लिए 5% ब्याजदर पर ₹300000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा।

विश्वकर्मा फ्री सिलाई मशीन योजना, महिलाओ को मिलेगी सिलाई मशीन

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पात्रता

PM vishwakarma yojana के तहत आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदक को योजना की पात्रता को पूरा करना होगा, यदि आवेदक दी गई पात्रता को पूरा करता है तभी उनका आवेदन योजना के अंतर्गत स्वीकार किया जाएगा, और उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।

  • आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदक विश्वकर्मा समुदाय से होना चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक ने PMEGP, PM स्वानिधी, मुद्रा योजना ऐसी किसी भी लोन योजना संबंधित किसी भी योजना का लाभ पिछले 5 वर्षों में नहीं लिया गया हो।
  • लाभार्थी के परिवार के सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होने चाहिए एवं आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
  • Vishwakarma yojana का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिलेगा, एक ‘परिवार’ को पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों के रूप में परिभाषित किया गया है।

पीएम विश्वकर्मा योजना आवश्यक दस्तावेज

PM vishwakarma yojana online apply करने के लिए आवेदक के पास निम्मलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है, इसके अलावा आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • राशन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र

PM Vishwakarma Yojana Online Apply

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले pmvishwakarma.gov.in पोर्टल पर जाए।
  • पोर्टल ओपन करने के बाद Login बटन पर जाए।
  • अब Applicant/beneficiary login पर क्लिक करना है।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Register पर क्लिक करे।
  • अब आपको Mobile and Aadhaar Verification पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करे और Send OTP पर क्लीक करे।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे वेबसाइट में दर्ज करे।
  • अब आपके सामने PM vishwakarma yojana registration form ओपन होगा, यहां अपनी जानकारी दर्ज करे।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करे।
  • और आवेदन को सबमिट करे।
  • इस तरह से आप PM vishwakarma yojana online apply कर सकते है।

PM Vishwakarma Yojana Registration

यदि आवेदक PM vishwakarma yojana online apply करने में असमर्थ है तो वे, CSC केंद्र से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन करने हेतु योजना के लिए जरुरी दस्तावेज लेकर CSC केंद्र जाए।

  • सबसे पहले नजदीकी CSC केंद्र जाना है।
  • इसके बाद ऑपरेटर द्वारा आपका आवेदन पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे।
  • और आपकी केवायसी की जाएगी।
  • इसके बाद आपको आवेदन की पावती दी जाएगी, जिसपर रजिस्टर नंबर आदि जानकारी होगी।

PM Vishwakarma Yojana Status

PM vishwakarma yojana online apply करने के बाद या CSC केंद्र से आवेदन करने के बाद आपको पंजीकरण नंबर दिया जाता है, इसी नंबर द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करे और Applicant / Beneficiary Login का चयन करे।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना है और लॉगिन पर क्लीक करना है।
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आप आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है।

PM Vishwakarma Yojana List of Trades

PM Vishwakarma Yojana के अंतर्गत लाभार्थी निममिलखित 18 पारिवारिक व्यवसाओं में से एक का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है:

  • कारपेंटर (Carpenter)
  • नाव निर्माता (Boat Maker)
  • कवच निर्माता (Armor Maker)
  • नाइ (Barbers)
  • लोहार (Lohar (Blacksmith))
  • हथोड़ा और टूल किट निर्माता (Hammer and Tool Kit Maker)
  • ताला बनाने वाला (Locksmith)
  • सुनार (Goldsmith)
  • कुम्हार (Potter)
  • मछली पकड़ने वाले (Fishing Net Maker)
  • मूर्तिकार / पत्थर तराशने वाला / पत्थर तोड़ने वाला (Sculptor/Stone Carver/Stone Breaker)
  • मोची / जूते बनाने वाला / जूते बनाने वाला(Cobblers/Shoemakers/Footwear Artisans)
  • राजमिस्त्री(Masons)
  • टोकरी बनाने वाला /टोकरी बुनने वाला / चटाई बनाने वाला / नाई बुनने वाला / झाड़ू बनाने वाला(Basket Makers/Basket Weavers/Mat Makers/Coir Weaver’s/Broom Makers)
  • गुड़िया और खिलौने बनाने वाला (पारंपरिक)(Doll and Toy Makers (Traditional))
  • माला बनाने वाला(Garland Makers)
  • धोबी(Washermen)
  • दर्जी(Tailor)

PM Vishwakarma Yojana Online Apply FAQ

PM Vishwakarma Yojana official website

https://pmvishwakarma.gov.in/

PM Vishwakarma login

लॉगिन करने के लिए पोर्टल के मेनू में login पर जाए, अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और कैप्चा दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करे, इस तरह से आप विश्वकर्मा योजना पोर्टल में लॉगिन कर सकते है।

pm vishwakarma yojana helpline number

यदि आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से संबन्धित सहायता चाहिए तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर 18002677777 पर सम्पर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon