Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Form Maharashtra | संजय गांधी निराधार योजना महिलाओ को मिलेंगे 1500 रुपये महीना | Niradhar Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Maharashtra: संजय गांधी निराधार योजना की शुरुवात 15 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया था, इस योजना के तहत राज्य के निराश्रित व्यक्तियों, अंधे, विकलांग, अनाथ बच्चों, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों, तलाकशुदा महिलाओं, परित्यक्त महिलाओं, वेश्यावृत्ति से मुक्त महिलाओं, पीड़ित महिलाओं, ट्रांसजेंडर आदि पात्र लाभार्थियों को हर महीने आर्थिक सहायता की जाती है।

Niradhar yojana के तहत यदि परिवार में एक लाभार्थी पात्र है तो 600 रूपए एवं एक परिवार में एक से अधिक लाभार्थी है तो 900 रूपए हर महीने दिए जाते है, हाल ही में योजना में बदलाव करते हुवे राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत वितरित हो रही राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

निराधार योजना के आंतरिक संजय गांधी निराधार योजना, श्रवण बाल सेवा राज्य निवृत्ति वेतन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता/विकलांगता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आदि कार्यक्रम शुरू किये गए है जिसके तहत पात्र लाभार्थीओ को हर महीने वित्तीय मदद राज्य सरकार द्वारा की जाती है।

राज्य में गरीबी एवं शोषित परिवार के आजीविका को बेहतर बनाने एवं आत्मनिर्भर बनाने की पहल महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है, इस योजना के तहत हर साल लाखो लाभार्थी को लाभ प्राप्त होता है जिसमे निराश्रित व्यक्ति, अंधे, विकलांग, अनाथ बच्चे, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, तलाकशुदा महिलाए, परित्यक्त महिलाए, वेश्यावृत्ति से मुक्त महिलाए, पीड़ित महिलाए, ट्रांसजेंडर आदि शामिल है।

यदि अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य से है और sanjay gandhi niradhar yojana के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्योकि इस लेख में हमने niradhar yojana maharashtra की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है जैसे niradhar yojana form online apply, दस्तावेज, पात्रता, लाभ आदि।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Niradhar Yojana Maharashtra विवरण

योजना का नामSanjay Gandhi Niradhar Yojana
लाभहर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीमहाराष्ट्र राज्य सरकार
योजना की शुरुवात15 अगस्त 1995
लाभार्थीमहाराष्ट्र के नागरिक
आयु सिमा21 वर्ष से 65 वर्ष
Last DateUpdate Soon
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये हर महीने
Helpline Number1800 120 8040
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटNiradhar Yojana

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana क्या है?

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक पहल है जिसके तहत राज्य के निराश्रित व्यक्तियों, अंधे, विकलांग, अनाथ बच्चों, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों, तलाकशुदा महिलाओं, परित्यक्त महिलाओं, वेश्यावृत्ति से मुक्त महिलाओं, पीड़ित महिलाओं, ट्रांसजेंडर आदि लाभर्थीओ की वत्तीय मदद की जाती है।

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य के अंतरिम बजट 2023 – 24 के दौरान niradhar yojana वित्तीय सहायता को 1000 रूपए से 1500 रुपये प्रति माह तक बढ़ा दिया गया है जिसके तहत संजय गांधी निराधार अनुदान योजना एवं श्रावणबाळ सेवा राज्य निवृत्तिवेतन योजना के पात्र लाभार्थीओ को हर माह DBT के माध्यम से 1500 रूपए हर माह ट्रांसफर किए जाएंगे।

संजय गांधी निराधार योजना के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माधयम से आवेदन किया जा सकता है,ऑफलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक नजदीकी तहसील कार्यालय से Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Form प्राप्त करके योजना के लिए आवेदन कर सकते है, इसके आलावा आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र से ऑनलाइन माध्यम से Niradhar yojana online apply कर सकते है।

निराधार योजना का उद्देश्य राज्य के निराश्रित व्यक्तियों, अंधे, विकलांग, अनाथ बच्चों, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों, तलाकशुदा महिलाओं, परित्यक्त महिलाओं, वेश्यावृत्ति से मुक्त महिलाओं, पीड़ित महिलाओं, ट्रांसजेंडर नागरिको को हर महीने वित्तीय मदद करके आजीविका के नए अवसर प्रदान करना है एवं लाभार्थियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त करना है।

संजय गांधी निराधार योजना के लिए पात्रता

sanjay gandhi niradhar yojana के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य के निराश्रित व्यक्ति, अंधे, विकलांग, अनाथ बच्चे, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, तलाकशुदा महिलाए, परित्यक्त महिलाए, वेश्यावृत्ति से मुक्त महिलाए, पीड़ित महिलाए, ट्रांसजेंडर नागरिक पात्र होंगे परन्तु योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदकों को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों में पात्र होना अनिवार्य है।

Niradhar yojana eligibility:

  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से निचे परिवार की सूचि में होना चाहिए अथवा आवेदक की वार्षिक आय 21000 रूपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक निम्मलिखित में से एक होना अनिवार्य है।
    • 65 वर्ष आयु से कम निराश्रित पुरुष एवं महिलाए।
    • अनाथ बच्चे
    • दिव्यांग व्यक्ति
    • विधवा महिलाए
    • तलाकशुदा महिलाए
    • ट्रांसजेंडर
    • देवदासी महिलाए
  • आवेदक के पास बैंक खता होना चाहिए।

निराधार योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Maharashtra documents Required:

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • राज्य का आवासीय प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र (ट्रांसजेंडर के लिए)
  • विकलांगता प्रमाणपत्र (विकलांग व्यक्ति के लिए)
  • विवाह प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवाओं के मामलो के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Form Online Maharashtra कैसे करें?

Sanjay gandhi niradhar yojana online apply करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है,आवेदक नागरिको को नजदीकी आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र में जाकर संजय गांधी निराधार योजना के लिए फॉर्म प्राप्त करके आवेदन जमा करना है।

संजय गांधी निराधार योजना ऑनलाइन फॉर्म:

  • सबसे पहले आपको आपले सरकार पोर्टल को ओपन करना है।
  • अब आपको आपले सरकार mahadbt पोर्टल में पंजीकरण करना है।
  • पंजीकरण करने के बाद आपको MahaDBT पोर्टल में लॉगिन करना है और योजनाओ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Niradhar yojana विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको निम्मलिखित में से एक योजना का चयन करना है।
    • संजय गांधी निराधार योजना
    • श्रवण बाल सेवा राज्य निवृत्ति वेतन योजना
    • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
    • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता/विकलांगता पेंशन योजना
    • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
    • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
  • योजना का चयन करने के बाद आपके सामने Sanjay gandhi niradhar yojana form ओपन हो जाएगा।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में अपनी पूर्ण जानकारी दर्ज करनी है और दस्तावेज अपलोड करने है।
  • आवेदन में जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको आवेदन को सबमिट बटन पर क्लिक करके जमा कर देना है।
  • इस तरह से आप संजय गांधी निराधार योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Niradhar Yojana Form Maharashtra कैसे करें?

राज्य की कई क्षेत्र के नागरिक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में सक्षम नहीं है, ऐसे में इन नागरिको को योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए sanjay gandhi niradhhar yojana के लिए ऑफलाइन माधयम से आवेदन करना अनिवार्य है।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Form:

  • सबसे पहले आपको तहसील, तलाठी कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय में जाकर niradhar yojana form प्राप्त करना है।
  • उसके बाद आपको संजय गांधी निराधार योजना फॉर्म में जानकारी दर्ज करनी है, जैसे आपका नाम, पता, बैंक विवरण, जिला आदि।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज जोड़ने है और आवेदन पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाने है।
  • उसके बाद आपको तहसील कार्यालय, तलाठी कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय में आवेदन जमा करना है।
  • आवेदन जमा कराने के बाद पावती प्राप्त करनी है।
  • इस तरह से आप ऑफलाइन माध्यम से संजय गांधी niradhar yojana form maharashtra apply कर सकते है।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana apply online

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Maharashtra online Form PDF Download

⬇️ Niradhar Yojana Form PDFDownload
⬇️Sanjay gandhi niradhar Yojana GR PDFDownload

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana beneficiary list

संजय गांधी निराधार योजना के लिए आवेदन करने के बाद योजना के लिए पात्र नागरिको की Sanjay Gandhi Niradhar Yojana beneficiary list जारी की जाएगी।

संजय गांधी निराधार योजना यादि में जिन नागरिको के नाम शामिल होंगे उन्हें हर महीने DBT के माध्यम से 1500 रुपये राशि राज्य सरकार द्वारा वितरित की जाएगी।

Niradhar Yojana beneficiary list:

  • सबसे पहले आपको आपले सरकार mahadbt पोर्टल ओपन करना है।
  • अब आपको मोबाइल नंबर पासवर्ड दर्ज करके mahadbt पोर्टल में लॉगिन करना है।
  • अब आपको मेनू में या पूर्वी केलेले अर्ज विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको Sanjay Gandhi Niradhar Yojana beneficiary list विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपका आवेदन ओपन हो जाएगा, इस तरह से आप संजय गांधी निराधार योजना लिस्ट चेक कर सकते है।

Niradhar Yojana Important Links

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana
Maharashtra online Application Form
Click Here
Ladki Bahin YojanaClick Here
Niradhar Yojana Maharashtra GR PDFDownload GR
Sanjay Gandhi Niradhar
Yojana list
Click Here
Niradhar Yojana Online form LinkClick Here

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana official website

sanjay gandhi niradhar yojana के लिए आधिकारिक रूप से वेबसाइट जारी नहीं की गयी है, परन्तु आवेदन आपले सरकार MahaDBT पोर्टल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana payment status

योजना के लिए आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद आवेदकों को हर महीने 1500 रुपये DBT द्वारा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे, आवेदक MahaDBT पोर्टल पर Sanjay Gandhi Niradhar Yojana payment status चेक कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment