ये हैं भारत  के 10 सबसे कठिन एक्साम्स जिसमे पास होते ही किस्मत बदल जाती है, इन एग्जाम को पास करना बहुत ही कठिन है और इसमें सालाना लाखो विद्यार्थी भाग लेते है।

#1 UPSC EXAM

UPSC परीक्षा प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक है। इसके जरिए सरकार के प्रशासनिक पदों पर भर्तियां की जाती हैं। परीक्षा में IAS, IPS और IFS जैसी सेवाएं शामिल हैं।

#2 IIT JEE EXAM

यह परीक्षा IIT में इंजीनियरिंग के लिए छात्रों की स्क्रीनिंगे करती है, परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें IIT-JEE मेन्स और IIT-JEE एडवांस्ड शामिल हैं। 

#3 CA EXAM

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए भी एक कठिन परीक्षा है, परीक्षा में 3 चरण शामिल हैं। जिनमें CPT TEST, IPCC (आईपीसीसी) और CA।

#4 NEET EXAM

भारत में MBBS सहित अन्य यूजी कोर्सेज में प्रवेश पाने के लिए NEET परीक्षा अनिवार्य है। AIIMS को छोड़कर कॉलेजों में MBBS, BDS और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा अनिवार्य है।

#5 AIIMS UG EXAM

AIIMSद्वारा AIIMS UG का आयोजन सात कैम्प्स में MBBS डिग्री के लिए आयोजित किया जाता है। 

#6 GATE EXAM

GATE परीक्षा IIT में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा के लिए आयोजित की जाती है, परीक्षा भारतीय विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित किया जाता है।

#7 NDA EXAM

सेना, नौसेना और वायु सेना भर्ती के लिए SSB द्वारा NDA परीक्षा आयोजित की जाती है। देश की सबसे प्रतिष्ठित रक्षा अकादमी स्क्रीनिंग के लिए परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

#8 CLAT EXAM

कॉमन-लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) एक प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को LLB और LLM में प्रवेश दिया जाता है, हालांकि कुछ लॉ स्कूल LST को स्वीकार करते है। 

#9 CLAT EXAM

CAT एक प्रवेश परीक्षा है, इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देश के आईआईएम में प्रवेश दिया जाता है।

#10 NEET PG 

NEET PG की परीक्षा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MD, MS सहित अन्य कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, इस परीक्षा में हर वर्ष बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं।