लाडकी बहिन योजना

जुलाई महीने में मिलेगी 13वीं क़िस्त, कब मिलेगी चलिए जानते है। 

जून महीने की 12वीं क़िस्त जुलाई में दी गई, इसलिए जुलाई की क़िस्त अगस्त में मिल सकती है। 

लाडकी बहिन योजना 13वीं क़िस्त 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से महिलाओ को 1500रू प्रति महीना आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, और जुलाई में योजना का 13 हफ्ता दिया जा रहा है।

महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना, पोषण में सुधार करना एवं आजीविका के नए अवसर प्रदान करना। 

योजना का उद्देश्य 

- महाराष्ट्र की निवासी महिला। - 21 वर्ष 65 वर्ष की महिला। - परिवार में 4 पहिया वाहन नहीं हो। - परिवार की आय 2.5 लाख से कम हो। 

जुलाई हफ्ता के लिए पात्रता 

13वीं क़िस्त में 1500 रूपए मिलेंगे, लेकिन जिन्हे जून की 12वीं क़िस्त नहीं मिली है उन्हें दो किस्ते एकमुश्त मिलेगी, जिसमे 3000 रूपए मिलेंगे। 

कितने रूपए मिलेंगे 

महिलाओ को 24 जुलाई से 10 अगस्त तक दो चरणों में योजना की 13वीं क़िस्त महिलाओ के बैंक खाते में जमा की जाएगी। 

Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date

- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है। - सरकारी नौकरी कर रही महिलाए। - परिवार में 4 पहिया वाहन है वे महिला। - संजय गांधी योजना की लाभार्थी महिला। 

इन महिलाओ को नहीं मिलेगा जून का 13 हफ्ता

यदि महिला को 13वीं क़िस्त नहीं मिलती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 181 पर सम्पर्क करे, या Grivance form द्वारा शिकायत करे, शिकायत करने के लिए निचे क्लीक करे। 

जुलाई 13 हफ्ता नहीं मिला तो क्या करे ?