USA Army
दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अमेरिका की मानी जाती है, जो की दुनियाभर में घातक मिशन के लिए प्रसिद्ध है।
Russian Army
रूसी फोर्स में 2.80 लाख एक्टिव ड्यूटी जवान हैं ,13 हजार टैंक्स और 3860 रॉकेट लॉन्चर्स से रुसी सेना और घातक बनती है।
Chinese Army
चीन की सेना को दुनिया में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के नाम से जाना जाता है जिसमे 20 लाख से ज्यादा सैनिक है.
Indian Army
भारतीय थल सेना १२ लाख से ज्यादा जवान है, परमाणु मिसाइलें, आईसीबीएम, क्रूज मिसाइलें, टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइलें से भारतीय थल सेना लेस है।
Japanese Army
जापानी की आर्मी को जापान सेल्फ-डिफेंस फोर्सेस (JSDF) कहते हैं. इसके पास 2.47 लाख से ज्यादा सक्रिय जवान हैं
S. Korean Army
इस सेना को रिपब्लिक ऑफ कोरिया आर्मी (RKA) बुलाया जाता है इसके पास 4.20 लाख एक्टिव जवान हैं।
France Army
फ्रांस की सेना को French Armed Forces बुलाया जाता है इसके पास 2.08 लाख सक्रिय जवान हैं. 35 हजार रिजर्व जवान हैं।
UK Army
ब्रिटिश थल सेना 362 साल पुरानी है इनके पास 82,400 एक्टिव जवान हैं. जिसमें करीब 4 हजार गुरखा है. करीब 30 हजार रिजर्व फोर्स है।
Brazilian Army
1822 में बनी ब्राजील की थल सेना के पास 2.35 लाख सक्रिय जवान हैं. इसके अलावा 13.35 लाख रिजर्व हैं।
Pakistani Army
पाकिस्तानी थल सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में सबसे निचले पायदान पर है. इसके पास एक्टिव ड्यूटी में 5.60 लाख जवान हैं।