लाडकी बहिन अगस्त 14वीं क़िस्त तिथि जारी, इस दिन मिलेंगे ₹1500 – Ladki Bahin Yojana August Installment Date

Bharatmati.com 2025 को 5 स्टार दे post

Ladki Bahin Yojana August Installment Date: महाराष्ट्र सरकार द्वारा अगस्त महीने की क़िस्त वितरण करने के लिए तिथि (date) जारी की है, महिलाओ को अगस्त-सितंबर माह के इस दिन अगस्त की 14वीं क़िस्त का वितरण किया जाएगा जिसमे महिलाओ को ₹3000 मिलेंगे, इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को ekyc करना होगा एवं बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय करना अनिवार्य होगा।

जिन महिलाओ को पिछली यानी 13वीं क़िस्त नहीं मिली है केवल उन्हें ही ₹3000 रूपए मिलेंगे, साथ ही जो महिलाए नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही है उन्हें ₹500 रूपए दिए जाएंगे। लेकिन 26 लाख से अधिक लाडकी बहनो को अब योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा, इसकी आधिकारिक पुष्टि महिला व बाल विकास मंत्री द्वारा की गई है।

जो महिला योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती, परिवार में चार पहिया वाहन है, परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक है या महिला सरकारी कर्मचारी है उन्हें अब इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। अगर आप भी महाराष्ट्र से है और Ladki Bahin Yojana August Installment Date जानना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने 14वीं क़िस्त की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है।

लाडकी बहिन योजना की जानकारी

योजना का नामलाडकी बहिन योजना
लाभ₹1500 प्रति माह
लाभार्थीमहाराष्ट्र की महिलाए
सहायता राशि₹1500
योजना का उद्देश्यमहिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in

Ladki Bahin Yojana August Installment Date

Majhi ladki bahin yojana महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करना, परिवार में स्थिति को मजबूत करना और उनके पोषण में सुधार करने के उद्देश्य से 28 जून 2024 को इस योजना की शुरुवात की गई है। अबतक इस योजना के अंतर्गत महिला को अबतक 13 किस्तो में ₹19,500 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

योजना की 13वीं क़िस्त अगस्त महीने में दी गई, इस वजह से अब लाभार्थियों को अगस्त के आखरी सप्ताह में या सितंबर महीने के पहले सप्ताह में 14वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है, अगस्त की क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ का चयन करके लाभार्थी सूचि भी जारी की जिसे महिलाए नगर निगम की वेबसाइट एवं योजना की वेबसाइट से चेक कर सकती है।

Ladki Bahin Yojana August Installment Date के तहत 4 सितंबर से 10 सितंबर के दौरान महिलाओ को दो चरणों में अगस्त की 14वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है। पहला चरण 4 सितंबर से शुरू किया जा सकता है जिसमे एक करोड़ महिलाओ के खाते में राशि दी जाएगी और उसके बाद दूसरे चरण में बाकि बची महिलाओ को लाभ मिलेगा।

लाडकी बहिन योजना अगस्त क़िस्त के लिए पात्रता

  • महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।s
  • लाभार्थी महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • परिवार के सदस्य आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
  • योजना का लाभ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, एवं निराश्रित महिलाओ को दिया जाएगा।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Ladki Bahin Yojana August Installment Status

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद “अर्जदार लॉगिन” पर क्लिक करे।
  • अब आपको पोर्टल में लॉगिन करना है।
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद “application made earlier” पर क्लीक करे।
  • इस पेज से महिलाए “application status” से आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
  • क़िस्त की भुगतान स्थिति चेक करने के लिए “Actions” में रूपए पर क्लीक करे।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, इस पेज से आप किस्तों की भुगतान स्थिति चेक कर सकते है।
Ladki Bahin Yojana Application Status 2025

लाडकी बहनो को मिलेंगे ₹2100

Ladki Bahin Yojana के अंतर्गत महिलाओ को अब ₹2100 प्रति महीना देने की घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवसजी द्वारा की गई है। योजना के अंतर्गत महिलाओ को हर माह ₹1500 सहायता प्रदान की जाती है, लेकिन बढ़ती महंगाई को ध्यान में लेकर योजना की अनुदान राशि भी बधाई जा रही है। योजना के तीसरे चरण में यह बदलाव पुरे राज्य में लागू किया जा सकता है।

Mazi Ladki Bahin Yojana August Installment Date FAQ

ladki bahin yojana ekyc

लाभार्थी महिलाओ को लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को केवायसी करना अनिवार्य होगा, परंतु अभी सरकार द्वारा केवायसी प्रक्रिया शुरू नहीं की है। योजना के पोर्टल पर ekyc से संबंधित लिंक सक्रिय किया जाएगा, जहां से महिला केवायसी को कर पाएगी।

ladki bahin yojana official website

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

लाडकी बहिन योजना 14वीं क़िस्त कब मिलेगी

Majhi Ladki Bahin Yojana August Installment date में मिली जानकारी अनुसार महिलाओ को ₹1500 मिलेंगे, यह राशि महिलाओ को सितंबर के पहले सप्ताह में वितरित करने की संभावना है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon