Ladki Bahin Yojana 14th And 15th Installment: महाराष्ट्र राज्य की लाडकी बहिन योजना का लाभ ले रही महिलाओ के लिए बड़ी खुशखबर सामने निकल कर आ रही है, महिला व बाल विकास विभाग मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा महिलाओ को अगस्त की 14वीं किस्त के साथ साथ 15वीं किस्त का लाभ भी दिया जाने वाला है, इसके अलावा जिन महिलाओ को किसी भी कारण से योजना का लाभ नहीं मिला था उन्हें भी अब सहायता राशि दी जाएगी।
लाडकी बहिन योजना में सरकार बदलाव कर रही है, जिससे योजना का सीधा लाभ गरीब महिलाओ को मिले, और धोखाधड़ी कम हो। इस वजह से सरकार को अगस्त की 14वीं किस्त वितरण के लिए देरी हो रही है, लेकिन अगस्त के किस्त वितरण की तकनिकी प्रक्रिया को शुरू किया जा चूका है और जल्द ही नया जीआर जारी करके इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी।
लाभार्थी महिलाओ को सितंबर महीने में अगस्त की किस्त का वितरण किया जा रहा है, इसलिए अब सितंबर की किस्त कब मिलेगी? कही न कही महिलाए यह भी जरूर जानना चाहती है, इसलिए हम आपको बता दे मिडिया रिपोर्ट्स द्वारा लाभार्थी महिलाओ को 14वीं और 15वीं किस्त एक वितरण एकमुश्त किया जाने वाला है जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे।
Ladki Bahin Yojana 14th And 15th Installment
महाराष्ट्र की सभी लाडकी बहने जो अगस्त की किस्त का इंतजार कर रही थी, आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुवा, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवारजी द्वारा 2829 करोड़ रूपए के निधि पर हस्ताक्षर करके महिला व बाल विकास विभाग को जारी करने की जानकारी साझा की गई है, जिसके तुरंत बाद किस्त वितरण की तकनिकी प्रक्रिया की शुरुवात की गई।
आज या कल इसकी आधिकारिक घोषणा नए जीआर के माध्यम से की जाएगी। लेकिन सितंबर महीने में लाडकी बहिन योजना के आंतरिक महिलाओ को अगस्त का 14 हफ्ता और सितंबर का 15 हफ्ता एकसाथ दिया जा रहा है, जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए तक मिलेंगे, लेकिन जो महिलाए नमो शेतकरी योजना का लाभ ले रही है उन्हें केवल प्रति किस्त 500 रूपए दिए जाएंगे।
Majhi ladki bahin yojana 14th and 15th installment date के अनुसार महिलाओ को 10 सितंबर से 14वीं किस्त का वितरण किया जा सकता है, पहले चरण में अगस्त की किस्त वितरित की जाएगी। और दूसरे चरण में सितंबर की 15वीं किस्त का वितरण किया जाने वाला है। इसके लिए केवल महिलाओ को बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय करना होगा।
लाडकी बहिन योजना 14वीं एवं 15वीं किस्त के लिए पात्रता
- महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
- महिला के परिवार में आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
- लाभार्थी परिवार के सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होने चाहिए।
- परिवार की आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
ये महिलाए होंगी अगस्त-सितंबर किस्त के लिए अपात्र
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओ के आवेदन की जाँच की है, जिसमे कई पुरुषो ने महिलाओ के दस्तावेज देकर गलत जानकारी दर्ज की और लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन किया, और अबतक 10 किस्तों का लाभ भी लिया, इसके अलावा कई महिलाए अपात्र होते हुवे भी योजना का लाभ ले रही थी।
इसलिए सरकार द्वारा सभी अपात्र महिलाओ के एवं अवैध तरीके से लाभ ले रहे पुरुषो के आवेदन को ख़ारिज किया है। और अब इन्हे लाडकी बहिन योजना से हटाया गया है, और इन्हे ladki bahin yojana 14th and 15th installment नहीं मिलेगी।
Ladki Bahin Yojana 14th And 15th Installment List
- सबसे पहले नगर निगम के पोर्टल को ओपन करे।
- अब लाडकी बहिन योजना यादी 2025 पर जाए।
- अब अपना वार्ड/ब्लाक का चयन करे।
- इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करे।
- लाभार्थी सूचि डाउनलोड करे।
- सूचि डाउनलोड करने के बाद महिला इसमें अपना नाम चेक कर सकती है।
Ladki Bahin Yojana 14th And 15th Installment Status
- लाडकी बहिन योजना के पोर्टल पर जाए।
- पोर्टल पर जाने के बाद अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
- अब वेबसाइट में लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के बाद Applications Submitted पर क्लीक करे।
- इसके बाद एक पेज ओपन होगा, यहां Actions में रूपए पर क्लीक करे।
- यहां से आप ladki bahin yojana की किस्ते चेक कर सकते है।
केवायसी के बिना मिलेगी 14वीं-15वीं किस्त
अगस्त महीने में मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस द्वारा mazi ladki bahin yojana का लाभ ले रही सभी महिलाओ को ई-केवायसी करने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन योजना के पोर्टल पर अभीतक केवायसी से सबंधित लिंक सक्रिय नहीं हुवा है। और इसी कारन से महिला kyc करने में असमर्थ है।
लेकिन 14वीं किस्त वितरण से पहले यदि केवायसी करने से सबंधित लिंक सक्रिय नहीं होता है तो महिलाओ को बिना केवायसी प्रक्रिया के 14वीं किस्त का वितरण किया जाएगा, और यदि केवायसी लिंक सक्रिय होता है तो केवल केवायसी पूरा करने वाली महिलाओ को 14 हफ्ता दिया जाएगा।
Majhi Ladki Bahin Yojana 14th And 15th Installment FAQ
ladki bahin yojana 14th installment date
लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को 14वीं किस्त का वितरण 10 सितंबर से दो चरणों में किया जा सकता है।
लाडकी बहिन योजना केवायसी लिंक
https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ekyc