Ladki Bahin Yojana 18th Installment: खुशखबर! जनवरी का 18वा हफ्ता इस दिन मिलेगा | Ladki Bahin Yojana 18th Installment Date

Bharatmati 2026 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 6 Average: 4.2]

Ladki Bahin Yojana 18th Installment: महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना ने महाराष्ट्र की करोड़ों महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। योजना के तहत हर महीने 1500 रूपए सीधे बैंक खाते में मिलने वाली आर्थिक सहायता से महिलाएँ अपने दैनिक खर्च, बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य सेवाओं और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम उठा पा रही हैं।

हाल ही में महिलाओ को मकर संक्रांति के अवसर पर महिलाओ को दिसंबर माह की 17वीं क़िस्त का वितरण किया गया है और अब जनवरी माह में 18वीं किस्त को लेकर चर्चा के बीच अब लाभार्थी महिलाओं की नजर Ladki Bahin Yojana 18th Installment Date पर टिकी हुई है।

योजना की 18वीं किस्त को लेकर महिलाएँ यह जानना चाहती हैं कि यह किस तारीख को जारी होगी, क्योकि पिछली किस्ते काफी देरी से वितरित हुवी है और अभी 5 फरवरी को जिला परिषद् के चुनाव होने वाले है जिससे अचार सहिंता जारी होगी और नियमो के कारण महिलाओ को क़िस्त वितरण नहीं किया जाएगा, इसके आलावा 18वीं क़िस्त में कितनी राशि मिलेगी, क्या सभी लाभार्थियों को यह किस्त मिलेगी या फिर इसमें कोई नए नियम लागू किए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स और सरकारी सूत्रों के अनुसार, जनवरी के बाद फरवरी माह में आने वाली 19वीं किस्त महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस लेख में हम आपको लाडकी बहिण योजना 18वीं किस्त की संभावित तारीख, भुगतान प्रक्रिया, पात्रता, स्टेटस चेक करने का तरीका और ताज़ा अपडेट की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं।

लाडकी बहिन योजना 18 हफ्ता विवरण

योजना का नामLadki Bahin Yojana
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीपूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
अगली क़िस्तजनवरी माह (18वी क़िस्त)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahini Yojana

Ladki Bahin Yojana 18th Installment Date

लाडकी बहिण योजना की 18वीं किस्त को लेकर लाभार्थी महिलाओं के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है। मकर संक्रांति के अवसर पर महिलाओ को दिसंबर और जनवरी की किस्ते एकसाथ दी जाने वाली थी, लेकिन महिलाओ को केवल 17वीं क़िस्त का वितरण किया गया इसलिए उपलब्ध जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी माह में इस किस्त का भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जाना प्रस्तावित है।

संभावना जताई जा रही है कि 18वीं किस्त की राशि जनवरी के मध्य से लेकर महीने के अंतिम सप्ताह तक किया जाने वाला था, लेकिन हाल ही में 17वीं क़िस्त वितरण करने के कारण जनवरी की 18वीं क़िस्त महिलाओ को देरी से वितरित की जाएगी जिसमे महिलाओ को 1500 रूपए सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।

मिडिया रिपोर्ट्स द्वारा ladki bahin yojana 18th installment date के तहत 2 करोड़ से अधिक पात्र महिलाओ को 18वीं क़िस्त दो चरणों में वितरित की जाएगी, जानकारी के अनुसार महिलाओ को जनवरी के अंतिम सप्ताह में या 5 फरवरी से लाभार्थियों के खाते में जमा किया जाएगा।

लाडकी बहिन योजना 18वीं क़िस्त के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत जनवरी माह की 18वीं क़िस्त का लाभ लेने हेतु महिलाओ को निम्मिलिखित पात्रता मापदंडो को पूरा करना अनिवार्य है, जो महिलाए पात्रताओं को पूरा नहीं करेगी उन्हें 18वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

eligibility criteria for ladki bahin yojana 18th installment:

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार के सदस्य आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के आलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महिला ने ई-केवायसी पूरी की हो।

जनवरी फरवरी की 18वीं 19वीं क़िस्त मिलेगी एकसाथ

लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओ को सालाना 18000 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, अबतक महिलाओ को 17 किस्तों का वितरण किया गया है, और अब जनवरी की 18वीं क़िस्त का वितरण जल्द ही किया जाने वाला है। मिडिया रिपोर्ट्स में महिलाओ को जनवरी की 18वीं और फरवरी की 19वीं क़िस्त एकसाथ वितरण करने की जानकारी साझा की जा रही है, जिसमे महिलाओ को 3000 रूपए मिलेंगे।

लेकिन महाराष्ट्र सरकार या महिला व बाल विकास विभाग द्वारा ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है, महिलाओ को केवल ladki bahin yojana 18th installment क़िस्त के 1500 रूपए का वितरण किया जाएगा, यदि 18वीं-19वीं क़िस्त एकसाथ वितरण को लेकर सरकार द्वारा जानकारी दी जाती है तो हम आपको सूचित कर देंगे, इसके लिए हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप जरूर जॉइन करे।

ये महिलाए होंगी 18वीं क़िस्त के लिए अपात्र

लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 47 लाख महिलाओ को लाभ दिया जाता है, लेकिन अब अपात्र महिलाओ को योजना से हटाया जा रहा है, जो महिलाए योजना की पात्रता को पूरा नहीं करती, या जिन्होंने ई-केवायसी पूरी नहीं की है उन्हें योजना से हटाया गया है। और इन सभी महिलाओ को योजना की ladki bahin yojana 18th installment का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Ladki Bahin Yojana 18th Installment Status

  • सबसे पहले लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in ओपन करे।
  • पोर्टल ओपन करने के बाद मेनू में अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Application made earlier पर जाए।
  • इस पेज में आपको Actions में रूपए पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां से महिलाए ladki bahin yojana 18th installment की स्थिति चेक कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 18th Installment Date FAQ

लाडकी बहिन योजना 18 हफ्ता में कितने रूपए मिलेंगे

लाडकी बहिन योजना 18वीं क़िस्त में महिलाओ को एक माह की क़िस्त मिलेगी जिसमे महिलाओ को 1500 रूपए मिलेंगे।

लाडकी बहिन योजना 10 हफ्ता कब मिलेगा

लाडकी बहिन योजना का 18वा हफ्ता महिलाओ को जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में या 7 फरवरी से दो चरणों में वितरित किया जा सकता है।

BharatMati.com एक स्वतंत्र वेबसाइट है, जिसकी स्थापना 15 फरवरी, 2024 को सौरभ बबनराव सुरोशे ने की थी, जो पेशे से एक डिजिटल मार्केटर और SEO विशेषज्ञ हैं। लेखक के बारे में अधिक जानने के लिए About Us पर जाए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button Telegram Icon