Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List | माझी लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूचि, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की नई लिस्ट जारी | Ladki Bahin Yojana Yadi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 144 Average: 3.8]

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List: लाडकी बहिन योजना के लिए सभी पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी करने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र के सभी नगर निगम एवं महिला व बाल विकास विभाग को जारी दिए गए है, योजना के आंतरिक तीसरे चरण में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की लाभार्थी महिलाओ की सूचि जारी की जाएगी, इस ladki bahin yojana yadi को महिलाए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना के आंतरिक दो चरणों में महिलाओ के आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया गया जिसमें पहले चरण में जुलाई से 31 अगस्त तक और दूसरे चरण में अगस्त से सितंबर महीने तक, जिन महिलाओ के आवेदन जुलाई और अगस्त माह में स्वीकारे गए है, उन महिलाओ की सूचि पहले जारी की गयी है।

31 अगस्त से 30 सितंबर तक किए गए आवेदन की जांच के बाद दूसरी लिस्ट में सभी पात्र महिलाओ का चयन करके majhi ladki bahin yojana yadi 2024 जारी की गयी है, परन्तु दोनों चरणों में 40 लाख से अधिक आवेदन की जांच एवं आवेदन स्वीकार करने के बावजूद चुनाव के चलते राज्य सरकार तीसरे चरण की लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूचि जारी नहीं कर पायी, इसलिए अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलो के नगर निगम एवं जिला व महिला बाल विकास विभाग के लिए नए निर्देश जारी किए गए है।

नए निर्देशों में राज्य सरकार द्वारा सही आवेदन की दोबारा जांच करने एवं सभी लाभार्थी महिला के बैंक खाते, आय प्रमाणपत्र की बारीकी से जांच करने के लिए कहा गया है, क्योकि कई ऐसी महिलाए है जिनकी आय 2.5 लाख से अधिक होने के बावजूद योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रही है।

इस वजह से लाडकी बहिन योजना का लाभ जरुरत मंद और गरीब परिवार को नहीं मिल रहा है, जिन महिलाओ के आवेदन जुलाई, अगस्त या सितंबर महीने में ही स्वीकारे गए है परन्तु उन महिलाओ को अबतक राशि का वितरण नहीं हो सका, इसलिए राज्य सरकार चाहती है की सभी आवेदन की जांच की जाए और केवल पात्र और गरीब परिवार की महिलाओ को योजना का लाभ मिले।

राज्य के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीसजी द्वारा निर्देश जारी करने के बाद सभी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओ के आवेदन की जांच की जा रही है, आवेदन की जांच के बाद नयी सूचि जारी की जाएगी, और केवल पात्र महिलाओ को योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।

अगर आप लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूचि में अपना नाम चेक करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े, इस लेख में हमने majhi ladki bahin yojana beneficiary list की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, इसके आलावा महिलाए ladki bahin yojana yadi ऑनलाइन एवं ऑफलाइन द्वारा चेक कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List विवरण

योजना का नाममहाराष्ट्र लाडकी बहीण योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
राज्यमहाराष्ट्र
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना
लाभप्रति माह वित्तीय सहायता
आर्थिक सहायता राशि₹2100 प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
योजना प्रारंभ होने की तिथि1 जुलै 2024
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिसितंबर 2024
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइटladkibahin.maharashtra.gov.in
महाराष्ट्र लाडकी बहिणी पोर्टलNariDoot App
पोस्ट का नामMajhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List

Majhi ladki bahin yojana list में योजना के तहत सभी आवेदन की जांच करने के बाद अंतिम सूचि जारी की जाएगी, इस सूचि में जिन महिलाओ का चयन किया जाएगा उन्हें दिसंबर माह की ladki bahin yojana 6th installment से प्रति माह 2100 रूपए राशि से लाभान्वित किया जाएगा।

हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा योजना के आंतरिक बदलाव किए गए है, जिससे लाडकी बहिन योजना जरूरतमंद और गरीब परिवार की महिलाओ तक पहुंचाई जा सके, mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के तहत राज्य की सभी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिलाओ के आवेदन की जांच की जाएगी और केवल अपात्र महिलाओ को योजना के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा और तीसरे चरण की अंतिम लाभार्थी सूचि जारी की जाएगी।

Ladki bahin yojana yadi में केवल जिन महिला के आवेदन पहले ही योजना के तहत स्वीकार किए गए है उनके आवेदन चेक किए जाएंगे, आवेदन की जांच के बाद जो महिलाए पात्रता मापदंड को पूरा नहीं करती उन्हें योजना के लिए अयोग्य घोषित करके आवेदन अस्वीकार (reject) किए जाएंगे।

माझी लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूचि वर्ष 2024 के लिए अनंतिम सूचि होगी, इसके बाद केवल वर्ष 2025 में आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के बाद ही नयी लाभार्थी महिलाओ की सूचि जारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Majhi Ladki Bahin Yojana Yadi 2024 निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज कोड
  • बैंक पासबुक
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदन फॉर्म
  • हमीपत्र
  • ladki bahin yojana form

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

  • Mazi ladki bahin yojana yadi में केवल महाराष्ट्र राज्य की निवासी महिला का चयन किया जाएगा।
  • महिला की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए, और महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड होना चाहिए।
  • Majhi ladki bahin yojana beneficiary list के तहत केवल विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराश्रित महिला एवं परिवार की एक अविवाहित महिलाओ के आवेदन स्वीकारे जाएंगे और योजना के तहत पात्र माना जाएगा।
  • महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए।
  • महिला के परिवार के सदस्य आयकर दाता नहीं होने चाहिए।

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Check

  • Majhi ladki bahin yojna beneficiary list महिलाए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकती है, यह लाभार्थी सूची नगर निगम या महिला एवं बाल विकास विभाग की जिलेवार वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।
  • इसलिए सबसे पहले अपने जिले की नगर निगम या महिला व बालविकास विभाग की वेबसाइट ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद ladki bahin yojana yadi 2024 पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको अपने गांव, ब्लाक/वार्ड का चयन करना है।
  • अब आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है।
  • लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूचि डाउनलोड करने के बाद आप सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana Yadi

Ladki Bahin Yojana Yadi Check

अगर आपके जिले की नगर निगम या महिला व बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ladki bahin yojana yadi जारी नहीं की गयी है तो आप ऑफलाइन माध्यम से लाभार्थी सूचि चेक कर सकती है।

  • Majhi ladki bahin yojana beneficiary list ऑफलाइन माध्यम से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन की पावती लेकर नजदीकी ग्रामपंचायत कार्यालय, CSC केंद्र, नगर निगम कार्यालय, महिला व बाल विकास विभाग कार्यालय में जाना है।
  • अब आपको कर्मचारी/ऑपरेटर को आवेदन की पावती देनी है।
  • आपके आवेदन पावती पर रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जिससे कर्मचारी आपके आवेदन की स्थिति चेक करेगा।
  • यदि आप योजना के लिए पात्र है और आपका आवेदन योजना के तहत स्वीकार किया गया है तो आपको कर्मचारी द्वारा बताया जाएगा, और यदि आवेदन अस्वीकार किया गया है तो उसकी पूर्ण जानकारी भी आपको दी जाएगी।
  • इसके आलावा आप testmmmlby.mahaitgov.in वेबसाइट से ladki bahin yojana status check कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List/जिलावार लाभार्थी सूचि

Brihanmumbai Municipal CorporationAurangabad Municipal Corporation
Pune Municipal CorporationKalyan-Dombivali Municipal Corporation
Nagpur Municipal CorporationAmravati Municipal Corporation
Solapur Municipal CorporationNavi Mumbai Municipal Corporation
Kolhapur Municipal CorporationNanded-Waghala Municipal Corporation
Thane Municipal CorporationUlhas Nagar Municipal Corporation
Pimpri-Chinchwad Municipal CorporationSangli-Miraj-Kupwada Municipal Corporation
Nashik Municipal CorporationMalegaon Municipal Corporation
Akola Municipal CorporationBhiwandi-Nizampur Municipal Corporation
Bhayander Municipal CorporationAhmednagar Municipal Corporation
Dhule Municipal CorporationJalgaon Municipal Corporation
Vasai-Virar Municipal CorporationParbhani Municipal Corporation
Chandrapur Municipal CorporationLatur Municipal Corporation
Panvel Municipal CorporationIchalkaranji Municipal Corporation
Jalna Municipal Corporation

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List Important Links

Ladki Bahin Yojana Registration Click Here
Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List 2024Click Here
Ladki Bahin Yojana StatusClick Here
Narishakti Doot App DownloadClick Here
Ladki Bahin Yojana Maharashtra yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Majhi Ladki Bahin Yojana Beneficiary List FAQ

Ladki Bahin Yojana Last Date 2024

लाडकी बहिन योजना के लिए 30 सितंबर 2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि है, योजना के लिए नए आवेदन अब वर्ष 2025 में शुरू किए जा सकते है।

Ladki Bahin Yojana 2100

लाडकी बहिन योजना के तहत मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीसजी द्वारा अनुदान राशि को बढ़ाने की घोषणा की है, ladki bahin yojana 6 hafta से सभी लाभार्थी महिलाओ को प्रति माह 2100 रूपए राशि प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment