Majhi Ladki Bahin Yojana Status Check | लाड़की बहिन योजना पैसे नहीं मिले, जल्दी करे स्टेटस चेक | लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 294 Average: 4.1]

Majhi Ladki Bahin Yojana Status Check: मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा महिलाओ के बैंक खाते में 5500 रूपए बोनस के प्रारूप में ट्रांसफर किए है, कई ऐसी महिलाए है जिन्हे अभीतक यह पैसे प्राप्त नहीं हुवे है ऐसे में महिलाओ को जल्दी से लाड़की बहिन योजना पेमेंट स्टेटस चेक करना होगा और यह काम करना होगा तभी उन्हें राशि प्राप्त होगी, योजना के आंतरिक लाभ प्राप्त करने हेतु राज्य की महिलाओ को लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म नजदीकी आंगबाड़ी केंद्र, ग्रामपंचायत, CSC केंद्र, में जमा कराना अनिवार्य है।

हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा महिलाओ को दिवाली हेतु 2500 रूपए बोनस एवं अक्टूबर और नवंबर महीने की क़िस्त 3000 रूपए महिलाओ को एकसाथ वितरण करने की घोषणा की है, जिससे गरीब परिवार की महिलाए दिवाली के लिए खरीदारी कर सके, परन्तु कई ऐसी महिलाए है जिन्हे अबतक ladki bahin yojana के आंतरिक बोनस एवं राशि प्राप्त नहीं हुवी है।

ऐसे में महिलाओ को majhi ladki bahin yojana payment status check करना है, और उसके बाद बैंक में जाकर डीबीटी ऑप्शन को एक्टिवेट करना है।

Mazi ladki bahin yojana की शुरुवात महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं महिलाओ को हर महीने आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से 28 जून 2024 को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी द्वारा शुरू की गयी है।

Ladki bahini yojana के तहत अबतक राज्य की 2 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाओ को लाभ पहुँचाया जा रहा है, इसके आलावा राज्य सरकार ने महिलाओ को दिवाली त्यौहार की खरीदारी करने के लिए majhi ladki bahin yojana 5th installment के माध्यम से 5500 रूपए राशि सीधे महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर करने की घोषणा की है।

अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य से है और लाड़की बहिन योजना के आंतरिक बोनस प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े इस लेख में हमने ladki bahini yojana की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, जैसे लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे, ladki bahin yojana status check कैसे करे, ladki bahin yojana list check कैसे करे आदि।

Ladki Bahin Yojana Status क्या है

Majhi ladki bahin yojana status के माध्यम से योजना की लाभार्थी महिलाए पेमेंट स्टेटस, एप्लीकेशन स्टेटस, इन्सटॉलमेंट स्टेटस, ladki bahin yojana बेनेफिशरी status आदि चेक कर सकते है, इसके अलावा योजना की आधिकारिक वेबसाइट से लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से महिलाए योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

Ladki bahin yojana payment status चेक करने के लिए महिलाओ को केवल रेजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, की जरुरत होगी एवं वे आसानी से अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा भी लाड़की बहिन योजना स्टेटस चेक कर सकते है।

राज्य में कई ऐसी महिलाए है जिनके आवेदन mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के लिए स्वीकार किये गए है, परन्तु योजना के तहत अबतक वे लाभ प्राप्त करने में असफल रही है, इस वजह से काफी महिलाए बैंक के चक्कर लगा रही है, इससे बैंक में भीड़ एवं महिलाओ को काफी तकलीफ का सामना करना पद रहा है।

इसपर ध्यान देते हुवे राज्य सरकार द्वारा testmmmlby.mahaitgov.in पोर्टल का निर्माण किया गया है, इस वेबसाइट के माध्यम से महिलाए mazi ladki bahin yojana status check एवं ladki bahini yojana payment installment status check कर सकती है, जिससे महिलाओ को बैंक में जाकर चेक करने की जरुरत नहीं होगी।

लाड़की बहिन योजना के तहत 2 करोड़ से अधिक महिलाए योजना के लिए पात्र है, परन्तु राज्य की कई महिलाओ को योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त नहीं हुवी है, इन महिलाओ को, सबसे पहले लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म स्टेटस चेक करना है, यदि आवेदन स्टेटस approved है तो बैंक में जाकर आधार कार्ड खाते से लिंक कराना है।

इसके आलावा महिलाओ को अपने बैंक खाते में DBT को सक्षम करना है तभी महिलाओ को लाड़की बहिन योजना के आंतरिक राशि बैंक खाते में प्राप्त कर सकती है, यदि आप चाहे तो घर बैठे बैठे ncpi.org पोर्टल से डीबीटी ऑप्शन को एक्टिवेट कर सकते है।

Mazi Ladki Bahin Yojana Status विवरण

योजना का नामLadki Bahin Yojana
लाभमहिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की वित्तीय मदद
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीमहाराष्ट्र की महिलाए
आयु सिमा21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाए
उद्देश्यमहिलाओ कीआर्थिक मदद करना
Last Dateसितंबर 2024
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana Status Check

लाड़की बहिन योजना स्टेटस चेक के लिए पात्रता

Majhi ladki bahin yojana eligibility criteria:

  • आवेदिका महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आवेदिका के परिवार के सदस्य आयकर दाता (income tax payer) न हो।
  • महिला के परिवार के सदस्य सांसद/विधायक नहीं होने चाहिए।
  • आवेदिका के परिवार में ट्रेक्टर के आलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के लिए केवल विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित एवं परिवार की एक अविवाहित महिलाएं पात्र होंगी।
  • आवेदन कर रही महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • महिलाओ को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य है, आवेदन स्वीकृति के बाद महिलाओ को योजना के तहत हर महीने 1500 रूपए राशि DBT के माध्यम से बैंक खाते में प्राप्त होगी।

माझी लाड़की बहिन योजना स्टेटस के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Ladki bahini yojana निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • ladki bahin yojana form
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • स्व-घोषणा पत्र (mazi ladki bahin yojana hamipatra)

लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म

  • लाड़की बहिन योजना के लिए आवेदन करने हेतु महिलाओ को सबसे पहले ladki bahini yojana form प्राप्त करना है, या आप majhi ladki bahin yojana form pdf download कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन में अपनी जानकारी दर्ज करनी है जैसे आपका नाम, पता, पिता/पति का नाम, आधार कार्ड विवरण, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण आदि।
  • आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको योजना से संबंधित दस्तावेज फॉर्म के साथ जोड़कर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, ग्रामपंचायत में जाना है।
  • उसके बाद आंगनबाड़ी सेविका, ग्रामपंचायत कर्मचारी द्वारा लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।
  • आंगनबाड़ी सेविका, ग्रामपंचायत कर्मचारी द्वारा majhi ladki bahin yojana online apply करने के बाद महिलाओ का ekyc किया जाएगा, और एक रसीद प्रदान की जाएगी।
  • अब आपके आवेदन की जांच होगी, आप अपने ladki bahin yojana status check कर सकते है जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर पाओगे।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply

Ladki Bahin Yojana Status Check कैसे करे

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana status एवं ladki bahini yojana payment status चेक करने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा पोर्टल का निर्माण किया है, इस पोर्टल के माध्यम से महिलाये अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है इसके आलावा पेमेंट स्टेटस की जांच भी कर सकती है।

Majhi ladki bahin yojana payment status check:

  • सबसे पहले आपको testmmmlby.mahaitgov.in इस पोर्टल पर जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने लॉगिन करने के लिए एक पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको लाभार्थी स्थिति ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने ladki bahin yojana beneficiary status पेज ओपन हो जाएगा।
  • आप majhi ladki bahin yojana status रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मोबाइल नंबर द्वारा चेक कर सकते है।
  • आपको मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा दर्ज करना है और Get Mobile OTP बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे आपको पोर्टल में दर्ज करना है और कॅप्टचा दर्ज करके Get Data बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा,इस पेज में आप mazi ladki bahin yojana status और लाड़की बहिन योजना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।

Mazi Ladki Bahin Yojana Status Important Link

Mazi ladki bahin yojana online apply linkClick Here
Ladki Bahin Yojana Status Check LinkClick Here
Ladki Bahini Yojana Form PDF LinkClick Here
Ladki Bahin Yojana YadiClick Here
Mazi ladki bahin yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Ladki Bahin Yojana Status Check FAQ

Mazi Ladki Bahin Yojana Application Status Check

Ladki bahin yojana application status चेक करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, उसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना है, अब आपको मेनू में Application Made earlier ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां से आप अपने लाड़की बहिन योजना एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस चेक कर सकते है।

Majhi Ladki Bahin Yojana List 2024

मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना लाभार्थी सूचि चेक करने के लिए आप अपने नगरपालिका आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते है, इसके आलावा आप नजदीकी ग्रामपंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर भी ladki bahin yojana list check कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment