Ladki Bahin Yojana Rejected List: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना अपात्र सूचि महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जारी की गयी है, इस सूचि के अनुसार पहले दो चरणों में किए गए सभी अपात्र महिलाओ के आवेदन योजना के तहत ख़ारिज किए गए है और सातवीं क़िस्त से उन्हें योजना के आंतरिक लाभ नहीं दिया जाएगा।
Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana की शुरुवात महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 28 जून 2024 को मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्देजी द्वारा की है है, इस योजना के तहत राज्य की सभी 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओ को प्रति महीना 1500 रूपए की वित्तीय सहायता दी जाती है।
योजना के लिए 1 जुलाई 2024 से आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया गया था, जिसमे पहला चरण जुलाई से 30 अगस्त 2024 तक चला, पहले चरण में राज्य की 2 करोड़ से अधिक महिलाओ ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किए जिसके बाद योजना को मिलता रिस्पॉन्स देखकर ladki bahin yojana last date extended की गयी।
इसके बाद योजना का दूसरा चरण 31 अगस्त से 15 अक्टूबर 2024 तक चला जिसमे 1 करोड से अधिक महिलाओ के आवेदन राज्य सरकार को प्राप्त हुवे, इसके बाद नवंबर महीने में चुनाव के कारन आवेदन प्रक्रिया को बंद किया गया।
पहले दो चरण में 3 करोड़ से अधिक पात्र महिलाओ को योजना के तहत 6 किस्तों से लाभान्वित तरित किया गया है और हाल ही में ladki bahin yojana 7th installment के तहत राज्य सरकार महिलाओ को योजना की सातवीं क़िस्त का वितरण करने जा रही है।
अगर आप भी योजना के तहत अपात्र महिलाओ की सूचि चेक करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े इस लेख में हमने ladki bahin yojana rejected list की पूर्ण जानकारी विस्तार में दी है, जैसे माझी लाडकी बहिन योजना अपात्र सूचि ऑफलाइन चेक कैसे करे, ladki bahin yojana approved list check कैसे करे और लाडकी बहिन योजना तीसरा चरण कब से शुरू होगा, आदि।
Ladki Bahin Yojana Rejected List विवरण
योजना का नाम | लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र |
---|---|
पोस्ट का नाम | Ladki bahin yojana rejected list |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे |
राज्य | महाराष्ट्र |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य की गरीब एवं निराश्रित महिलाएं |
उद्देश्य | राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना |
लाभ | प्रति माह वित्तीय सहायता |
आर्थिक सहायता राशि | ₹1500 प्रति माह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
योजना प्रारंभ होने की तिथि | 1 जुलै 2024 |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 15 अक्टूबर 2024 |
लाडकी बहीण योजना की आधिकारिक वेबसाइट | ladkibahin.maharashtra.gov.in |
लाडकी बहिणी पोर्टल महाराष्ट्र | NariDoot App |
Ladki Bahin Yojana Rejected List
Majhi ladki bahin yojana rejected list उन महिलाओ की सूचि है जो योजना के आंतरिक अपात्र है और उन्हें अबसे योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा, योजना के अंतर्गत पहले दो चरण में जो अपात्र महिलाए योजना का लाभ प्राप्त कर रही थी उनके आवेदन की जाँच के बाद सभी अपात्र महिलाओ को योजना के लिए अयोग्य घोषित करते हुवे आवेदन को ख़ारिज किया गया है।
राज्य सरकार जल्द ही ladki bahin yojana 3.0 की शुरुवात कर सकती है, योजना के तीसरे चरण में दोबारा आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा परन्तु उसके पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीसाजी द्वारा सभी पात्र महिलाओ के आवेदन की जाँच करने के निर्देश जारी किए गए।
निर्देश जारी करने के तुरंत बाद महिला व बाल विकास विभाग द्वारा 3 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओ के आवेदन की जाँच की गयी और जिसमे 60 लाख से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए।
लाभार्थियों की आवेदन की जाँच के बाद सभी अपात्र महिलाओ की सूचि जारी की गयी है,महिलाए इस सूचि को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चेक कर सकती है, यदि अपात्र सूचि में महिला का नाम शामिल है तो उन्हें योजना के तहत 7वीं क़िस्त से लाभान्वित नहीं किया जाएगा।
लाडकी बहिन योजना के आवेदन में क्या जांचा जाएगा
लाडकी बहिन योजना की सभी पात्र महिलाओ के आवेदन दोबारा जांचने के निर्देशर महिला व बाल विकास विभाग को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीसजी द्वारा जारी किए गए है, जिसके बाद सभी पात्र महिलाओ के आवेदन की जाँच की गयी है और योजना की सातवीं क़िस्त वितरित करने से पहले majhi ladki bahin yojana rejected list 2025 जारी की गयी है।
इस सूचि के अनुसार 60 लाख से अधिक लाडकी बहनो के आवेदन की जाँच की गयी है, लाभार्थी महिलाओ के आवेदन की जाँच के दौरान महिला के परिवार की वित्तीय आय और परिवार में चार पहिया वाहन है या नहीं यह जांचा गया है।
जिन महिलाओ के परिवार की आय 2.5 लाख से अधिक है उन महिलाओ को योजना के तहत अपात्र घोषित किया गया है, इसके आलावा जिन महिलाओ के परिवार में ट्रेक्टर के आलावा अन्य चार पहिया वाहन है उन महिलाओ के आवेदन को भी ख़ारिज किया गया है।
Ladki Bahin Yojana Rejected List Check Online
- Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana rejected list 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी है।
- Ladki bahin yojana website ओपन हो जाने के बाद आपको अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लाडकी बहिन पोर्टल में लॉगिन करना है।
- वेबसाइट में लोगिन करने के बाद आपको मेनू में application made earlier पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको application status में आवेदन की स्थिति दिखेगी।
- अगर एप्लीकेशन स्टेटस में approved होता है तो आपको योजना का लाभ मिलेगा, rejected लिखा होता है तो आवेदन अस्वीकार किया है।
- इस तरह से आप majhi ladki bahin yojana rejected list check online कर सकती है।
माझी लाडकी बहिन योजना अपात्र सूचि ऑफलाइन चेक करे
- लाडकी बहिन योजना अपात्र यादी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन की पावती (रसीद) लेकर नजदीकी csc केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, ग्रामपंचायत केंद्र में जाना है।
- इसके बाद आपको आवेदन की पावती कर्मचारी/ आंगनबाड़ी सेविका को देनी है।
- इसके बाद कर्मचारी/आंगनबाड़ी सेविका द्वारा पोर्टल से पंजीकरण नंबर द्वारा आवेदन की स्थिति और ladki bahin yojana list चेक की जाएगी।
- अगर आपका आवेदन योजना के तहत अस्वीकार किया गया है तो application status में rejected दिखाई देगा और आप योजना के तहत अपात्र घोषित किए जाओगे।
- और यदि आपका आवेदन योजना के तहत स्वीकार किया गया है, तो योजना की यदि में आपका नाम शामिल नहीं होता, या महिला के नाम के सामने Rejected (अपात्र) लिखा होता है तो आपको योजना के तहत आगे से लाभ नहीं दिया जाएगा।
Ladki Bahin Yojana Approved List Check
- Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana list 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आपको निम्मलिखित वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना है।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको रेजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करके Send Mobile OTP पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, आपको इस ओटीपी को वेबसाइट में दर्ज करना है और Get Data पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको application status पर क्लिक करना है।
- अब यहाँ से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
लाडकी बहिन योजना यादी चेक कैसे करे
- लाडकी बहिन योजना यादी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला/शहर की नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी है।
- वेबसाइट खोलने के बाद आपको ladki bahin yojana yadi 2025 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको अपना जिला, वार्ड, गांव, ब्लाक आदि का चयन करना है और download पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ladki bahin yojana list pdf डाउनलोड हो जाएगी, इस लाभार्थी सूचि में महिलाए अपना नाम चेक कर सकती है।
लाडकी बहिन योजना तीसरा चरण होगा शुरू
महारष्ट्र राज्य सरकार जल्दी ही लाडकी बहिन योजना का तीसरा चरण शुरू कर सकती है, क्योकि हाल ही में योजना के तहत 60 लाख से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किए गए है और उन सभी महिलाओ को योजना के लिए अपात्र घोषित किया गया है।
महिला के आवेदन की जाँच के बाद 60 लाख अपात्र महिलाओ की ladki bahin yojana rejected list जारी की गयी है, महिलाए यह सूचि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ से चेक कर सकती है, या https://testmmmlby.mahaitgov.in/ वेबसाइट से आवेदन स्थिति को चेक कर सकती है।
इसके बाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट जो कुछ दिनों से बंद की गयी थी, उसे दोबारा शुरू किया गया है, जिससे अब योजना का तीसरा चरण जल्द ही शुरू किया जा सकता है, तीसरे चरण में वो महिलाए आवेदन कर सकती है जो पहले दो चरणों में नहीं कर पायी।
लाडकी बहिन योजना का तीसरा चरण फरवरी या मार्च महीने में राज्य के अंतरिम बजट के बाद शुरू किया जा सकता है, इसके आलावा अंतरिम बजट 2025-26 के बाद महिलाओ को योजना के तहत हर महीने 2100 रूपए की मदद की जाएगी।
Ladki Bahin Yojana List 2025 महत्वपूर्ण लिंक –
Majhi ladki bahin yojana rejected list | Click Here |
Ladki Bahin Yojan Form Link | Click Here |
Ladki bahin yojana yadi | Click Here |
WhatsApp Group Link | Click Here |
Ladki Bahin Yojana Rejected List FAQ
Majhi ladki bahin yojana official website
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ है, इस वेबसाइट से महिलाए योजना के तहत आवेदन कर सकती है एवं आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
Ladki bahin yojana status
महिलाए https://testmmmlby.mahaitgov.in/ इस वेबसाइट से mukhyamantri majhi ladki bahin yojana application status check कर सकती है।