Ladki Bahin Yojana 3.0 Registration | लाडकी बहिन योजना तीसरा चरण शुरू, ऐसे करो अप्लाई | Ladki Bahin Yojana Registration Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2025 को 5 स्टार दीजिये
[Total: 26 Average: 4]

Ladki Bahin Yojana 3.0 Registration: महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तीसरा चरण वर्ष 2025 में इस महीने से किया जा रहा है। तीसरे चरण में राज्य की 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं आवेदन कर सकती है। साथ ही जो महिलाए पहले दो चरणों में योजना के लिए असमर्थ थी वे भी अब तीसरे चरण में आवेदन कर सकती है।

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana registration online एवं offline प्रक्रिया द्वारा 1 जुलाई 2024 से शुरू की गई थी। जिसके बाद 3 करोड़ से अधिक महिलाओ के आवेदन योजना के तहत महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जांचे गए और पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी की गई।

सूचि में शामिल 2 करोड़ 65 लाख महिलाओ को योजना के आंतरिक पहली क़िस्त का वितरण किया गया। योजना के अंतर्गत महिलाओ को जनवरी 2025 तक सात किस्तों का वितरण किया गया है। जिसमे अबतक कुल 10500 रूपए सीधे महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए है।

जो महिलाएं पहले दो चरणों में योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकी थीं, वे आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रही हैं। इन सभी महिलाओ के लिए महिला व बाल विकास विभाग द्वारा आवेदन करने के लिए सुनहरा मौका सामने निकल कर आ रहा है।

योजना के लिए महिलाए ladki bahin yojana 3.0 registration के तहत आवेदन कर सकते है। तीसरे चरण की शुरुवात जल्द ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा की जाएगी, तीसरे चरण की शुरुवात मार्च माह के बाद शुरू करने की संभावना है।

अगर आप योजना के तीसरे चरण में आवेदन करना चाहती है तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख में हमने ladki bahin yojana registration online या ऑफलाइन कैसे करना हैं इसकी पूर्ण जानकारी विस्तार में दी हैं। इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी bharatmati.com पर प्राप्त कर सकते हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana 3.0 विवरण

योजना का नामLadki Bahin Yojana 3.0 Registration
लाभराज्य की महिलाओ हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
किसने शुरू कीपूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुवात28 जून 2024
लाभार्थीराज्य की महिलाये
आयु सिमान्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण और महिलाओ
को आत्मनिर्भर बनाना
मिलने वाली धनराशि1500 रुपये प्रति महीने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटLadki Bahin Yojana

Ladki Bahin Yojana 3.0 Registration

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana की शुरुवात महाराष्ट्र सरकार द्वारा 28 जून 2024 को की गयी है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए की वित्तीय मदद की जाती है जिससे महिलाए अपने छोटी मोठी जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर सकती है और अपने पोषण में सुधार कर सकती है।

राज्य की कई महिलाए योजना के पहले चरणों में आवेदन नहीं कर पायी। इसके आलावा दस्तावेज में गलती, बैंक खाता न होने के कारण कई महिलाओ के आवेदन योजना के लिए reject किये गए। लेकिन अब योजना के तीसरे चरण में जिन महिलाओ के आवेदन reject हुवे है वे महिलाए अपने आवेदन को एडिट करके दोबारा सबमिट कर सकती है। यदि महिला के दस्तावेज में गलती नहीं होती और आवेदिका पात्रता को पूरी करती है तो उन्हें आगे से योजना का लाभ दिया जाएगा।

Majhi ladki bahin yojana 3.0 registration करने की तिथि अभीतक राज्य सरकार या महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जारी नहीं कि है। लेकिन महाराष्ट्र का वित्तीय बजट मार्च महीने में होने जा रहा है। वित्तीय बजट 2025 के बाद योजना का तीसरा चरण शुरू करने की संभावना है।

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

सरकार ने योजना के पात्रता मानदंड में कोई बदलाव नहीं किया है। लाभार्थी महिलाओं को योजना के लिए सरकार द्वारा घोषित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। तभी महिलाओं के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।

  • लाभार्थी महिला महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए।
  • योजना के लिए 21 वर्ष से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाए पात्र है।
  • लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • महिला के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा दूसरा 4 पहिया वाहन न हो।
  • लाभार्थी महिला के पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए और डीबीटी विकल्प एक्टिव हो।
  • आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला पहले से ही राज्य सरकार या केंद्र सरकार की अन्य किसी योजना के तहत 1500 रूपए या इससे अधिक राशि का लाभ न ले रही हो।
  • लाडकी बहिन योजना के तीसरे चरण में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाएं आवेदन कर सकती है।

माझी लाड़की बहिन योजना के लिए कोन से दस्तावेज चाहिए

Majhi ladki bahin yojana 3.0 registration निम्मलिखित दस्तावेज चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • स्व-घोषणा पत्र
  • आवेदन फॉर्म

Majhi Ladki Bahin Yojana 3.0 Registration कैसे करे

लाडकी बहिन योजना तीसरे चरण के तहत आवेदन करने के लिए लाभार्थियों को ladki bahin yojana form pdf डाउनलोड करना है, फॉर्म डाउनलोड करने के बाद महिलाओ को नजदीकी कंप्यूटर सेंटर, झेरोक्स शॉप से प्रिंटआउट निकाल लेना है।

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana form online:

  • योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद महिलाओ को आवेदन में अपनी जानकारी दर्ज करे।
  • आवेदन में महिलाओ को आधार कार्ड में दी गयी जानकारी दर्ज करे, जैसे महिला का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर आदि।
  • आवेदन में जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज जोड़े।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म लेकर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र, में जमा करना है।
  • आवेदन जमा करने के बाद कर्मचारी द्वारा महिलाओ का आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा।
  • लाडकी बहिन योजना ऑनलाइन फॉर्म के बाद महिलाओ का फोटो खींचा जाएगा और केवायसी की जाएगी।
  • इसके बाद आवेदन की रसीद आवेदक को दी जाएगी।

Ladki Bahin Yojana 3.0 Registration Form Download:

⬇️ Majhi Ladki Bahin Yojana FormDownload
⬇️ हमीपत्र का भरा हुआ नमूनाSample Download
⬇️ Ladki Bahin Yojana HamiPatra PDFHamipatra Download

Ladki Bahin Yojana Registration Online

  • Majhi ladki bahin yojana 3.0 registration online करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट में अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको create account पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद योजना के आधिकारिक वेबसाइट में पंजीकरण करना है, mazi ladki bahin yojana registration form में जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करके Submit पर क्लीक करे।
  • पंजीकरण के बाद महिलाए यूजरनाम और पासवर्ड द्वारा वेबसाइट में लॉगिन कर सकती है।
  • अब आपको Application Of Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana पर क्लिक करे।
  • अब आपको नए पेज पर भेजा जाएगा, यहां आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरिफिकेशन को पूरा करना है और validate aadhar पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लाडकी बहिन योजना ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में आपको अपना, पता, पिता/पति का नाम, बैंक विवरण आदि दर्ज करना है।
  • इसके बाद दस्तावेज उपलोड करे।
  • आवेदन में जानकरी एवं दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कैप्चा दर्ज करके Submit पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप योजना के लिए आवेदन को पूरा कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना 3.0 के तहत मिलेंगे 2100 रूपए प्रति माह

मार्च महीने में ladki bahin yojana 3.0 registration प्रक्रिया शुरू की जा सकती है, हलाकि इसकी घोषणा अभीतक राज्य सरकार या महिला व बाल विकास विभाग द्वारा नहीं की गई है। लेकिन राज्य के वित्तीय बजट के बाद योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की संभावना है।

योजना के तीसरा चरण वित्तीय बजट के बाद शुरू किया जाएगा और सभी पात्र महिलाओ को योजना के तहत हर महीने 2100 रूपए से लाभान्वित किया जाएगा, इसकी घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी द्वारा चुनाव से पहले नवंबर 2024 में की गयी है।

इसके आलावा जो महिलाए पहले से ही योजना का लाभ प्राप्त कर रही है उन महिलाओ को भी तीसरे चरण के बाद 1500 रूपए महीना के बजाय 2100 रूपए प्रति महीना दिया जाएगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana Registration Status

  • Majhi ladki bahin yojana 3.0 registration करने के बाद महिलाए योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
  • आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड द्वारा पोर्टल में लॉगिन करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Application made earlier पर क्लीक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां से महिलाए application status चेक कर सकती है।
  • इसके आलावा Action विकल्प में rupee symbol (₹) पर क्लिक करके महिलाए ladki bahin yojana installment status check कर सकती है।
Ladki bahin yojana application status

Ladki Bahin Yojana 3.0 Registration Important Links

Majhi ladki bahin yojana Registration LinkClick Here
Majhi Ladki Bahin Yojana Yadi 2025Click Here
Narishakti Doot App DownloadClick Here
Mazi ladki bahin yojana GRClick Here
Helpline Number181
Join WhatsAppClick Here
Join TelegramClick Here

Majhi Ladki Bahin Yojana 3.0 Registration FAQ

Majhi Ladki Bahin Yojana 3.0 Registration Link

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

Ladki Bahin Yojana new Registration

लाडकी बहिन योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा फ़िलहाल आवेदन प्रक्रिया बंद की गयी है। परन्तु ladki bahin yojana 3.0 registration के तहत महिलाए राज्य के वित्तीय बजट के बाद आवेदन कर सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment