THDC Bharti 2024: THDC यानी Tehri Hydro Development Corporation Limited में भर्ती का आयोजन किया गया है जिसमे कुल 100 इंजिनियर ट्रेनी पदों के लिए भर्ती होने वाली है।
यह भी पढ़े: SSC CPO Bharti 2024
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहा आवेदक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) में उत्तीर्ण होना चाहिए तभी वे इस THDC Bharti के लिए पात्र होंगे।
THDC भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च, 2024 इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को इस तारीख से पहले ही आवेदन करना होगा तभी आपका भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किया जायेगा।
अगर आप भी भर्ती के लिए पात्र है और thdc bharti के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आवेदन करने से पहले इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि इस लेख में हमने THDC Recruitment की पूरी जानकारी विस्तार में दी है जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी और आप बिना किसी समस्या के आवेदन कर पाओगे।
THDC Bharti 2024 – THDC Recruitment
भर्ती का नाम | THDC Bharti 2024 |
पोस्ट का नाम | इंजिनियर ट्रेनी |
रिक्त पद | 100 |
शैक्षणिक योग्यता | B.E, B.Tech, B.Sc Engineering & GATE 2023 |
नौकरी की जगह | पूरे भारत में |
वेतन | 50 हजार रुपए मासिक वेतन |
आवेदन की विधि | ऑनलाईन |
फॉर्म की अंतिम तिथि | 29 मार्च, 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | @thdc.co.in |
विज्ञापन (अधिसूचना) | PDF Download |
परीक्षा शुल्क | 600 रुपये |
ऑनलाइन आवेदन | Apply Online |
THDC Bharti 2024 Educational Qualification
THDC Recruitment 2024 में 100 रिक्त पदों के भर्ती के लिए इस THDC भर्ती का आयोजन किया गया है, इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहा आवेदक स्नातक परीक्षा के साथ साथ B.E, B.Tech, B.Sc- Engineering पढाई कीया होनी चाहिए और GATE 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसलिए THDC द्वारा विभिन्न विषयों में THDC Bharti के लिए अलग अलग विषयो से आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए इसकी अधिसूचना जारी की है।
इस अधिसूचना के तहत भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता में पात्र होना अनिवार्य है तभी उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Niti Aayog Bharti 2024
THDC Recruitment 2024 Educational Qualification निम्मलिखित:
Engineer Apprentice – Civil
- THDC Bharti 2024 के लिए आवेदन कर रहा आवेदक अगर Civil ब्रांच से है तो उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E/B.Tech/B.Sc (Engg.) में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- B.E/B.Tech/B.Sc (Engg.) में उम्मीदवार के अंक 60% से कम नहीं होने चाहिए
- THDC Recruitment के लिए उम्मीदवार दसवीं और बारहवीं में भी 60% से कम अंक नहीं होने चाहिए।
Engineer Apprentice – Electrical
- THDC Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर रहा उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल ब्रांच से है तो उन्हें किसी भी विश्वविद्यालय से Electrical/ Electrical (Power) /Electrical और Electronics/ Power Systems और High Voltage/Power Engineering , B.E/B.Tech/B.Sc से उत्तीर्ण होना चाहिए।
- और 60% अंक से कम नहीं होने चाहिए।
- बारहवीं और दसवीं परीक्षा में कम से कम 65% अंक या समकक्ष सीजीपीए (सभी विषयों का औसत लेते हुए) वाले उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा।
Engineer Apprentice -Mechanical
- उम्मीदवार भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से B.E/B.Tech/B.Sc (Engg.) Mechanical/
- Mechanical & Automation Engineering में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- उम्मीदवार 60% अंक से उत्तीर्ण होना चिहिए।
- बारहवीं और दसवीं परीक्षा में कम से कम 65% अंक या समकक्ष सीजीपीए (सभी विषयों का औसत लेते हुए) वाले उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा।
Engineer Apprentice -Electronics and Instrumentation:
- THDC Bharti के लिए आवेदन कर रहा आवेदक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E/B.Tech/B.Sc (Engg.) Electronics और Instrumentation/ Instrumentation और Control/ Electronics Instrumentation & Control से 60% से उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदक बारहवीं और दसवीं परीक्षा में कम से कम 65% अंक या समकक्ष सीजीपीए (सभी विषयों का औसत लेते हुए) वाले उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा।
THDC Bharti 2024 Age Limit
THDC Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ Age Limit यानी आयु सिमा में भी पात्र होना अनिवार्य है, आवेदन कर रहा उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु से अधिक होना चाहिए तभी आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
THDC Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवार आयी 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, 30 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
How To Apply For THDC Bharti 2024
THDC Recruitment 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा, अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गयी है, इसलिए आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना PDF को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।
ऐसे करे THDC Bharti 2024 के लिए आवेदन।
- THDC Bharti ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक या फिर यहाँ क्लिक करे।
- उसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाओगे वहा आपको Apply now विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको पूछा जायेगा की अपने रजिस्टर किया है या नहीं तो आपको नहीं सेलेक्ट करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर THDC Bharti Apply Form ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी है जो आपको पूछी गयी है और उसके बाद सेव पर क्लिक करना है।
- फॉर्म सेव करने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है और उसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन पेमेंट से कर सकते है जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, वॉलेट और UPI द्वारा।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार फिर से अपने फॉर्म की जाँच कर लेनी है और उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लेना है।
इस तरह से THDC Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, परीक्षा शुल्क सिर्फ सामान्य और OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ही भरना होगा।
SC, ST, PWBD, भूतपूर्व सैनिक, उम्मीदवारों के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं है।
यह भी पढ़े: CBSE Bharti 2024
Post Details – पोस्ट का विवरण
पद का नाम | पद की संख्या | UR | SC | ST | OBC | EWS |
ET-Civil | 40 | 17 | 06 | 03 | 10 | 04 |
ET-Electrical | 25 | 13 | 03 | 01 | 06 | 02 |
ET-Mechanical | 30 | 13 | 04 | 02 | 08 | 03 |
ET- Electronics & Instrumentation | 05 | 04 | NIL | NIL | 01 | NIL |
नोट: आवेदक को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर इस thdc bharti 2024 भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त कर लीजिये।
THDC Bharti FAQ
THDC Bharti के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
THDC भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है और SC, ST, PWBD, भूतपूर्व सैनिक, उम्मीदवारों के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं है।
THDC Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?
THDC Recruitment 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है, आप आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, Click here to apply online
What is the Last Date for THDC Bharti 2024?
THDC Bharti 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 March 2024 है।