Indian Navy Agniveer Bharti 2024 | भारतीय नौसेना में नौकरी का अवसर जाने क्या है पात्रता, आयु सिमा, ऑनलाइन अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे 1/5 - 1 (1 vote)

भारतीय नौसेना द्वारा Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Notification जारी किया गया है जिसमे SSR और MR पद के लिए कुल 300 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है।

नौसेना बल में अग्निवीरो की भर्ती की जा रही है जिसके लिए भारतीय नौसेना द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है, अधिसूचना के तहत Indian Navy में Sailor-Senior Secondary Recruit (SSR) और Matric Recruit (MR) पद के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है, आवेदन करने के लिए लिंक भी एक्टिव की गयी है।

Indian Navy Agniveer Bharti के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27मई, 2024 है, भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवारो को 13 मई से पहले आवेदन करना अनिवार्य है, अंतिम तिथि के बाद किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

आपको आप Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए इच्छुक है, और आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्योकि इस लेख में हमने Agniveer Bharti 2024 पात्रता, आयु सिमा, ऑनलाइन अप्लाई जैसी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार में दी है जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024

Indian Navy में Sailor Senior Secondary Recruit (SSR) और Matric Recruit (MR) पद के भर्ती के लिए Navy Agniveer Bharti 2024 Notification जारी किया गया है जिसके तहत 300 से अधिक रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है।

इस भर्ती के लिए 10 वी, 12 वी पास, डिप्लोमा, उत्तीर्ण उमीदवार आवेदन कर सकते है, जिन उमीदवारो के पास स्नातक डिग्री है उन्हें इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।

Indian Navy Agniveer Bharti Online Apply करने के लिए भारतीय नेवी द्वारा 13 मई, 2024 से online website link एक्टिव की जाएगी और इस भर्ती की अंतिम तिथि 27 मई, २०२४ तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे इच्छुक उमीदवार को सलाह दी जाती है की आवेदन 27 मई से पहले हो करे।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Key Points

भर्ती का नामIndian Navy Agniveer Bharti 2024
रिक्त पदों की संख्यानिश्चित नहीं
पद का नामSSR और MR पद
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वेतन 30,000 रु. – 40,000 रु. प्रति माह
भर्ती शुल्क649/- रुपये
आवेदन प्रारंभ की तिथि 13 मई, 2024
आवेदन समाप्ति तिथि27 मई, 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://agniveernavy.cdac.in/sailorscycle3/

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Eligibility Criteria

Agniveer Bharti 2024 के लिए अधिसूचना में पात्र उमीदवारो के लिए पात्रता मापदंड जारी किये है, आवेदक को अधिसूचना में दिए गए सारे मापदंड में पात्र होना अनिवार्य है तभी उनका आवेदन भर्ती के लिए स्वीकार किया जाएगा।

भर्ती के लिए अधिसूचना में उम्मीदवारों की आयु सिमा, शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक योग्यता जाची जाएगी, इसके बाद ही Agniveer Bharti 2024 के तहत Indian Navy में Sailor Senior Secondary Recruit (SSR) और Matric Recruit (MR) पद के लिए योग्य उमीदवार चुने जाएंगे।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 पात्रता मापदंड निम्मलिखित:

  • Agniveer SSR: भर्ती के लिए आवेदन कर रहा आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से १२वी कक्षा में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, अथवा आवेदक इंजीनियर या अन्य डिल्पोमा 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • Agniveer MR: Agniveer MR पद के लिए इच्छुक उमीदवार कम से कम 10वि कक्षा में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, आवेदक ने मान्यता प्राप्त स्कूल से SSC (10वीं बोर्ड) की परीक्षा में पास होना चाहिए।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Age Limit

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए इच्छुक उमीदवार की आयु सिमा 18 वर्ष से 20 वर्ष के बिच होनी चाहिए, इससे अधिक आयु अथवा कम आयु वाले उमीदवार इस Agniveer Bharti के लिए पात्र नहीं होंगे।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Documents

Agniveer Bharti 2024 के लिए निचे दस्तावेजों की सूचि दी गयी है, आवेदक के पास निम्मलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

दस्तावेज आपको आवेदन के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने है उसके लिए दस्तावेज को स्कैन करके रखे, दस्तावेज का सत्यापन भी किया जायेगा उसके लिए हार्ड कॉपी अपने साथ रखे।

Agniveer Bharti 2024 Documents निम्मलिखित:

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. शैक्षणिक योग्यता अंक पत्र
  3. डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  4. NCC सर्टिफिकेट ( यदि उमीदवार के पास है)

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Physical Qualification

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Physical Qualification दोनों पद यानी Sailor Senior Secondary Recruit (SSR) और Matric Recruit (MR) के लिए समान ही होने वाली है।

Agniveer Bharti Physical Qualification में उमीदवारो की रनिंग, ऊंचाई, Squats, Push ups, Sit ups शामिल होंगे।

लिंग1.6 KM RunSquatsPush upsBent Knee Sit upsHight
Male06 min 30 sec201515157 CM
Female08 min151010157 CM

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Application Form (Online)

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है, इसके लिंक 15 मई 2024 को Indian Navy के आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव की जाएगी।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Online Apply:

  • आवेदन करने के लिए उमीदवारो को सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन (Agniveer Bharti 2024 Online Apply) विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Application Form ओपन हो जायेगा, आपको इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है और परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है।
  • Indian Navy Agniveer Bharti के लिए परीक्षा शुल्क 649 रुपये है, जिसे आप ऑनलाइन मोड़ से भुगतान कर सकते है।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको फॉर्म की जाँच करनी है और उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस तरह से आप Indian Navy Agniveer Bharti 2024 online apply कर सकते है, आवेदक को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले अधिसूचना को जरूर पढ़े।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Important Links

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Agniveer SSR अधिसूचनाClick Here
Agniveer MR अधिसूचनाClick Here
ऑनलाईन आवेदनClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 Selection Process

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 के लिए उमीदवार की चयन प्रक्रिया द्वारा सिलेक्शन किया जायेगा, चयन प्रक्रिया तीन चरणों में की जाएगी।

चयन प्रक्रिया में पहले चरण में Shortlisting दूसरे चरण में PET Written Exam और अंतिम चरण यानि Medical Test इन तीनो चरण में जो उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे उन्हें Indian Navy Agniveer Bharti द्वारा SSR और MR पद के लिए चुना जायेगा।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 चयन प्रक्रिया निम्मलिखित:

Shortlisting: पहले चरण में आवेदकों को Indian Navy Entrance Test देनी होगी, इस परीक्षा में जो उमीदवार उत्तीर्ण होंगे वो अगले चरण के लिए पात्र होंगे।

PET Exam: पहले चरण यानि Shortlisting में उत्तीर्ण उमीदवारो का PET Exam (Preliminary Eligibility Test) देना होगा, यह टेस्ट आवेदकों को लिखित में देना है।

Medical Test: Shortlisting और PET Exam में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का अंतिम चरण में Medical Test होगा, इसी टेस्ट में आवेदकों का दस्तावेज सत्यापन यानि document verification हो सकता है इसलिए सारे दस्तावेज की हार्ड कॉपी साथ रखे।

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 FAQ

What is the selection process for Agniveer navy 2024?

Agniveer navy 2024 के लिए चयन प्रक्रिया 3 चरणों में की जाएगी Shortlisting, Written Exam, PFT, और Medical Test

How to apply for Indian Navy Agniveer Bharti?

Indian Navy Agniveer Bharti के लिए इच्छुक उमीदवारो को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है, आवेदन करने के लिए Indian Navy के आधिकारिक वेबसाइट पर 15 मई को लिंक एक्टिव किया जायेगा।

What Is The Age Limit for Indian Navy Agniveer Bharti?

Indian Navy Agniveer Bharti के लिए उमीदवार की आयु 18 वर्ष से 20 वर्ष के बिच होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment