CSIR UGC NET 2024: Registration Form, Eligibility Criteria and Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bharatmati 2024 को 5 स्टार दे
[Total: 0 Average: 0]

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा CSIR UGC NET 2024 Notification जारी किया गया है जिसमे विभिन्न पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है।

CSIR UGC NET 2024 के भर्ती में JRF, LS और सहायक प्रोफ़ेसर पद के लिए भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है और इसके लिए लिंक भी एक्टिव किया गया है।

CSIR UGC NET भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2024 है, इसलिए भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवार को 21 मई से पहले ही आवेदन करना अनिवार्य है, 21 मई के बाद किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे इस बात का ध्यान रखे।

अगर आप भी CSIR UGC NET 2024 के लिए इच्छुक है और आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े, क्योकि इस पोस्ट में हमने CSIR UGC NET भर्ती की जानकारी विस्तार में दी है जिससे आपको csir ugc net 2024 application form करने में आसानी होगी।

CSIR UGC NET 2024

National Testing Agency (NTA) यानि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा CSIR UGC NET 2024 भर्ती का Exam लिए जायेंगे JRF, LS और सहायक प्रोफ़ेसर पद के लिए उमीदवारो के परीक्षा होगी।

भर्ती की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी जिसमे CBT (Computer Based Test) exam होगी, और इसमें Objective Type MCQ Question होंगे जिन्हे उमीदवार को दिए गए समय के अंदर छुड़ाने होंगे।

CBT टेस्ट के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का Personal Interview होगा और इसके बाद मेरिट लिस्ट द्वारे CSIR UGC NET 2024 भर्ती के लिए उचित उमीदवारो का चयन किया जायेगा।

इस भर्ती के लिए 01 मई 2024 से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव की गयी है, और परीक्षा 25, 26, 27 जून 2024 को होगी, CSIR UGC NET 2024 application form last date 21 मई 2024 है इसलिए 21 मई से पहले ही भर्ती के लिए आवेदन करे।

CSIR UGC NET 2024 Highlights

भर्ती का नामCSIR UGC NET
पोस्ट का नामविभिन्न पद
केटेगरीसरकारी नौकरी
रोज़गार की जगहभारत में
वेतन42,000 रुपये तक स्टाइपेंड
आयु सिमापद अनुसार अलग-अलग है
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन करने की तिथि01 मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि01 मई 2024
आधिकारिक वेबसाइटClick here

CSIR UGC NET 2024 Eligibility Criteria

CSIR UGC NET Exam के लिए भर्ती के अधिसूचना में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा पात्रता मापदंड दिए है जिसमे आयु सिमा शैक्षणिक योग्यता शामिल है।

भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवारो को इन मापदंड में पात्र होना अनिवार्य है तभी उनका चयन और आवेदन फॉर्म SIR UGC NET Exam 2024 के लिए स्वीकार किया जायेगा।

CSIR UGC NET 2024 पात्रता मापदंड निम्मलिखित:

  • भर्ती के लिए उमीदवार M.Sc, BE, B.Tech, B. Pharma, MBBS तक योग्य स्नातक होना अनिवार्य है।
  • CSIR UGC NET भर्ती के लिए उमीदवार को डिग्री परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त करने चाहिए, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • JRF पद के लिए आयु सिमा तय की गयी है जिसमे उमीदवार की आयु 30 वर्ष तक है, इससे अधिक आयु वाले उमीदवार JRF पद के लिए पात्र नहीं होंगे।

CSIR UGC NET 2024 Application Form

CSIR UGC NET 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है, अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र है तो आप निचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी, एक बात का ध्यान रखे आवेदन करने के लिए आपको NTA के आधिकारिक वेबसाइट पर दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

इसलिए दिए गए सारे दस्तावेज स्कैन करके ही अपलोड करे और परीक्षा शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना है।

CSIR UGC NET 2024 Application Form निम्मलिखित:

  • CSIR UGC NET आवेदन के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर रेडिरेक्ट होने के बाद आपके सामने CSIR UGC NET 2024 Application Form Open हो जायेगा आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी है।
  • इस पोर्टल पर आपको पंजीकरण (Registration) करना है इसलिए आपको ईमेल और मोबाइल नंबर से पोर्टल पर पंजीकरण करना है।
  • पंजीकरण और फॉर्म भरने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने है।
  • उसके बाद आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है, परीक्षा शुल्क का भुगतान आप नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वॉलेट, और UPI द्वारा कर सकते है।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको एक बार फॉर्म की जाँच कर लेनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • अगर परीक्षा फॉर्म में कुछ गलती होती है तो आप आवेदन सुधार की प्रारंभ तिथि 25 मई को अपने आवेदन में सुधार कर सकते है।

CSIR NET 2024 Admit Card

CSIR NET 2024 Admit Card राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि NTA द्वारा आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा, हलाकि अभी तक एडमिट कॉर्ड NTA द्वारा कोई भी लिंक एक्टिव नहीं कराया है।

CSIR NET 2024 परीक्षा के Admit card निर्धारित परीक्षा से लगभग दो सप्ताह पहले csirnet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा, जहसे उमीदवार एडमिट कर्ड को डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि अथवा पासवर्ड दर्ज करके CSIR NET Admit Card को डाउनलोड कर सकते है।

CSIR UGC NET 2024 Exam Pattern

National Testing Agency द्वारा CSIR UGC NET के Exam लिए जाएंगे, भर्ती की परीक्षा CBT टेस्ट यानि ऑनलाइन माध्यम से होगी जिसमे उमीदवारो को Objective Type प्रश्न दिए जायेंगे, मतलब MCQ Question Exam प्रारूप में होगी।

CSIR UGC NET Exam में कुल 5 विषय है Chemical Science (701), Earth, Atmospheric, Ocean And Planetary Science (702), Life Science (703), Mathematical Science (704), और Physical Science (705)

दिए गए सारे विषय कुल 200 अंक के होंगे।

SubjectsTotal Marks
CHEMICAL SCIENCES (701)200 Marks
EARTH, ATMOSPHERIC, OCEAN AND
PLANETARY SCIENCES (702)
200 Marks
LIFE SCIENCES (703)200 Marks
MATHEMATICAL SCIENCES (704)200 Marks
PHYSICAL SCIENCES (705)200 Marks

CSIR UGC NET 2024 Vacancy Details

पद का नामआयु सिमा
JRF30 वर्ष तक
LSशर्त नहीं है

CSIR UGC NET 2024 Examination Fees

CSIR UGC NET 2024 EXAM FEE DETAIL
वर्गपरीक्षा शुल्क
GENERALRs. 1150/-
GENERAL- EWS, OBC NCL (CENTRAL LIST)Rs. 600/-
SC/ST/PwD/THIRD GENDERRs. 325/-
प्रसंस्करण शुल्क और वस्तु एवं सेवा कर (GST) का भुगतान, जैसा लागू होगा।

CSIR UGC NET 2024 Important Link

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
भर्ती विज्ञापन (अधिसूचना)Click Here
ऑनलाइन आवेदनClick Here
Home PageClick Here

CSIR UGC NET 2024 Important Dates

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि01 मई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि21 मई 2024
आवेदन सुधार की प्रारंभ तिथि25 मई 2024
आवेदन सुधार की अंतिम तिथि27 मई 2024
परीक्षा की तिथि25, 26, 27 जून 2024

CSIR UGC NET 2024 Selection Process

CSIR UGC NET 2024 चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, उचित उमीदवार का चयन इन्ही तीन चरणों को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों में से चुना जायेगा।

CSIR UGC NET 2024 चयन प्रक्रिया निम्मलिखित:

  • Online CBT Exam
  • Personal Interview
  • Final Selection

सबसे पहले CBT Test होगी जिसमे उत्तीर्ण हुवे उमीदवार अगले चरण के लिए पात्र होंगे।

दूसरे चरण में CBT टेस्ट में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का Personal Interview होगा, इस चरण में पास हुवे उम्मीदवारों की एक फाइनल Merit List लगाई जाएगी सीके आधार पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

नोट: आवेदक को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर इस CSIR UGC NET 2024 की अधिक जानकारी प्राप्त कर लीजिये और भर्ती के अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़े उसके बाद ही आवेदन करे।

CSIR UGC NET 2024 FAQ

Who is eligible for CSIR UGC NET 2024?

भर्ती के लिए उमीदवार M.Sc, BE, B.Tech, B. Pharma, MBBS तक योग्य स्नातक होना अनिवार्य है और उमीदवार को डिग्री परीक्षा में कम से कम 55% अंक है वही इस भर्ती के लिए पात्र है।

What is the monthly stipend for JRF and LS?

JRF and LS सहायक प्राध्यापक पद पर Grant मिलकर 42,000 रुपयों तक Stipend दिया जाएगा।

How to apply for CSIR UGC NET 2024?

CSIR UGC NET 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है जिसके लिए 01 मई 2024 से लिंक भी एक्टिवटे की गयी है, भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार https://csirnet.ntaonline.in/frontend/web/site/login इस वेबसाइट पर भेट देकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment